scorecardresearch
 

करंट अफेयर्स: अगस्त 2015

जानिए देश, दुनिया, खेल और साइंस जगत में अगस्त 2015 में क्‍या है खास....

Advertisement
X
Sania Mirza and Pranab Mukherjee
Sania Mirza and Pranab Mukherjee

राष्ट्रीय:
ग्राम पंचायतों के लिए 'समन्वय' वेब पोर्टल की शुरुआत

4 अगस्त:
ग्रामीण विकास मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की ओर से शुरू की गई योजनाओं का संकलन करने के लिए 'समन्वय' पोर्टल की शुरुआत की.

Advertisement

परम त्याग चक्र पहल शुरू की गई.
9 अगस्त:
शहीदों के परिवारों को सम्मानित करने के लिए राजागीरी स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के पूर्व छात्र संघ की ओर से देश के लिए अपने जीवन का बलिदान करने वाले बहादुर सैनिकों के परिवार के सदस्यों को सम्मानित करने के लिए यह पहल शुरू की गई.

सभी सरकारी योजनाओं के लिए आधार कार्ड अनिवार्य नहीं
11 अगस्त:
सर्वोच्च न्यायल ने अपने एक फैसले में कहा कि सभी सरकारी योजनाओं के लिए आधार कार्ड जरूरी नहीं है.

नेस्ले इंडिया पर 640 करोड़ रूपए मुआवजे की शिकायत दर्ज
11 अगस्त:
उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने मैगी मामले में नेस्ले इंडिया के खिलाफ राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग (एनसीडीआरसी) में शिकायत दर्ज की.

BSF ने एक दिन में 4 लाख पौधे लगाए
13 अगस्त: सीमा सुरक्षा बल 'बीएसएफ' ने देशभर में एक दिन में चार लाख पौधे लगाकर 'लिमका बुक ऑफ रिकार्ड्स' में प्रवेश के लिए साहसी प्रयास किया.

Advertisement

एजुकेशन लोन के लिए सरकार ने किया एक पोर्टल की शुरुआत
21 अगस्त:
शिक्षा ऋण चाहने वाले स्टूडेंट्स के लिए सरकार ने 15 अगस्त 2015 को 'विद्यालक्ष्मी डॉट सीओ डॉट इन' के नाम से एक पोर्टल की शुरुआत की है.

‘सबके लिए आवास’ योजना के तहत 305 शहरों का चयन किया गया.
29 अगस्त: केंद्र सरकार ने अपनी महत्वाकांक्षी योजना ‘सबके लिए आवास’ को लागू करने के लिए 29 अगस्त 2015 को नौ राज्यों के 305 शहरों का चयन किया है.

अर्थव्यवस्था:
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने शेयर बाजार में निवेश शुरू किया.
6 अगस्त:
5,000 करोड़ की प्रारंभिक पूंजी के साथ कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने शेयर बाजार में निवेश शुरू किया.

रिजर्व बैंक ने सात गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों का पंजीकरण रद्द किया.
17 अगस्त:
रिजर्व बैंक ने सात गैर बैंकिंग वित्तिय कंपनियों का पंजीकरण प्रमाण रद्द कर दिया. ये कंपनियां कंपनी अधिनियम, 1956 के अंतर्गत पंजीकृत थे.

डॉलर के मुकाबले रुपया दो वर्ष के न्यूनतम स्तर पर पहुंचा
17 अगस्त:
डॉलर के मुकाबले रुपया दो वर्ष के न्यूनतम स्तर पर पहुंचा. यह स्थिति भारतीय रुपये में 31 पैसे की गिरावट होने के बाद उत्पन्न हुई. रुपया 65.31 रुपये प्रति डॉलर के निम्न स्तर पर पहुंच गया.

सेबी ने कमोडिटी मार्केट के लिए नए नियम को मंजूरी दी
24 अगस्त:
सेबी ने कमोडिटी मार्केट के लिए नए नियम को मंजूरी दे दी. इसके अनुसार कमोडिटी मार्केट से जुड़े एक्सचेंज और ब्रोकर्स के लिए भी स्टॉक मार्केट वाले नियम लागू होंगे.

