पांच जुलाई को देश भर में आयोजित होने जा रही CTET यानी सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2020 परीक्षा को फिलहाल सीबीएसई ने स्थगित कर दिया है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए सीबीएसई ने ये फैसला लिया है.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
गुरुवार को मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने इस बारे में ट्वीट किया. ट्वीट में उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए 5 जुलाई 2020 को CBSE द्वारा आयोजित की जाने वाली CTET परीक्षा को फिलहाल स्थगित करने का निर्णय लिया गया है. स्थितियाँ अनुकूल होने पर परीक्षा की अगली तिथि की घोषणा की जाएगी.
वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए 5 जुलाई 2020 को #CBSE द्वारा आयोजित की जाने वाली #CTET परीक्षा को फिलहाल स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। स्थितियाँ अनुकूल होने पर परीक्षा की अगली तिथि की घोषणा की जाएगी ।@cbseindia29 pic.twitter.com/he2X4xBIm2
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) June 25, 2020
बता दें कि सीबीएसई की सीटेट 2020 परीक्षा का आयोजन 5 जुलाई 2020 को पूरे देश में कराने की योजना थी . इस परीक्षा का आयोजन देश भर के 112 शहरों में किया जा रहा था. इस परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 24 जनवरी 2020 से शुरू हुई थी. इसकी अंतिम तिथि पहले दो मार्च थी जिसे बढ़ाकर अब नौ मार्च कर दिया गया था.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
बता दें कि सीटीईटी एग्जाम को सीबीएसई बोर्ड आयोजित कराता है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 24 जनवरी को जारी एक आधिकारिक सूचना के माध्यम से बताया था कि सीटीईटी का एग्जाम 5 जुलाई को आयोजित किया जाएगा. तब से अब तक CBSE बोर्ड ने इस परीक्षा के बारे में कोई अपडेट नहीं दिया था.
इससे पहले सीबीएसई अक्सर CTET परीक्षा से करीब 15 दिन पहले ही एडमिट कार्ड जारी कर देता है. इस साल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जून के तीसरे हफ्ते तक जारी किए जाने थे. हालांकि, सीबीएसई बोर्ड की तरफ से अभी तक एडमिट कार्ड जारी नहीं किए गए.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें
कोरोनावायरस महामारी के चलते बोर्ड और एंट्रेंस एग्जाम समेत रिक्रूटमेंट एग्जाम भी स्थगित कर दिए गए हैं. स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने भी अपने कई अहम रिक्रूटमेंट एग्जाम को पोस्टपोन कर दिया है, जिनकी परीक्षाएं अब अगस्त के महीने में आयोजित की जाएंगी. गुरुवार को सीबीएसई की ओर से एक जुलाई से 15 जुलाई को होने वाली 12वीं की बची हुई परीक्षाएं भी कैंसिल कर दी गई हैं.
कोरोनावायर महामारी के दौर में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना अनिवार्य है. ऐसे में सीबीएसई अगर CTET परीक्षा आयोजित करता तो सीबीएसई बोर्ड को परीक्षा कंद्रों की संख्या को बढ़ाना होता या फिर अलग-अलग दिन पर शिफ्ट्स में परीक्षाएं आयोजित करनी पड़तीं. पिछले साल CTET की परीक्षा 2,935 परीक्षा केंद्रों पर हुई थी, जिसमें करीब 28 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे.