कानपुर स्थित चन्द्र शेखर आजाद यूनिवर्सिटी (CSA) ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी के स्टूडेंट्स ने कुलपति प्रो. मुन्ना सिंह के निलंबन की वापसी के लिए मुहिम चला दी है. छात्रों ने पठन-पाठन ठप कर दिया है, वहीं परिसर की दीवारों पर पोस्टर लगाकर राज्यपाल को फैसले के खिलाफ खुली चुनौती दी है.
गौरतलब है कि 01 मई को यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. मुन्ना सिंह को शिक्षक भर्ती में धांधली के आरोप में यूपी के गवर्नर (कुलाधिपति) राम नाईक ने निलंबित कर दिया था. इस खबर के मिलते ही यूनिवर्सिटी के कर्मचारी और स्टूडेंट्स आरोपों को निराधार बताते हुए प्रो. मुन्ना सिंह के समर्थन में खड़े हो गए.
विरोध जताने के क्रम में छात्रों ने पढ़ाई-लिखाई बंद कर दी. छात्रों ने ऑल इंडिया एग्रीकल्चर एसोसिएशन के पदाधिकारियों से आंदोलन में शामिल होने की मांग की है. अगर एसोसिएशन छात्रों के साथ आता है तो आंदोलन बड़ा रूप अख्तियार कर लेगा. एसोसिएशन से देशभर में करीब डेढ़ लाख से भी ज्यादा स्टूडेंट जुड़े हुए है.