scorecardresearch
 

करंट अफेयर्स: अगस्‍त 2014

भारत और जापान के प्रधानमंत्रियों की मौजूदगी में क्योतो के मेयर और जापान में भारतीय राजदूत ने वाराणसी-क्योतो साझेदार शहर संबद्धता समझौते पर हस्ताक्षर किए. अगस्‍त 2014 में देश, विदेश और खेलों की दुनिया का हाल:

Advertisement
X
जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे के साथ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे के साथ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

अगस्‍त 2014 में देश, विदेश और खेलों की दुनिया का हाल:

Advertisement

मुख्‍य बिंदु: जापान से सहयोग
भारत और जापान के प्रधानमंत्रियों की मौजूदगी में क्योतो के मेयर और जापान में भारतीय राजदूत ने वाराणसी-क्योतो साझेदार शहर संबद्धता समझौते पर हस्ताक्षर किए. विरासत संरक्षण, कला-संस्कृति और शिक्षा में सहयोग का प्रस्ताव.

नेशनल
(1) सुप्रीम कोर्ट ने देश में अपराध न्याय प्रणाली फास्ट ट्रैक करने के प्रस्ताव के लिए केंद्र सरकार को निर्देश दिए.
(2) केंद्र सरकार ने इटली के फिनमेक्कान्निका और उसकी संबंधित कंपनियों से की जाने वाली रक्षा खरीद पर रोक लगाई.
(3) भारत के पब्लिक ब्रॉडकास्टर सर्विस प्रसार भारती ने जर्मनी के पब्लिक ब्रॉडकास्टर डॉएचे वेले के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए.
(4) केंद्रीय मंत्रिमंडल ने रक्षा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को 26 फीसदी से बढ़ाकर 49 फीसदी करने की मंजूरी दी.
(5) भारत बिल भुगतान प्रणाली (बीपीपीएस) के कार्यान्वयन के दिशा-निर्देश का मसौदा भारतीय रिजर्व बैंक ने जारी किया.
(6) सेबी ने केवाइसी पंजीकरण ऐजेंसी (दूसरा संशोधन) विनियम, 2014 जारी किया.
(7) प्रधानमंत्री ने करगिल में 45 मेगावाट के चुटक पनबिजली केंद्र और सिंधु नदी पर 45 मेगावाट की निम्मो-बाजगो पनबिजली परियोजना देश को समर्पित की.
(8) आंध्र प्रदेश सरकार ने विजयवाड़ा को अपनी तदर्थ राजधानी बनाने का फैसला किया.
(9) रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर बिमल जालान व्यय प्रबंधन आयोग (एक्सपेंडिचर मैनेजमेंट कमिशन) के अध्यक्ष बने.
(10) एशियन बैंकिंग ऐंड फाइनेंस-रिटेल बैंकिंग अवार्ड्स 2014 में भारतीय महिला बैंक लिमिटेड को कोर बैंकिंग सिस्टम इनिशिएटिव अवार्ड मिला.
(11) केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हर मौसम में संपर्क बनाए रखने के लिए जम्मू और कश्मीर में चार राजमार्ग प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी.
(12) प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र में विभिन्न सड़क और बंदरगाह परियोजनाओं की आधारशिला रखी; सोलापुर में 765 केवी सोलापुर-रायचूर ट्रांसमिशन लाइन और राष्ट्रीय राजमार्ग-9 के पुणे-सोलापुर खंड की चार लेन वाला प्रोजेक्ट देश को समर्पित.
(13) युद्धपोत आइएनएस कोलकाता देश को समर्पित.
(14) इंफाल के जिला एवं सत्र न्यायालय ने आत्महत्या के आरोप को खारिज करते हुए इरोम शर्मिला चानू की रिहाई के आदेश दिए.
