जानिए दिसंबर में देश, दुनिया, खेल और अर्थव्यवस्था का हाल....
1. वाजपेयी और मालवीय को भारत रत्न देने की घोषणा
मोदी सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और काशी हिंदू विश्व विद्यालय के संस्थापक मदन मोहन मालवीय को देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न देने की घोषणा की गई है.
2. दिल्ली में बनेगी भारत की सबसे ऊंची इमारत
दिल्ली कम ऊंचाई वाले मकानों का महानगर है और यहां गगनचुंबी इमारतें कम ही दिखती हैं जबकि इसके ठीक बगल में गुड़गांव और नोएडा में ऊंची-ऊंची इमारतें बनती जा रही हैं. लेकिन अब डीडीए एक ऐसी इमारत बनाने की तैयारी में है जो उत्तर भारत में सबसे ऊंची होगी.
3. भारत की आशा भट बनीं मिस सुपरनेशन
भारत की आशा भट ने पोलैंड में आयोजित मिस सुपरनेशनल 2014 का खिताब शुक्रवार को अपने नाम कर लिया. आशा यह खिताब जीतने वाली पहली भारतीय सुंदरी हैं.
4. केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भूमि अधिग्रहण कानून, 2013 में संशोधन करने का फैसला
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 29 दिसंबर 2014 को भूमि अधिग्रहण अधिनियम, 2013 में संशोधनों को मंजूरी देकर इसे अध्यादेश के जरिये लागू करने का फैसला किया.
5. वस्तु कर एवं सेवाकर को लागू करने हेतु संविधान (122 वां संशोधन) विधेयक 2014 लोकसभा में पेश
केंद्र सरकार ने लोकसभा में 19 दिसंबर 2014 को वस्तु कर एवं सेवाकर से संबंधित संविधान (122वां संशोधन) विधेयक 2014 पेश कर दिया. संविधान (122वां संशोधन) विधेयक 2014 संविधान में नए अनुच्छेद 246A, 269A, अनुच्छेद 279A को शामिल करेगा और अनुच्छेद 268A को समाप्त कर देगा जो संविधान में 88 वें संविधान संशोधन अधिनियम 2003 द्वारा शामिल किया गया था.
6. वयोवृद्ध तेलुगु खेल पत्रकार माद्देनेनी बाबू राव का निधन
वरिष्ठ तेलुगु खेल पत्रकार माद्देनेनी बाबू राव का 17 दिसंबर 2014 को आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में हृदय की समस्या के कारण निधन हो गया. वे 74 वर्ष के थे.
7. कॉमेडियन देवेन वर्मा का निधन
मशहूर कॉमेडियन देवेन वर्मा अब हमारे बीच नहीं रहे. हार्ट अटैक और किडनी फेल होने के कारण पुणे में उनका निधन हो गया.उन्होंने अंगूर, हलचल, गोलमाल, खट्टा मीठा, कोरा कागज, कभी कभी जैसी फिल्मों में काम किया है.
8. भारत-बांग्लादेश पर तीन महीने में बाड़ लगाने के काम को पूरा करने का सर्वोच्च न्यायालय का निर्देश
सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्र सरकार को भारत बांग्लादेश पर तीन महीने में बाड़ लगाने के काम को पूरा करने का निर्देश 17 दिसंबर 2014 को दिया.
9. डीएसी ने 4444 करोड़ रुपयों के सैन्य उपकरणों की खरीद के प्रस्ताव को मंजूरी दी
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की अध्यक्षता में रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) ने 4444 करोड़ रुपयों के सैन्य उपकरणों की खरीद के प्रस्ताव को 17 दिसंबर 2014 को मंजूरी दी.
10. लोकसभा ने सार्वजनिक परिसर संशोधन विधेयक 2014 पारित किया
15 दिसंबर 2014 को लोकसभा ने सार्वजनिक परिसर संशोधन विधेयक 2014 पारित किया.यह विधेयक सार्वजनिक परिसर (अनाधिकृत रहने वालों की बेदखली) अधिनियम 1971 में संशोधन करने के लिए पारित किया गया है.
11. सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम इकाईयों के कारखाने हेतु ऋण गारंटी निधि की स्थापना को मंजूरी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम इकाईयों के कारखाने के लिए एक ऋण गारंटी निधि की स्थापना को 10 दिसंबर 2014 को मंजूरी दी.
12. केद्रीय गृह मंत्रालय ने आत्महत्या करने के प्रयास से संबंधित भारतीय दंड संहिता की धारा 309 को हटाया
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 10 दिसंबर 2014 को आत्महत्या करने के प्रयास से संबंधित भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 309 (आईपीसी) को हटा दिया. मंत्रालय ने 20वीं विधि आयोग की सिफारिश के बाद भारतीय दंड संहिता की धारा 309 हटाने का फैसला किया.
13. केंद्र सरकार और एटीडीसी ने युवाओं को रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण देने के लिए समझौता किया
केंद्र सरकार और परिधान प्रशिक्षण एवं विकास केंद्र (एटीडीसी) ने युवाओं को रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण देने के लिए समझौता ज्ञापन पर 9 दिसंबर 2014 को हस्ताक्षर किया.
14. लोकसभा में स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर विधेयक पारित
लोकसभा में 3 दिसंबर 2014 को स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर विधेयक 2014 विधेयक पेश किया गया, जिसे ध्वनि मत से पारित कर दिया गया.
15. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने तमिलनाडु में स्वदेशी न्यूट्रिनो वेधशाला स्थापित करने की मंजूरी दी
5 जनवरी 2015 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली केंद्रीय मंत्रिमंडल ने तमिलनाडु में स्वदेशी न्यूट्रिनो वेधशाला स्थापित करने की मंजूरी दी. आईएनओ प्रयोगशाला न्यूट्रिनो– न्यून दोहरा बीटा क्षय (न्यूट्रिनो– लेस डबल बीटा डीके) और डार्क मैटर की खोज जैसे प्रयोग करेगा.
16. ISRO ने लॉन्च किया GSLV मार्क 3, अब इंसान को अंतरिक्ष में भेजना होगा आसान
भारत अब तक के अपने सबसे वजनी और अगली पीढ़ी के रॉकेट 'भूस्थिर उपग्रह प्रक्षेपण यान' (जीएसएलवी-मार्क3) का गुरुवार 18 दिसंबर को परीक्षण हुआ. इस लॉन्च के साथ ही इंसान को अंतरिक्ष भेजना आसान हो जाएगा. यह यान अपने साथ क्रू मॉड्यूल भी लेकर जाएगा, लेकिन यह मानव रहित होगा.
17. झारखंड में रघुवर दास, पहले गैर आदिवासी सीएम के रूप में लिया शपथ
वरिष्ठ भाजपा नेता व जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रघुवर दास ने झारखंड के 10वें और राज्य के पहले गैर आदिवासी मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लिया.
18. असम के कोकराझार जिले में उग्रवादी संगठन एनडीएफबी (एस) के हमले में 78 से ज्यादा आदिवासियों की हत्या
असम के कोकराझार जिले में उग्रवादी संगठन एनडीएफबी (एस) के हमले में बेगुनाहा आदिवासियों की मौत हो गई. मरने वाले में ज्यादातर बच्चे और महिलाएं हैं.
19. केंद्र सरकार ने ‘मदन मोहन मालवीय राष्ट्रीय शिक्षक एवं शिक्षण मिशन’ योजना का आरंभ किया
केंद्र सरकार ने 25 दिसंबर 2014 को ‘मदन मोहन मालवीय राष्ट्रीय शिक्षक एवं शिक्षण मिशन’ योजना का आरंभ किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में इस मिशन की शुरुआत की.
20. उत्तराखंड के राज्यपाल पद से हटाए गए अजीज कुरैशी, मिजोरम में संभालेंगे जिम्मेदारी
अजीज कुरैशी को उत्तराखंड के राज्यपाल से हटाकर मिजोरम ट्रांसफर कर दिया गया. उन्होंने खुद को उत्तराखंड के राज्यपाल पद से हटाने की मोदी सरकार की कोशिशों को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी.
