जानिए अप्रैल 2015 में देश, दुनिया, खेल, अर्थव्यवस्था और साइंस का हाल .....
अंतर्राष्ट्रीय
1 अप्रैल को दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला का 117 साल की उम्र में देहांत
दुनिया की सबसे अधिक उम्र की महिला मिसाओ ओकावा का 117 साल की उम्र में देहांत हो गया. हार्ट फेल हो जाने की वजह से उनकी मौत हुई.
1 अप्रैल जासूसी के आरोप में पेरू की प्रधानमंत्री अना जारा बर्खास्त
पेरू की प्रधानमंत्री अना जरा को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा. वह कांग्रेस में विश्वास मत नहीं प्राप्त कर सकीं.
2 अप्रैल को ईरान और P5+1 ने परमाणु समझौते पर संयुक्त व्यापक कार्य योजना के लिए मंजूरी दी.
ईरान, P5+1 और यूरोपीय संघ (ईयू) ने 2 अप्रैल 2015 को ईरान को परमाणु हथियार विकसित करने से रोकने के लिए एक समझौते की रूपरेखा को स्वीकार किया जिसे संयुक्त व्यापक कार्य योजना (जे.सी.पी.ओ.ए.) का नाम दिया गया.
3 अप्रैल को केन्या आंतकी हमले में 147 स्टूडेंट्स की मौत
केन्या के एक विश्वविद्यालय परिसर में सोमालिया के शबाब इस्लामी समूह द्वारा आतंकी हमला किया गया. इस नरसंहार में कम से कम 147 स्टूडेंट्स मारे गए. यह हमला 1998 में अमेरिकी दूतावास पर हमलों के बाद देश में अब तक का सबसे बड़ा आतंकवादी हमला है.
3 अप्रैल को ब्राजील में हेलीकॉप्टर दुर्घटना, 4 मरे
ब्राजील के एक रिहायशी इलाके में निर्माणाधीन इमारत से टकराकर हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई.
5 अप्रैल को भ्रष्टाचार के मामले में पूर्व बांग्लादेशी PM खालिदा जिया को मिली जमानत
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को भ्रष्टाचार के दो मामले में कोर्ट में पेशी के बाद जमानत मिल गई है. वह करीब तीन महीने बाद अपने पार्टी कार्यालय से बाहर निकली हैं.
9 अप्रैल को भारत और फ़्रांस के बीच 20 समझौतों पर हस्ताक्षर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चार दिवसीय फ्रांस की यात्रा के दौरान दोनों देशों ने रेलवे, स्पेस रिसर्च, परमाणु ऊर्जा, विज्ञान, तकनीकी और मरीन टेक्नोलॉजी क्षेत्रों से संबंधित 20 समझौतों और सहमति-पत्रों पर हस्ताक्षर किए.
12 अप्रैल को हिलेरी क्लिंटन ने US के राष्ट्रपति पद के लिए दावेदारी पेश की
अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने राष्ट्रपति पद के लिए 2016 में होने वाले चुनावों के मद्देनजर डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी.
25 अप्रैल को भूकंप के नेपाल में आई तबाही
नेपाल में 7.9 तीव्रता के जबरदस्त भूकंप से भारी तबाही हुई. भूकंप के झटकों का केंद्र नेपाल के लामजुम में बताया गया. भूकंप से करीब 5000 लोगों की मौत हो गई.
राष्ट्रीय
10 अप्रैल को भारत ने परमाणु ईंधन का रिकार्ड उत्पादन दर्ज किया
भारत ने परमाणु उद्योग में परमाणु ईधन का रिकॉर्ड उत्पादन कर बड़ी सफलता प्राप्त की है. भारत ने यूरेनियम बंडल का 1,252 मीट्रिक टन रिकॉर्ड उत्पादन दर्ज किया है. यह देश में परमाणु रिएक्टरों की वार्षिक ईंधन जरूरतों का करीब दोगुना है.
10 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने एसिड अटैक हमले के शिकार लोगों के लिए मुफ्त इलाज का आदेश
भारतीय सर्वोच्च न्यायालय ने 10 अप्रैल 2015 को सभी निजी अस्पतालों को यह निर्देश जारी किया कि वे एसिड अटैक हमले के शिकार लोगों का मुफ्त एवं पूरा इलाज करेंगे.
18 अप्रैल को शाहरुख खान ने जीता एशियन अवॉर्ड
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को लंदन में पांचवें 'द एशियन अवॉर्ड्स' समारोह में सिनेमा के क्षेत्र में उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए सम्मानित किया गया.
22 अप्रैल को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किशोर अपराध की आयु 18 वर्ष से घटाकर 16 वर्ष की
16 से 18 साल के किशोर अपराधियों पर वयस्कों के लिए बने कानूनों के तहत मुकदमा चलाने के प्रस्ताव को 22 अप्रैल 2015 को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी. अब 16 साल के अपराधियों को भी व्यस्कों की तरह सजा मिलेगी.
24 अप्रैल को गोरखा रेजिमेंट की पहली बटालियन ने स्थापना के 200 वर्ष पूरे किए
गोरखा राइफल्स की पहली बटालियन(1/1 जीआर) ने 24 अप्रैल 2015 को स्थापना के दो सौ वर्ष पूरे होने के अवसर पर पठानकोट, पंजाब में उत्सव मनाया.
24 अप्रैल को 'राइट ऑफ ट्रांसजेंडर पर्सन बिल 2014’ राज्यसभा में पारित
24 अप्रैल 2015 को किन्नरों के अधिकारों की रक्षा के लिए राष्ट्रीय नीति बनाने के प्रावधान वाले एक गैर सरकारी विधेयक को पास कर दिया. 36 साल बाद राज्यसभा ने किसी निजी विधेयक को पास किया है. इसे डीएमके के सांसद तिरुचि शिवा ने पेश किया था.
26 अप्रैल को भारतीय मूल की अमेरिकी वैज्ञानिक संगीता भाटिया को हेंज पुरस्कार
भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक संगीता भाटिया को इस साल 2015 के हेंज अवॉर्ड से
सम्मानित किया जाएगा. संगीता को टिश्यू इंजीनियरिंग और रोग नियंत्रण में उल्लेखनीय योगदान के लिए ये पुरस्कार दिया जाएगा.
27 अप्रैल को राज्य सभा में भुगतान तथा निपटान विधेयक पास किया गया
राज्यसभा ने 27 अप्रैल 2015 को भुगतान तथा निपटान विधेयक पास किया. इससे भुगतान तथा निपटान प्रणाली में पारदर्शिता और स्थिरता सुनिश्चित हो सकेगी.
खेल:
7 अप्रैल को श्रीलंका के बॉलर वेलेगेदारा ने की टी-20 वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी
श्रीलंका के तेज गेंदबाज चानका वेलेगेदारा ने टी-20 क्रिकेट में एक मैच में चार ओवर का स्पेल पूरा करते हुए सबसे किफायती गेंदबाजी करने के वर्ल्ड रिकार्ड की बराबरी कर ली. श्रीलंका के घरेलू लीग में तमिल यूनियन के लिए खेलते हुए वेलेगेदारा ने चार ओवरों में चार विकेट हासिल किए और केवल दो रन दिए. इसमें दो ओवर मेडन रहे.
9 अप्रैल को फीफा द्वारा जारी विश्व फुटबाल रैंकिंग में भारत 147वें स्थान पर
फुटबाल की वैश्विक नियंत्रक संस्था ‘फीफा’ द्वारा 9 अप्रैल 2015 को जारी विश्व फुटबाल रैंकिंग में भारत 147वें स्थान पर रहा. फीफा की ओर से जारी इस रैंकिंग में जर्मनी पोल पोजीशन (प्रथम स्थान) पर, अर्जेटीना दूसरे स्थान पर एवं बेल्जियम तीसरे स्थान पर रहे.
11 अप्रैल को बृजभूषण शरण सिंह भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष निर्वाचित
बृजभूषण शरण सिंह कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के तौर पर परिषद में रहेंगे तथा डब्ल्यूएफआई नियमों के अनुसार उद्देश्यों को प्राप्त करने में महासंघ की सहायता करेंगे.
12 अप्रैल को ब्रिटेन के मर्सिडीज चालक लुईस हैमिल्टन ने फॉर्मूला 1 का चीनी ग्रां. प्री जीता
ब्रिटेन के मर्सिडीज चालक लुईस हैमिल्टन ने 12 अप्रैल 2015 को शंघाई, चीन में आयोजित फॉर्मूला 1 का चीनी ग्रां. प्री. खिताब जीत लिया.
