scorecardresearch
 

करंट अफेयर्स: दिसंबर 2015

जानिए देश, दुनिया और खेल जगत में दिसंबर 2015 में क्‍या है खास....

Advertisement
X
Steve Smith, Sania Mirza, Shinzō Abe
Steve Smith, Sania Mirza, Shinzō Abe

Advertisement

राष्ट्रीय:
02 दिसंबर: HRD मिनिस्ट्री ने ‘ज्ञान’ योजना की शुरुआत की.

‘ज्ञान’ योजना का लक्ष्य अंतरराष्ट्रीय सहयोग के माध्यम से देश में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना है. इस योजना के तहत विदेशों की फैकल्टी भी अल्पकालिक पाठ्यक्रमों के लिए यहां पढ़ाने आएंगे.

06 दिसंबर: देश की पहली डबल डेकर गोवा-मुंबई शताब्दी रेलगाड़ी शुरू.
पूरी तरह से वातानुकूलित डबल डेकर ट्रेन गोवा-मुंबई शताब्दी की शुरुआत हुई. इस ट्रेन से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. इस रेलगाड़ी में कुल 8 कोच हैं.

07 दिसंबर: लोकसभा में परमाणु ऊर्जा (संशोधन) विधेयक, 2015 प्रस्तावित
केंद्र सरकार ने 7 दिसंबर को लोकसभा में परमाणु ऊर्जा (संशोधन) विधेयक, 2015 पेश किया, इस विधेयक का मुख्य उद्देश्य नई परमाणु बिजली परियोजानओं की स्थापना में आने वाली परेशानियों को दूर करना है.

10 दिसंबर: भारत स्वास्थ्य रिपोर्ट जारी किया गया
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे पी नड्डा ने 10 दिसम्बर 2015 को भारत स्वास्थ्य रिपोर्ट जारी की. इस रिपोर्ट में भारत के विभिन्न राज्यों में पोषण की उपलब्धता एवं उसकी वास्तविक स्थिती के बारे में जानकारी प्रदान की गयी है.

Advertisement

16 दिसंबर: सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में 2000 सीसी से अधिक की डीजल गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन पर रोक लगा दी.
दिल्ली में बढ़े हुए प्रदूषण को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 2000 सीसी से अधिक की डीजल गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन पर रोक लगा दी है. इस आदेश के तहत 31 मार्च 2016 तक दिल्ली में डीजल गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन पर रोक लगाई गई है.

22 दिसंबर: राष्ट्रीय जलमार्ग विधेयक 2015 लोकसभा में पारित
लोकसभा ने राष्ट्रीय जलमार्ग विधेयक, 2015 सर्वसम्मति से 22 दिसंबर 2015 को पारित किया. यह विधेयक केंद्रीय जहाजरानी, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पेश किया.

अंतर्राष्ट्रीय:

1 दिसंबर: ब्रिक्स देशों का पहला मीडिया शिखर सम्मेलन चीन में आयोजित हुआ.
ब्रिक्स देशों का पहला मीडिया शिखर सम्मेलन 1 दिसम्बर 2015 को चीन की राजधानी बीजिंग में आयोजित किया गया. सम्मेलन के दौरान ब्रिक्स देशों के 25 मीडिया संगठनों ने भाग लिया.

4 दिसंबर: अमेरिकी सेना में सभी लड़ाकू भूमिकाएं निभाएंगी महिलाएं
अमेरिका में महिलाएं को अब युद्ध में टैंक ड्राइव करने, मोर्टार को फायर करने और पैदल सैनिकों का नेतृत्व करने की अनुमति दी जाएगी. पेंटागन में हुए ऐतिहासिक फैसले के तहत सेना के सभी पदों पर महिलाओं की नियुक्ति की घोषणा हुई. अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा ने पेंटागन के इस कदम की सराहना की.

Advertisement

31 दिसंबर: जापान और दक्षिण कोरिया के बीच ‘कम्फर्ट वीमेन’ विवाद समाप्त हो गया.
द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जापान ने कोरिया की दो लाख से अधिक महिलाओं को सेक्स स्लेव बना कर रखा था. इस विवाद को ‘कम्फर्ट वीमेन’ विवाद कहते हैं. जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के कोरिया से मांफी मांगने के बाद यह विवाद समाप्त हो गया है. गौरतलब है कि जापान ने 1910-45 तक कोरिया को अपना उपनिवेश बनाकर रखा था.

27 दिसंबर: चीन ने किया संशोधन नए साल से दो बच्चे पैदा करने की छूट
चीन की संसद में नेशनल पीपुल्स कांग्रेस की स्थायी समिति ने उस कानूम में बदलाव की मंज़ूरी दे दी, जिसके तहत चीन में सिर्फ एक बच्चा पैदा करने की अनुमति है. 1 जनवरी 2016 के बाद से प्रत्येक चीनी दंपति दो बच्चे पैदा कर सकेंगे.

खेल:

6 दिसंबर: भारत ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दूसरा स्थान प्राप्त किया
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारत को दूसरा स्थान मिला है .यह रैंकिंग भारत को दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से हराने के कारण मिली है.

7 दिसंबर: स्पेन की कैरोलीन बनीं साल की सर्वश्रेष्ठ महिला बैडमिंटन खिलाड़ीकैरोलीन मरीन ने इस साल पांच सुपर सिरीज खिताब जीतकर अपने आपको विश्व की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी की श्रेणी में ला दिया है. इस खिताबी दौड़ में उन्होंने चीन की जाओ युन्लेंद, भारत की सायना नेहवाल और चीन की बाओ यिजिन को मात दी.

Advertisement

स्टीव स्मिथ वर्ष 2015 के आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द इयर चुने गए
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ को साल 2015 के दिसम्बर महीने में आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द इयर और आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द इयर चुना गया. स्टीव स्मिथ को आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द इयर के लिए सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी से सम्मानित किया गया.

22 दिसंबर: सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी विश्व चैम्पियन घोषित
अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (ITF) ने सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी को साल 2015 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 22 दिसंबर 2015 को महिला युगल विश्व चैम्पियन घोषित किया. इस साल दो ग्रैंडस्लैम विंबलडन और अमेरिकी ओपन खिताब जीतने के अलावा 7 अन्य टूर्नामेंट में भी जीत दर्ज की.

22 दिसंबर: ब्रैंडन मैकुलम ने की सन्यास की घोषणा
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान ब्रैंडन मैकुलम अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहेंगे. ऑस्ट्रेलिया के साथ 20 फरवरी को क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल मैदान में खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के बाद वह अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेंगे.

Advertisement
Advertisement