अर्थव्यवस्था:
1. आरबीआई ने गैर–बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के लिए केवाईसी नियमों में ढील दी
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने गैर–बैंकिंग वित्तीय कंपनियों को अपने ग्राहक को पहचानो (नो–योर–कस्टमर्स– केवाईसी) नियमों में 2 जनवरी 2015 को ढील दी. गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के लिए केवाईसी नियमों में संशोधन उनके द्वारा नियमित अंतरालों पर केवाईसी दस्तावेजों को प्राप्त करने में होने वाली व्यावहारिक कठिनाइयों और बाधाओं के कारण की गई.
2. वर्ष 2014 में 19 अरब अमेरिकी डालर की भारतीय ऋण पत्रों की बिक्री हुई
वर्ष 2014 में भारतीय ऋण पत्रों की विदेशी निवेशकों में अच्छी मांग रही. इस दौरान रिकार्ड कुल 19 अरब अमेरिकी डालर की भारतीय ऋण प्रतिभूतियों की खरीदारी हुई जो पिछले वर्ष के मुकाबले 20 प्रतिशत अधिक है.
3. केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने 2014–15 के लिए पीएफ जमा पर 8.75 फीसदी ब्याज देना मंजूर किया
केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने वर्ष 2014–15 के लिए भविष्य निधि (पीएफ) जमा पर 8.75 फीसदी ब्याज देने की मंजूरी 19 दिसंबर 2014 को दी.पीएफ जमाओं पर ब्याज की दर को अब केंद्रीय श्रम मंत्रालय और आयकर विभाग द्वारा अधिसूचित किया जाएगा. फैसला अधिसूचना की तारीख से लागू किया जाएगा
4. केंद्र सरकार ने सेल से 5 प्रतिशत हिस्सेदारी वापस ली
केंद्र सरकार ने 5 दिसंबर 2014 को स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल) में से अपनी 5 फीसदी हिस्सेदारी वापस ले ली. सरकार ने सेल के 20.65 करोड़ शेयरों को सेबी के नियमों और नियमन के अनुसार स्टॉक एक्सचेंजों के जरिए ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए वापस ली.
5. कोयला खान अध्यादेश 2014 को बदलने के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कोयला ब्लॉक नीलामी बिल को मंजूरी दी
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 02 दिसंबर 2014 को कोयला खदान (विशेष प्रावधान) अध्यादेश 2014 को बदलने के लिए कोयला ब्लॉक नीलामी बिल को मंजूरी दे दी. बिल पर फैसला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली मंत्रीमंडलीय बैठक में किया गया.
6. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (संशोधन) विधेयक, 2013 को मंजूरी दी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की 2 दिसंबर 2014 की बैठक में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (संशोधन) विधेयक, 2013 को मंजूरी दे दी गई.
7. भेल(BHEL)को तुर्की में ताप विद्युत परियोजना के लिए 1.69 करोड़ यूरो का अनुबंध मिला
सरकारी क्षेत्र की कंपनी भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) को 22 दिसंबर 2014 को तुर्की में एक ताप विद्युत परियोजना के लिए1.69 करोड़़ यूरो (लगभग 130.8 करोड़ रुपए) का अनुबंध मिला है.
खेल:
1. इंटरनेशनल क्रिकेट में एम एस धोनी ने ईयान हीली को पीछे छोड़ बनाया रिकॉर्ड
टीम इंडिया के कैप्टन कूल एम एस धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. विकेट के पीछे शिकार के मामले में धोनी ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर ईयान हीली को पीछे छोड़ते हुए चौथे नंबर पर काबिज हो गए हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉरमैट्स मिलाकर अपना 389वां मैच खेल रहे धोनी का यह 629 कैच लिया है.
2. आनंद ने एडम्स को हराकर लंदन क्लासिक का खिताब जीता
पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने पांचवें और आखिरी दौर में आज यहां ब्रिटिश ग्रैंडमास्टर माइकल एडम्स को हराकर पहली बार लंदन क्लासिक शतरंज टूर्नामेंट का खिताब जीता.
3. मुक्केबाज सरिता देवी ने स्वीकार किया कांस्य पदक
इंचियोन एशियाई खेलों में विवादास्पद फैसले के बाद कांस्य पदक लेने से इनकार करने वाली महिला मुक्केबाज सरिता देवी ने भारतीय ओलंपिक संघ से यह पदक स्वीकार कर लिया.
