scorecardresearch
 

कानपुर: कुलपति के निलंबन के विरोध में स्टूडेंट्स की मोर्चाबंदी

कानपुर स्थित चन्द्र शेखर आजाद यूनिवर्सिटी (CSA) ऑफ एग्रीकल्‍चर एंड टेक्‍नोलॉजी के स्‍टूडेंट्स ने कुलपति प्रो. मुन्ना सिंह के निलंबन की वापसी के लिए अपनी पढ़ना-लिखना पूरी तरह से छोड़ दी है.

Advertisement
X
Chandra Shekhar Azad University of Agriculture and Technology students
Chandra Shekhar Azad University of Agriculture and Technology students

कानपुर स्थित चन्द्र शेखर आजाद यूनिवर्सिटी (CSA) ऑफ एग्रीकल्‍चर एंड टेक्‍नोलॉजी के स्‍टूडेंट्स ने कुलपति प्रो. मुन्ना सिंह के निलंबन की वापसी के लिए मुहिम चला दी है. छात्रों ने पठन-पाठन ठप कर दिया है, वहीं परिसर की दीवारों पर पोस्टर लगाकर राज्यपाल को फैसले के खिलाफ खुली चुनौती दी है.

Advertisement

गौरतलब है कि 01 मई को यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. मुन्ना सिंह को शिक्षक भर्ती में धांधली के आरोप में यूपी के गवर्नर (कुलाधिपति) राम नाईक ने निलंबित कर दिया था. इस खबर के मिलते ही यूनिवर्सिटी के कर्मचारी और स्‍टूडेंट्स आरोपों को निराधार बताते हुए प्रो. मुन्ना सिंह के समर्थन में खड़े हो गए.

विरोध जताने के क्रम में छात्रों ने पढ़ाई-लिखाई बंद कर दी. छात्रों ने ऑल इंडिया एग्रीकल्चर एसोसिएशन के पदाधिकारियों से आंदोलन में शामिल होने की मांग की है. अगर एसोसिएशन छात्रों के साथ आता है तो आंदोलन बड़ा रूप अख्ति‍यार कर लेगा. एसोसिएशन से देशभर में करीब डेढ़ लाख से भी ज्यादा स्टूडेंट जुड़े हुए है.

Advertisement
Advertisement