scorecardresearch
 

UPCPMT टॉपर्स को ईद का तोहफा, सरकार उठाएगी खर्च

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ईद-उल-फितर के मुबारक मौके पर कम्बाइंड प्री मेडिकल टेस्ट (सीपीएमटी) में टॉप करने वाले प्रथम पांच छात्रों को छात्रवृत्ति देने का ऐलान किया है. सभी पांच छात्रों की पढ़ाई का खर्च राज्य सरकार उठाएगी.

Advertisement
X
Akhilesh Yadav
Akhilesh Yadav

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ईद-उल-फितर के मुबारक मौके पर कम्बाइंड प्री मेडिकल टेस्ट (सीपीएमटी) में टॉप करने वाले प्रथम पांच छात्रों को छात्रवृत्ति देने का ऐलान किया है. सभी पांच छात्रों की पढ़ाई का खर्च राज्य सरकार उठाएगी.

Advertisement

कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीतने वाले प्रदेश के खिलाड़ियों को भी सम्मानित करने की घोषणा मुख्यमंत्री ने की है.

किंग जॉर्ज मेडिकल युनिवर्सिटी (केजीएमयू) ने सोमवार देर रात सीपीएमटी का रिजल्ट घोषित कर दिया. 20 जुलाई को प्रदेश के 15 जिलों में यह परीक्षा हुई थी.

प्रवेश परीक्षा में हरदोई के शम्स मोहम्मद खान ने टॉप किया है. दूसरे स्थान पर आजमगढ़ के अबु आसिम रहे, जबकि तीसरा स्थान शुभम मल्होत्रा ने हासिल किया है.

मेरिट लिस्ट में चौथे स्थान पर रही आलिया जेहरा को लड़कियों में पहला स्थान मिला है. पांचवें स्थान पर प्रियांशु स्वरूप और छठे स्थान पर शोभित गर्ग रहे हैं. मोहम्मद अरशद खान ने सातवां स्थान हासिल किया. सुब्रत कुमार पटेल आठवें नंबर पर हैं.

नौवें स्थान पर कुशाग्र श्रीवास्तव और दसवें स्थान पर निलांशा रही हैं. गौरतलब है कि इसी महीने की 20 तारीख को पूरे राज्य के 15 शहरों में सीपीएमटी की परीक्षा हुई थी.

Advertisement

परीक्षा समन्वयक डॉ. ए के सिंह के मुताबिक मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए 1,09,295 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें 1,00,358 लोगों ने भाग लिया. परीक्षा में 8,397 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.

केजीएमयू प्रशासन ने सत्र को समय से शुरू करने के लिए 29 जुलाई को परिणाम घोषित करने की तिथि मुकर्रर की थी, लेकिन तत्परता दिखाते हुए 28 जुलाई को ही रात 11 बजे परिणाम की घोषणा कर दी गई.

अब सीपीएमटी की काउंसिलिंग तीन अगस्त से शुरू होगी. इसके पहले गाजियाबाद में पेपर लीक होने की आशंका के चलते 22 जून को परीक्षा निरस्त कर दी गई थी.

Advertisement
Advertisement