4. चैंपियंस ट्रॉफीः भारत ने नीदरलैंड्स को 28 साल बाद हराया
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने नीदरलैंड्स को 3-2 से हरा दिया. नीदरलैंड्स और भारत के बीच यह अब तक का 13वां मैच था. नीदरलैंड्स ने आठ मैच जीते हैं जबकि भारत ने तीन में जीत हासिल की है. दो मैच ड्रॉ रहे हैं.
5. अंकिता रैना ने आईटीएफ महिला टेनिस एकल खिताब जीता
अंकिता रैना ने पुणे में आयोजित 25 हजार डॉलर इनामी राशि वाला आईटीएफ महिला टेनिस एकल खिताब 27 दिसंबर 2014 को जीता.अंकिता रैना ने फाइनल में ब्रिटिश खिलाड़ी कैटी डुने को 6-2, 6-2 से हराया. अंकिता रैना 14 वर्षों के बाद आईटीएफ महिला टेनिस एकल खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी है.
6. महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की
महेंद्र सिंह धोनी ने तत्काल प्रभाव से अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा 30 दिसंबर 2014 को की. धोनी ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों में खेलने के दबाव का हवाला देकर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया
7. भारत ने विश्व युवा अंडर-16 शतरंज ओलंपियाड का खिताब जीता
भारत ने 22 दिसंबर 2014 को विश्व युवा अंडर-16 शतरंज ओलंपियाड में स्वर्ण पदक जीता. भारत ने हंगरी के ग्यॉर में आयोजित फाइड (फेडरेशन इंटरनेशनेल डेस एशेस) टूर्नामेंट के अंतिम दौर में तुर्की को 3.0-1.0 से हराकर जीत हासिल की.
8. कबड्डी विश्व कप-2014: पुरुष एवं महिला दोनों वर्गों में भारत ने स्वर्ण पदक जीता
भारतीय पुरुष कबड्डी टीम ने पाकिस्तान की टीम को 45-42 से पराजित कर लगातार पांचवीं बार कबड्डी विश्व कप (2014) का खिताब जीता. कबड्डी विश्व कप के फाइनल मैच में पाकिस्तान की भारत से यह चौथी हार है.
9. कुमार संगकारा एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने
श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा इंटरनेशनल क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ सातवें और आखिरी वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट मैच के दौरान छठा रन लेते ही यह उपलब्धि हासिल की.
10. अर्जेंटीना ने चैम्पियंस ट्रॉफी मैच में जर्मनी को 3-0 से हराया
वर्ल्ड कप कांस्य पदक विजेता अर्जेंटीना ने चैम्पियंस ट्रॉफी पूल बी के मैच में ओलंपिक चैम्पियन जर्मनी को 3-0 से हरा दिया. इस जीत के बाद अर्जेटीना के दो जीत के साथ छह अंक हो गए जबकि जर्मनी के खाते में सिर्फ तीन अंक आये जिसने भारत को 1-0 से हराया था.
11. सेनानायके, विलियमसन की बॉलिंग को मिली ICC से क्लीन चिट
श्रीलंका के सचित्रा सेनानायके और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी कर सकते हैं. आईसीसी ने उनकी बॉलिंग एक्शन में सुधार और टेस्ट के बाद उनके गेंदबाजी एक्शन को क्लीन चिट दे दी.
12. 58वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप 2014 में 10 मीटर एयर राइफ़ल का स्वर्ण पदक अभिनव बिंद्रा ने जीता
भारत के निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप-2014 के 10 मीटर एयर राइफ़ल का स्वर्ण पदक जीता. जबकि विजय कुमार ने 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल का स्वर्ण पदक प्राप्त किया. राष्ट्रीय चैम्पियनशिप-2014 (National Shooting Championship-2014) का फाइनल मैच पुणे के बालेवाड़ी शूटिंग रेंज में 22 दिसंबर 2014 को खेला गया.