(15) भारत ने पाकिस्तान के साथ सचिव स्तर की वार्ता रद्द की.
(16) आइसीआइसीआइ बैंक ने डेबिट कार्ड पर ईएमआइ (समान मासिक किस्त) सुविधा की शुरुआत की.
(17) भारत के दौरे पर आए सिंगापुर के रक्षा मंत्री डॉ. नग इंग हेन ने दोनों देशों के बीच रक्षा संबंध  मजबूत करने पर बल दिया.
(18) भारत और चेक गणराज्य के रेल मंत्रालयों ने रेलवे क्षेत्र में तकनीकी सहयोग करने के समझौते पर हस्ताक्षर किए.
(19) भारत को डिजिटली सशक्त समाज बनाने के लिए डिजिटल इंडिया कार्यक्रम को मंजूरी.
(20) प्रधानमंत्री ने 765 केवी रांची-धर्मजयगढ़-सीपत ट्रांसमिशन लाइन (पावरग्रिड) देश को समर्पित की.
(21) केंद्रीय मंत्रिमंडल की ओर से नागपुर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट को मंजूरी.
(22) केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर में पर्यावरण के अनुकूल इथेनॉल-चालित पब्लिक बसों को लॉन्च किया.
(23) देश का पहला स्वदेश निर्मित स्टेल्थ पनडुब्बी-रोधी युद्धपोत आइएनएस कामोर्ता नौसेना में शामिल हुआ.
(24) महाराष्ट्र में पहली व्यावसायिक समुद्री विमान सेवा जुहू हवाई अड्डे से लोनावाला तक के लिए शुरू.
(25) सुप्रीम कोर्ट ने 1993 से 2010 के बीच के सभी कोयला खंड आवंटन को गैर-कानूनी एवं अवैध करार दिया.
(26) भारत ने म्यांमार और थाईलैंड को त्रिपक्षीय राजमार्ग के लिए पारगमन परिवहन समझौते पर वार्ता शुरू करने का प्रस्ताव दिया.
(27) एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के अध्यक्ष ताकेहिको नाकाओ ने भारत के तेज विकास में बैंक की ओर से सहयोग का वादा किया और अगले तीन वर्ष में 7-9 अरब डॉलर कर्ज देने का प्रस्ताव दिया.
(28) केंद्र सरकार ने सिंगापुर के स्किन मरीन हेज मॉडल के आधार पर बांग्लादेश सीमा पर बाड़ लगाने का फैसला किया.
(29) केंद्र सरकार ने हिंदी भाषा में डॉट भारत्य (.भारत) डोमेन प्रारंभ किया.
(30) अनुमानित 1.5 करोड़ बैंक खाते खुलने के साथ ही प्रधानमंत्री जन धन योजना की शुरुआत.
(31) भारतीय मूल के वैज्ञानिक सचदेव सिद्धू ने उपचार के एक ऐसे तरीके की जानकारी दी जिससे सूडान इबोला विषाणु (एसयूडीवी) से पीड़ित रोगियों का उपचार संभव.
(32) केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उपभोक्ताओं को हर महीने केवल एक ही सिलिंडर मिलने वाला प्रावधान खत्म किया; वर्षभर में कभी भी सब्सिडी वाले 12 सिलिंडर ले सकेंगे.
(33) भारतीय रिजर्व बैंक ने सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आंकड़े जारी किए; वर्तमान वित्तीय वर्ष में विकास दर 5.5 प्रतिशत रहने का अनुमान.
(34) ईपीएफओ की सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत प्रति माह 1,000 रु. न्यूनतम पेंशन की घोषणा की गई.
(35) भारत और भूटान कृषि और सहायक क्षेत्रों में सहयोग मजबूत करने के लिए सहमत हुए.
(36) भारत के आदिवासी क्षेत्रों में पाई जाने वाली बीमारी सिकल सेल एनीमिया का उपचार खोजने में जापान ने भारत को सहयोग का आश्वासन दिया.