Advertisement

इंडियन बैंक ने इंडपे मोबाइल एप्लीकेशन सेवा की शुरूआत की.
28 अगस्त:
इंडियन बैंक ने इंडपे मोबाइल एप्लीकेशन सेवा की शुरुआत की. इस ऐप्प की मदद से कहीं से भी बैंक खाते तक पहुंचा जा सकता है.

अंतर्राष्ट्रीय:
संयुक्त राष्ट्र के 193 सदस्यों का सतत विकास के एजेंडे पर समझौता संयुक्त राष्ट्र
2 अगस्त:
संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के 193 सदस्य देश सतत विकास के अगले 15 वर्ष के एजेंडे पर सहमत हो गए हैं. साल 2015 से 2030 के बीच सतत विकास लक्ष्यों को हासिल करने का प्रयास किया जाएगा.

खगोलविदों ने खोजी ब्रह्माण्ड की सबसे बड़ी संरचना
6 अगस्त:
खगोलविदों ने ब्रह्माण्ड की सबसे बड़ी संरचना की खोज करने में सफलता हासिल कर ली है. 9 गामा रे के चक्रों से विस्फोट से बनी ये आकाशगंगा पृथ्वी से 5 अरब प्रकाश वर्ष दूर है.

उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया का तनाव खत्म करने पर सहमति
24 अगस्त:
उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया ने तनाव खत्म करने हेतु कई उपायों पर लंबी बातचीत की है. हाल ही में दक्षिण कोरिया ने बारूदी सुरंग विस्फोट के बदले लाउडस्पीकर प्रचार प्रसारण शुरू किया था, इसके चलते विवाद बढ़ गया था.

ब्रिटेन और ईरान ने पुन: एक-दूसरे के देश में दूतावास खोला:
24 अगस्त:
चार साल बाद ब्रिटेन ने ईरान में अपना दूतावास खोला. दरअसल एक भीड़ के द्वारा ब्रिटिश दूतावास पर हमले के बाद इसे बंद कर दिया गया था. वहीं, लंदन में ईरान ने भी अपना दूतावास फिर से खोला है.

Advertisement

विश्व के 100 अरबपतियों की सूची जारी
5 अगस्त:
फोर्ब्स ने टेक्नोलॉजी क्षेत्र में विश्व के 100 सबसे अमीर अरबपतियों की सूची जारी की. इस सूची में माइक्रोसॉफ्ट के 59 वर्षीय बिल गेट्स 79.6 बिलियन डॉलर के साथ प्रथम स्थान पर हैं.

खगोलविदों ने खोजी ब्रह्माण्ड की सबसे बड़ी संरचना
6 अगस्त:
खगोलविदों ने ब्रह्माण्ड की सबसे बड़ी संरचना की खोज करने में सफलता हासिल कर ली है. 9 गामा रे के चक्रों से विस्फोट से बनी ये आकाशगंगा पृथ्वी से 5 अरब प्रकाश वर्ष दूर है.

खेल:
नडाल ने हैम्बर्ग ओपन 2015 का खिताब जीता
2 अगस्त:
टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने 2 अगस्त 2015 को हैम्बर्ग में आयोजित फाइनल में इटली के फेबियो फोगनीनी को 7-5, 7-5 से हराकर हैम्बर्ग ओपन का खिताब जीत लिया.

भारत ने श्रीलंका को उसके देश में 5 साल बाद हराया
24 अगस्त:
भारत ने तीन टेस्ट की सीरीज के दूसरे मैच में 24 अगस्त 2015 श्रीलंका को 278 रन से हराया. इसके साथ ही भारतीय टीम को श्रीलंका की धरती पर 5 साल बाद जीत मिली.

एकदिवसीय क्रिकेट मैच में सबसे तेज 8000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने.
26 अगस्त:
दक्षिण अफ्रीका के एकदिवसीय टीम के कप्तान एबी डिविलियर्स एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 8000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए.