13. भारतीय गॉल्फर अर्जुन अटवाल ने दुबई ओपन 2014 का खिताब जीता
अमेरिका में रहने वाले भारतीय गोल्फर अर्जुन अटवाल ने एशियन गोल्फ टूर के तहत पांच लाख डॉलर के दुबई ओपन 2014 का खिताब 21 दिसंबर 2014 को जीता. उन्होंने दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी वांग जुंग हून को एक स्ट्रोक के अंतर से हराया.
14. भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी युवराज सिंह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम से बाहर
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पिछले संस्करण (वर्ष 2014) के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे युवराज सिंह को उनकी टीम ‘रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर’ ने 15 दिसंबर 2014 को बाहर कर दिया.
15. केन्या के अमोस मेंडी ने 29वीं पुणे अंतरराष्ट्रीय मैराथन जीती
केन्या के धावक अमोस मेंडी ने 41.175 किमी की दूरी दो घंटे 18 मिनट और 36 सेकंड में पूरी करके पुरुषों के वर्ग में 29वीं पुणे अंतरराष्ट्रीय मैराथन जीती. इथोपिया के रेगेस बाजिदा और टेरेस क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे.
अंतरराष्ट्रीय
1. चीन ने नेपाल को दी जाने वाली वित्तीय सहायता में पांच गुनी वृद्धि की
चीन ने नेपाल को दी जाने वाली वित्तीय सहायता में 2015-16 से पांच गुनी वृद्धि की. वित्तीय सहायता में वृद्धि की घोषणा चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने नेपाली विदेश मंत्री महेंद्र बहादुर पांडेय से बातचीत के बाद 26 दिसंबर 2014 को की.
2. रूस ने अंगारा रॉकेट का सफल परीक्षण किया
इस रॉकेट को मानव युक्त अंतरिक्ष यान के प्रक्षेपण के इरादे से विकसित किया गया. सोवियत संघ के विघटन के बाद प्रोटोन और अन्य सोवियत कालीन प्रक्षेपण यानों की जगह लेने के लिए इसका डिजाइन तैयार किया गया.
3. पाकिस्तान यूरोपीय संघ के परमाणु अनुसंधान संगठन का एसोसिएट सदस्य बना
पाकिस्तान सर्न (CERN, European Organization for Nuclear Research, परमाणु अनुसंधान का यूरोपीय संघ) का एसोसिएट सदस्य देश बन गया. सर्न के महानिदेशक रॉल्फ ह्यूअर और पाकिस्तान परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष अंसार परवेज ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मौजदूगी में इससे संबंधित दस्तावेज पर 19 दिसंबर 2014 को हस्ताक्षर किया.
4. पाकिस्तान: पेशावर में आर्मी द्वारा संचालित स्कूल पर हमला
तहरीक– ए– तालिबान के हमलावरों ने पाकिस्तान के पेशावर में सेना द्वारा संचालित स्कूल में 16 दिसंबर 2014 को हमला किया. आतंकी हमले में कम– से– कम 141 लोगों की मृत्यु हो गई जिसमें 132 बच्चे और 9 स्कूल के स्टाफ के सदस्य थे.
5. यूएस ने स्विट्जरलैंड और नीदरलैंड की तेल व्यापार करने वाली कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया
17 दिसंबर को अमेरिका ने नीदरलैंड और स्विट्जरलैंड की तेल व्यापार करने वाली कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया. ये तेल कंपनियां नीदरलैंड की स्टारआयल बी वी और स्विट्जरलैंड की रिक्सो इंटरनेशनल ट्रेडिंग लिमिटेड व ब्लूमैरीन एसए हैं.
6. ईबोला के फाइटरों को टाइम्स पर्सन ऑफ द ईयर 2014 का खिताब मिला
ईबोला के फाइटरों को सामूहिक रूप से टाइम्स पर्सन ऑफ द ईयर 2014 का खिताब टाइम पत्रिका द्वारा 10 दिसंबर 2014 को दिया गया. यह घोषणा टाइम की प्रबंध संपादक नैंनी गिब्स ने की थी.
7. 22 करोड़ में बिका स्टीव जॉब्स का पहला कंप्यूटर
एप्पल संस्थापक स्टीव जॉब्स ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में एप्पल के जिस कंप्यूटर का निर्माण किया था, वह रिकॉर्ड 36.5 लाख डॉलर (लगभग 21.9 करोड़ रुपये) में बिका है. न्यूयॉर्क में क्रिस्टी की ओर से आयोजित नीलामी में एपल -1 मॉडल के 50 दुर्लभ कंप्यूटरों में से एक पर अमेरिका के एक शख्स ने सफल बोली लगाई और ये कंप्यूटर खरीद लिया.