Advertisement

इंटरनेशनल
(1) मार्स ऑक्सीजन आइएसआरयू परीक्षण तकनीक के जरिए मंगल ग्रह के वायुमंडल में मौजूद कार्बन डाइऑक्साइड को ऑक्सीजन बनाने की घोषणा नासा ने की.
(2) व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन संकट के मुद्दे पर रूस पर प्रतिबंध लगाने वाले सभी देशों से कृषि उत्पादों के आयात पर प्रतिबंध लगाया.
(3) मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फत्ताह अल-सीसी ने नई स्वेज नहर के निर्माण का उद्घाटन किया.
(4) अमेरिका की दवा कंपनी मैप बायो-फार्मास्युटिकल ने इबोला से ग्रस्त लोगों के इलाज के लिए ‘‘जेडमैप’’ नामक दवा पेश की. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जेडमैप के प्रयोग को मंजूरी दी.
(5) एशिया-प्रशांत क्षेत्र में शांति और स्थिरता के लिए भारत और अमेरिका के साझा हितों तथा रणनीतिक भागीदारी के लिए अमेरिका के रक्षा मंत्री चक हेगल ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.
(6) अमेरिका में वैज्ञानिकों के एक समूह ने मानव मस्तिष्क की तरह काम करने वाली कंप्यूटर चिप ‘‘टूनॉर्थ’’ बनाने की घोषणा की.
(7) विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पश्चिम अफ्रीका में इबोला वायरस  महामारी को अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य आपात स्थिति घोषित किया.
(8) थाईलैंड में तख्तापलट करने वाले सेना प्रमुख प्रयुथ चान-ओछा वहां के प्रधानमंत्री निर्वाचित हुए.
(9) सुन्नी आतंकवादी संगठन, इस्लामिक स्टेट की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सीरिया में हवाई निगरानी को मंजूरी दी.
(10) यूक्रेन के राष्ट्रपति पेट्रो पोरोशेंको ने पूर्वी यूक्रेन में अलगाववादियों और सरकारी बलों के बीच जारी संघर्ष के बीच संसद भंग कर दी और 26 अक्तूबर को चुनाव कराने की घोषणा की.
(11) 50 दिनों तक चले संघर्ष के बाद इज्राएल और हमास मिस्र के संघर्ष विराम प्रस्ताव पर सहमत.
(12) फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा होलांद ने प्रधानमंत्री मैनुएल वाल्स के नए मंत्रिमंडल की घोषणा की. मितव्ययिता के उपायों का विरोध करने वाले मंत्रियों को मंत्रिमंडल से बाहर किया गया.
(13) संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी के अनुसार सीरिया से 30 लाख से ज्यादा लोगों का पलायन.
(14) पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय के पास पोलियो निवारण अभियान के लिए नई अनुदान राशि नहीं, दो माह के बाद अभियान रुक सकता है.
(15) संयुक्त राष्ट्र वर्ल्ड फूड प्रोग्राम का काफिला सात वर्षों में पहली बार मिस्र होते हुए गाजा पट्टी पहुंचा.

Advertisement

स्पोर्ट्स
(1)
इंग्लैंड के मिडफील्डर फ्रैंक लैंपार्ड ने 15 वर्ष के करियर के बाद अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा की.
(2) श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया.
(3) इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ खेले गए 5 मैचों की पटौदी ट्रॉफी टेस्ट सीरीज 3-1 से जीती.
(4) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने रवि शास्त्री को भारतीय क्रिकेट टीम का निदेशक बनाया.
(5) स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने सिनसिनाटी टेनिस ओपन जीता.
(6) ग्रेट ब्रिटेन की जो पेवी यूरोपीय चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली सबसे सबसे उम्रदराज महिला बनीं.
(7) गोल्फ खिलाड़ी रोरी मैक्लरॉय ने अमेरिका के वाल्हाला गोल्फ क्लब में हुए गोल्फ चैंपियनशिप का पीजीए खिताब जीता.
(8) पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप एसोसिएशन ने 2015 के पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप की मेजबानी के लिए हिमाचल प्रदेश का चयन किया.
(9) भारत के रविचंद्रन अश्विन को आइसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन टेस्ट ऑलराउंडर का रैंक.
(10) भारतीय महिला रिकर्व टीम ने तीरंदाजी वर्ल्ड कप के चौथे चरण में स्वर्ण पदक जीता.
(11) वर्तमान वर्ल्ड बिलियर्ड्स चैंपियन पीटर गिलक्रिस्ट (सिंगापुर) ने बिलियर्ड्स का ग्लासगो ओपन खिताब जीता.
(12) जर्मनी के स्ट्राइकर मिरोस्लाव क्लोस ने इंटरनेशनल फुटबॉल से संन्यास लिया.
(13) विल्फ्रेड सोंगा ने रोजर फेडरर को हरा रोजर्स कप ट्रॉफी जीता.
(14) भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने बांग्लादेश को हरा कर तीन मैचों की हॉकी शृंखला 3-0 से जीती.
(15) भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान अजीतपाल सिंह को 2014  के द्रोणाचार्य पुरस्कार समिति का अध्यक्ष बनाया गया.
(16) इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव को 2014 के अर्जुन पुरस्कार के लिए चयन करने वाली पुरस्कार समिति का अध्यक्ष बनाया गया.
(17) इंडियन क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड में खेले गए दूसरे टेस्ट में एक पारी में 6 खिलाड़‍ियों के शून्य पर आउट होने की अधिकतम संख्या के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की.

Advertisement
Advertisement