scorecardresearch
 

NET एग्‍जाम का नोटिफिकेशन जारी, 19 जून को परीक्षा

CSIR UGC नेशनल एलिजबिलटी टेस्‍ट (NET) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस बार परीक्षा 19 जून को होगी.

Advertisement
X
Examination
Examination

Advertisement

काउंसिल ऑफ साइंटि‍फिक एंड इंडस्ट्रि‍यल रिसर्च और यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (CSIR UGC) नेशनल एलिजबिलटी टेस्‍ट (NET) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. यह परीक्षा 19 जून को होगी. इच्‍छुक उम्‍मीदवार 1 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. वहीं फीस जमा करने की आखिरी ता‍रीख 29 फरवरी 2016 है.

आवेदन के लिए सीमा:
JRF (NET): उम्‍मीदवार की उम्र 28 साल से अध‍िक नहीं होनी चाहिए.

महत्‍वपूर्ण तारीख :
रजिस्‍ट्रेशन कराने की तारीख: 9 फरवरी 2016
ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन कराने की तारीख: 1 मार्च 2016
फीस जमा करने की तारीख: 29 फरवरी 2016
एग्‍जाम की तारीख: 19 जून 2016

Advertisement
Advertisement