सीएसके एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, पालमपुर ने बीएससी एग्रीकल्चर के साथ कई कोर्स में किसानों के लिए 20 प्रतिशत आरक्षण की योजना बनाई है.
इस योजना पर जल्द ही सरकारी मुहर लगवाने के लिए वाइस चांसलर केके कटोच सरकार से मुलाकात करेंगे. इस योजना का लाभ वहीं लोग उठा सकेंगे जिनकी जीविका पूरी तरह से खेती-किसानी पर निर्भर करती है.
यूनिवर्सिटी ने आने वाले एकेडमिक सेशन को बेहतर बनाने के लिए कई योजनाएं बनाई, जिसके अंतर्गत यूनिवर्सिटी का प्रॉस्पेक्टस और एंट्रेंस एग्जाम ऑनलाइन कराए जाएंगे.