12 अप्रैल को भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा विश्व की नंबर एक महिला युगल खिल़ाडी बनीं
भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने फेमिली सर्किल कप के महिला युगल का खिताब
जीतने के साथ ही वह विश्व की नंबर एक महिला युगल खिलाड़ी बन गईं.
15 अप्रैल को वीरू ने अपने नाम किए सबसे ज्यादा बाउंड्री, तोड़ा गेल का रिकॉर्ड
टीम इंडिया की जर्सी में कई रिकॉर्ड बनाने वाले वीरेंद्र सहवाग ने आईपीएल में एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वह आईपीएल में सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 47 रनों की
पारी के दौरान उन्होंने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया.
16 अप्रैल को साइना नेहवाल विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंची.
16 अप्रैल 2015 को जारी की गई अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने एक बार फिर शीर्ष स्थान प्राप्त किया है.
17 अप्रैल को बेंगलुरू क्रिकेट स्टेडियम सौर संयंत्र वाला पहला स्टेडियम बना.
बेंगलुरू का चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम देश का पहला ऐसा क्रिकेट स्टेडियम बन गया है जिसकी छत पर सौर्य उर्जा संयंत्र लगाया गया है.
20 अप्रैल को नोवाक जोकोविच ने मोंटे कार्लो र्मास्टर्स खिताब जीता
सर्बिया के टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने 20 अप्रैल 2015 को दूसरी बार मोंटे कार्लो मास्टर्स खिताब जीता. मोंटे कार्लो र्मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में नोवाक जोकोविच ने चेक गणराज्य के टामस बेर्दिच को हराया.
28 अप्रैल को वर्ल्ड टीम चेस चैंपियनशिप में भारत को नौंवां स्थान
अर्मेनिया के ज़घाद्जोर में खेले गए वर्ल्ड टीम चेस चैंपियनशिप में भारत को नौंवां स्थान प्राप्त हुआ. भारत को अंतिम मुकाबले में चीन ने 3-1 से हराया.
अर्थव्यवस्था:
1 अप्रैल को विदेश वयापार नीति 2015-2020 जारी की गई
वाणिज्य व उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारत सरकार की पांच साल (2015 से 2020) की पहली विदेश व्यापार नीति (2015-20) को नई दिल्ली में 1 अप्रैल 2015 को जारी किया.
8 अप्रैल को वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज ने भारत की क्रेटिड रेटिंग में सुधार किया
अमेरिका स्थित वैश्विक रेटिंग एजेंसी ‘मूडीज’ ने भारत की क्रेटिड रेटिंग में सुधार की घोषणा 8 अप्रैल 2015 को किया. इसके तहत मूडीज ने भारत का आउटलुक स्टेबल से बढ़ाकर पॉजिटिव कर दिया.
26 अप्रैल को केंद्र सरकार ने ईपीएफओ को शेयर बाजारों में 5% निवेश करने की इजाजत दी
केंद्र सरकार ने भारत की सेवानिवृत्ति निधि निकाय कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) को वार्षिक कोष का 5 प्रतिशत तक एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ईटीएफ) में निवेश करने की अनुमति दी है.
पर्यावरण:
10 अप्रैल को तेलंगाना राज्य के नाम पर रखा गया मकड़ी की प्रजाति का नाम
थेमोसाइड परिवार से संबंधित मकड़ी का नाम तेलंगाना राज्य के नाम पर रखा गया.इस मकड़ी को ‘तेलंगाना क्रेब स्पाइडर’ कहा जाएगा.
25 अप्रैल को आए भूकंप के कारण काठमांडू 10 फुट दक्षिण में खिसका.
यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैंब्रिज के टेकटॉनिक्स विशेषज्ञ जेम्स जैक्सन ने नेपाल में 25 अप्रैल 2015 को आए विनाशकारी भूकंप के दौरान पैदा होने वाली ध्वनि तरंगों से आंकड़ों का शोध करके रिपोर्ट जारी किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि राजधानी काठमांडू 10 फुट (3 मीटर) दक्षिण में खिसक गयी है.