8. इंडोनेशिया के शहर सुरबया से सिंगापुर जा रहा एयर एशिया का विमान क्रैश
इंडोनेशिया के शहर सुरबया से सिंगापुर जा रहा एयर एशिया का विमान क्रैश होकर जावा सागर में समा गया. 'एयरबस 320-200 पर 155 यात्री और विमान चालक दल के सदस्य सवार थे.
9. यूएनजीए ने परमाणु हथियार मुक्त विश्व की स्थापना के लिए प्रस्ताव पारित किया
संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) ने परमाणु हथियार मुक्त विश्व की स्थापना और परमाणु निरस्त्रीकरण की प्रतिबद्धताओं के कार्यान्वयन में तेजी लाने के लिए एक प्रस्ताव 2 दिसंबर 2014 को पारित किया.
10. मछली पकड़ने वाली दक्षिण कोरियाई नौका बेरिंग सागर में डूबी
1 दिसंबर 2014 को बेरिंग सागर में रूस के सूदूर–पूर्वी चूकोटका प्रायद्वीप में एक मछली पकड़ने वाली दक्षिण कोरियाई नौका डूब गई. दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कम–से–कम 54 लापता हैं.
11. अमेरिकी रक्षा बजट में पाकिस्तान को एक अरब अमेरिकी डालर देने का प्रावधान
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 19 दिसंबर 2014 को वाशिंगटन में अमेरिका के प्रमुख रक्षा नीति विधेयक (राष्ट्रीय रक्षा प्राधिकरण कानून–2015) पर हस्ताक्षर किया. अमेरिकी रक्षा बजट में पाकिस्तान को एक अरब अमेरिकी डालर देने का प्रावधान किये गए.
12. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने 12 महीनों हेतु सीरिया के लिए मानवीय सहायता का नवीकरण किया
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनपीएससी) ने 17 दिसंबर 2014 को बिना सीरिया सरकार की सहमति के सीरिया के लिए 12 माह हेतु मानवीय सहायता का नवीकरण किया. जुलाई 2014 में पारित प्रस्ताव 2165 के अनुसार, सीरिया के नागरिकों के लिए मानवीय सहायताएं 10 जनवरी 2016 तक के लिए बढ़ा दीं गईं.
13. वैश्विक हथियार व्यापार का नियमन करने वाली महत्वपूर्ण संधि ‘एटीटी’ प्रभाव में आई
संयुक्त राष्ट्र की वैश्विक हथियार व्यापार का नियमन करने वाली महत्वपूर्ण संधि ‘एटीटी’ (Arms Trade Treaty) 24 दिसंबर 2014 से लागू हो गई. 23 दिसंबर 2014 तक विश्व के 60 देशों ने इस संधि को अंगीकार कर लिया था और 130 देशों ने इस पर हस्ताक्षर कर दिए थे.
14. श्रीलंका: बाढ़ की चपेट में आकर 24 की मौत, 8 लापता
श्रीलंका में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ और गाद की चपेट में आकर करीब 24 लोगों की मौत हो गई और आठ लोग लापता हो गए.
15. भारत और पाकिस्तान ने साझा किया शांति का नोबेल, कैलाश और मलाला को सम्मान
नॉर्वे की राजधानी ओस्लो में बुधवार को भारत के कैलाश सत्यार्थी और पाकिस्तान की मलाला यूसुफजई को संयुक्त रूप से शांति का नोबेल पुरस्कार दिया गया. दोनों ने जब अपने भाषण से लाखों करोड़ों बच्चों की शिक्षा और सशक्तिकरण की बात की तो हॉल तालियों से गूंज उठा था.
16. सार्क शिखर सम्मेलन काठमांडू में संपन्न
दक्षिण एशिया के आठ देशों की सरकारों के प्रमुखों के दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) का दो दिन का शिखर सम्मेलन काठमांडू में संपन्न हुआ.