Advertisement

भारतीय महिला हॉकी टीम ने ओलंपिक के लिए क्वालिफाई किया
29 अगस्त:
36 वर्ष बाद भारतीय महिला हॉकी टीम ने ओलंपिक के लिए क्वालिफाई किया. लंदन में चल रही यूरो हॉकी चैम्पियनशिप के फाइनल में इंग्लैंड के जगह बनाने के साथ भारत को ओलंम्पिक में प्रवेश मिल गया.

उसेन बोल्ट ने 200 मीटर की स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता
27 अगस्त:
जमैका के धावक उसेन बोल्ट ने बीजींग में आयोजित विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 200 मीटर की प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता.

प्रणब मुखर्जी ने साल 2015 के राष्ट्रीय खेल पुरस्कार प्रदान किए
29 अगस्त:
प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन में साल 2015 के राष्ट्रीय खेल पुरस्कार  प्रदान किए.
राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार:
सानिया मिर्जा
अर्जुन पुरस्कार:  बजरंग कुमार (कुश्ती), पीआर श्रीजेश(हॉकी), एमआर पोवम्मा (एथलेटिक्स), सतीश शिवलिंगम (वेटलिफ्टिंग), जीतू राय (शूटिंग), मंजीत चिल्लर(कबड्डी), अभिलाषा म्हात्रे (कबड्डी), श्रीकांत किदांबी (बैडमिंटन), वाय.संथाई देवी (वुशु), दीपा कर्मकार (जिमनास्टिक), संदीप कुमार (तीरंदाजी), अनूप कुमार यामा (रोलर स्केटिंग), स्वर्ण सिंह (रोइंग), मंदीप जांगड़ा (बॉक्सिंग), बबीता कुमारी (कुश्ती), रोहित शर्मा (क्रिकेट)
द्रोणाचार्य पुरस्कार:
नवल सिंह (पैरा एथलेटिक्स), अनूप सिंह (कुश्ती), हरबंस सिंह (एथलेटिक्स), स्वतंत्र सिंह (बॉक्सिंग), निहार अमीन (तैराकी)
ध्यानचंद पुरस्कार:
रोमियो जेम्स (हॉकी), शिवप्रकाश मिश्रा (टेनिस) व टीपीपी नायर (वॉलीबॉल)
राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार:
राज्य में खेलों के विकास एवं संवर्धन के लिए हरियाणा पुलिस को राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया गया. हरियाणा पुलिस के महानिदेशक यशपाल सिंह को यह पुरस्कार प्रदान किया.
तेनजिंग नोर्गे साहस पुरस्कार:
अरुणिमा सिन्हा और जोत सिंह (भूमि साहस), विंग कमांडर परमवीर सिंह (जल), लेफ्टिनेंट कर्नल (सेवानिवृत्त) सतेन्द्र वर्मा (वायु) और कर्नल सेवानिवृत्त सतीश चंद्र वर्मा (जीवनपर्यंत).

Advertisement

विज्ञान और तकनीक:
मंगल ग्रह पर अंतरिक्ष यानों की टक्कर रोकने के लिए यातायात निगरानी प्रक्रिया शुरू
3 अगस्त:
नासा ने मंगल ग्रह पर अंतरिक्ष यानों की टक्कर रोकने के लिए एक यातायात निगरानी प्रक्रिया शुरू की. इस प्रणाली के अतंर्गत यातायात निगरानी, संचार एवं युक्तिचालन योजना की प्रक्रिया शामिल है.

मंगलयान ने ‘वैलिस मरीनेरिस’ घाटी की 3डी तस्वीरें भेजीं
15 अगस्त:
भारत के मंगलयान ने मंगल ग्रह पर मौजूद सौर मंडल की सबसे बड़ी घाटी 'वैलिस मरीनेरिस' की 3डी तस्वीरें भेजी हैं. यह घाटी करीब 5000 किलोमीटर लंबा है.

इसरो ने संचार उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया
27 अगस्त:
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने भारत के सबसे बड़े संचार उपग्रह जीसैट-6 (GSAT-6) का ‘जीएसएलवी-डी 6 (GSLV-D6) यान से सफल प्रक्षेपण किया.

Advertisement
Advertisement