scorecardresearch
 

CUET UG के लिए दोबारा परीक्षा 19 जुलाई को, NTA ने जारी की शेड्यूल

मूल रूप से, CUET UG परीक्षा के परिणाम 30 जून को जारी किए जाने थे, लेकिन NTA ने NEET-UG, UGC-NET और CSIR-UGC-NET से जुड़े पेपर लीक के आरोपों से जूझने की वजह से इसमें देरी की. परीक्षा को लेकर कुछ स्टूडेंट्स ने गड़बड़ी के आरोप लगाए थे और एजेंसी में शिकायत की थी. अब एजेंसी ने परीक्षा के लिए नया शेड्यूल जारी किया है.

Advertisement
X
NTA ने जारी किया CUET UG रीटेस्ट का शेड्यूल (Representative image: Getty Images)
NTA ने जारी किया CUET UG रीटेस्ट का शेड्यूल (Representative image: Getty Images)

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 19 जुलाई को CUET UG के 1000 से ज्यादा उम्मीदवारों के लिए फिर से परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया है.

Advertisement

एनटीए ने 7 जुलाई को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET)-UG 2024 की प्रोविजनल आंसर की जारी की थी और ऐलान किया था कि अगर परीक्षा के संचालन के बारे में स्टूडेंट्स द्वारा उठाई गई शिकायत सही पाई जाती है तो वो 15-19 जुलाई के बीच CUET UG उम्मीदवारों के लिए फिर से परीक्षा आयोजित करेगी.

यह भी पढ़ें: CUET UG 2024 रिजल्ट में देरी से बिगड़ा 260+ विश्वविद्यालयों का शेड्यूल! जानें DU एडमिशन का अपडेट

परीक्षा के परिणाम पर अब भी एजेंसी की चुप्पी

एनटीए ने रविवार को दोबारा परीक्षा के लिए एग्जाम शेड्यूल जारी की है लेकिन इसके परिणाम के ऐलान पर अब भी चुप्पी साध रखा है. परीक्षा के नतीजे में पहले ही दो सप्ताह की देरी हो चुकी है और फाइनल आंसर की अब तक जारी नहीं किया गया है.

Advertisement

NEET और NET सहित एंट्रेंस टेस्ट में कथित गड़बड़ी को लेकर चल रहे विवाद के बीच CUET UG परीक्षा के परिणाम में भी देरी हुई है. NTA के सूत्रों के मुताबिक, उम्मीदवारों द्वारा चुनी गई भाषा में क्वेश्चयन पेपर के डिस्ट्रीब्यूशन दोबारा परीक्षा कराने की एक वजह है और इसमें छह राज्यों के एक हजार से ज्यादा स्टूडेंट्श शामिल हुए हैं. एक सूत्र ने बताया कि कुछ शिकायतें ऐसी भी हैं, जिसमें स्टूडेंट्स ने देरी से क्वेश्चयन पेपर मिलने का दावा किया था, जो दोबारा परीक्षा कराने की वजहों में शामिल है.

250 उम्मीदवार जांच के दायरे में

जिन 1,000 CUET-UG उम्मीदवारों के लिए NTA दोबारा परीक्षा आयोजित कर रहा है, उनमें से कुल 250 उम्मीदवार हजारीबाग के ओएसिस पब्लिक स्कूल से हैं, जो NEET-UG प्रश्नपत्र के कथित लीक के लिए भी जांच के दायरे में है.

यह भी पढ़ें: मनुस्मृति और CUET रिजल्ट में देरी पर दिल्ली विश्वविद्यालय के VC का बयान, बोले-संविधान से कोई नाता नहीं

30 जून तक मिली शिकायतों की हुई समीक्षा

रविवार को जारी आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि CUET (UG) 2024 परीक्षा के संबंध में 30 जून तक उम्मीदवारों से मिली शिकायतों के साथ-साथ 7-9 जुलाई (शाम 05:00 बजे से पहले) के बीच rescuetug@nta.ac.in पर भेजी गई शिकायतों की समीक्षा की गई है.

Advertisement

अधिसूचना में कहा गया है, "इन शिकायतों के आधार पर, प्रभावित उम्मीदवारों के लिए 19 जुलाई को कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT) मोड में दोबारा परीक्षा आयोजित की जाएगी."

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement