जानिए फरवरी 2015 में देश, दुनिया, खेल और अर्थव्यवस्था का हाल
नेशनल
1. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ब्रिक्स देशों के लिए नये विकास बैंक की स्थापना को मंजूरी दी.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में बिक्र्स न्यू विकास बैंक (एनडीबी) और ब्रिक्स आकस्मिक रिजर्व व्यवस्था (सीआरए) की स्थापना को मंजूरी दे दी गई है.
2. रेल बजट 2015-16 लोकसभा में पेश
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने 26 फरवरी 2015 को वर्ष 2015-16 का रेल बजट लोकसभा में पेश किया. कुल 100011 करोड़ रुपए का बजट प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया, जो वर्ष 2014-15 के रेल बजट से 52% अधिक है.
3. केंद्र सरकार ने 14वें वित्त आयोग की सिफारिश स्वीकार की.
केंद्र सरकार ने 14 वें वित्त आयोग की सिफारिशों को फरवरी 2015 में स्वीकार करने की घोषणा कर दी है. इससे राज्यों को मिलने वाली धनराशि में बढोत्तरी होने की संभावना है.
4. निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची प्रमाणीकरण(ERAM) मिशन लांच करने की घोषणा की
निर्वाचन आयोग (ईसी) ने मतदाता सूची प्रमाणीकरण मिशन (ERAM) और शोधन ड्राइव (प्यूरिफिकेशन ड्राइव) के लॉन्च करने की घोषणा की. मुख्य निर्वाचन आयुक्त एचएस ब्रह्मा ने इसकी घोषणा हैदराबाद के एक संस्थान में किया.
5. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने राष्ट्रीय डी-वॉर्मिंग अभियान शुरु किया
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने 9 फ़रवरी 2015 को जयपुर में राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय डी-वार्मिंग की शुरुआत की.
6. रामलीला मैदान में अरविंद केजरीवाल ने लिया दिल्ली के CM पद शपथ
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के द्वारा 70 में से 67 सीटें जीतने के बाद अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद का शपथ ग्रहण किया.
7. परमाणु सक्षम पृथ्वी-2 मिसाइल का सफल परीक्षण
भारत ने सतह से सतह पर मार करने वाली परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम पृथ्वी-2 मिसाइल का गुरुवार को ओडिशा के एक सैन्य ठिकाने से सफल परीक्षण किया. स्वदेशी तकनीक से निर्मित यह बैलिस्टिक मिसाइल 350 किलोमीटर की दूरी तक लक्ष्य भेद सकता है.
8. वित्तमंत्री अरुण जेटली ने लोकसभा में पेश किया आर्थिक सर्वे, साल 2014-15 में महंगाई दर में आई कमी
अरुण जेटली ने लोकसभा में जानकारी दी कि वित्तीय वर्ष 2015-16 में विकास दर 8.1 फीसदी से लेकर 8.5 फीसदी के बीच रहने का अनुमान है. आर्थिक समीक्षा के मुताबिक, साल 2013 के बाद महंगाई दर में भारी कमी दर्ज की गई है. चालू खाते का घाटा कम किया गया है. अच्छी बात यह है कि देश के विदेशी मुद्रा भंडार में भी बढ़ोतरी हुई है.
9. 40 से अधिक उम्र के बस ड्राइवर्स की मेडिकल जांच अनिवार्य
सड़क पर बढ़ती दुर्घटनाओं और इन हादसों से जुड़ी मौतों को देखते हुये महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) ने 40 साल से अधिक उम्र के चालकों के लिए मेडिकल जांच अनिवार्य करने का निर्णय लिया है.
10. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री हुकुम सिंह का निधन
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मास्टर हुकुम सिंह का गुड़गांव के एक प्राइवेट अस्पताल में निधन, वो 89 साल के थे.
11. केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए संशोधित दिशानिर्देशों को मंजूरी दी
12 फरवरी 2015 को केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY)के लिए संशोधित दिशानिर्देशों को मंजूरी दे दी. दिशानिर्देशों में संशोधन सांसद आदर्श ग्राम योजना (SAGY) के तहत सांसदों द्वारा ग्राम पंचायतों में नई कनेक्टिविटी के लिए सड़कों के साथ-साथ देख-रेख की प्राथमिकता को बढ़ावा देने को भी कहा गया.
इंटरनेशनल
1. ब्रिटेन ने तीन लोगों के डीएनए का उपयोग कर बच्चे को जन्म देने की अनुमति दी
यूनाइटेड किंगडम के हाउस ऑफ लॉर्ड्स ने 24 फ़रवरी 2015 को तीन लोगों के डीएनए का उपयोग कर बच्चे के जन्म को अनुमति दी है. हाउस ऑफ लॉर्ड्स में मानव निषेचन और भ्रूणविज्ञान अधिनियम 1990 के संशोधन पर हुए मतदान में बहुमत इस अनुमति को मिली है.
2. अमेरिका ने किया H-1B वीजा धारकों के जीवनसाथी को मई 2015 से वर्क परमिट की अनुमति देने की घोषणा
24 फरवरी 2015 को संयुक्त राज्य अमेरिका ने 26 मई 2015 से H-1B वीजा धारकों के जीवनसाथी को वर्क परमिट की अनुमति दिए जाने की घोषणा की
3. भारत और श्रीलंका के बीच असैन्य परमाणु सहयोग
भारत और श्रीलंका ने असैन्य परमाणु सहयोग, सांस्कृतिक सहयोग और कृषि क्षेत्र में सहयोग हेतु द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर किया. इस समझौते पर श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना ने अपने चार दिवसीय भारत की यात्रा के दौरान हस्ताक्षर किए गए.
4. रशियन सेंट्रल बैंक ने ब्याज दर 17 फीसदी से 15 फीसदी किया
जनवरी 2015 के अंतिम सप्ताह में रशियन सेंट्रल बैंक ने मंदी के डर के मद्देनजर अपने प्रमुख ब्याज दरों में कटौती की घोषणा की. उसने अपने ब्याज दरों को 17 फीसदी से 15 फीसदी कर दिया.
5. अमेरिका और ब्रिटेन ने यमन में अपने दूतावास बंद किए
अमेरिका और ब्रिटेन ने यमन में जारी अशांति के कारण वहां स्थित अपने दूतावास 10 फरवरी 2014 को बंद कर दिए. फरवरी 2014 के प्रथम सप्ताह में यमन के अधिकांश हिस्से पर शिया विद्रोहियों का कब्जा होने के बाद वहां राजनीतिक संकट पैदा हो गया और इससे अमेरिका तथा ब्रिटेन की सुरक्षा चिंताएं बढ गई.
6. जापान ने सूचनाओं को एकत्रित करने के उद्देश्य से जासूसी उपग्रह का प्रक्षेपण किया
जापान ने कागोशिमा प्रान्त के तानेगाशिमा अंतरिक्ष केंद्र से 1 फ़रवरी 2015 को एक जासूसी उपग्रह का शुभारंभ किया.जापान के इस उपग्रह को एच-2ए (एच-आईआईए) रॉकेट द्वारा कक्षा में भेजा गया. इस उपग्रह में पेलोड के रूप में एक आधुनिक राडार लगाया गया है जो 300 मील की दूरी पर स्थित कक्षा से सभी मौसम में रात-दिन दुनिया का सर्वेक्षण करता रहेगा.
7. पाकिस्तान ने एयर क्रूज मिसाइल राड का सफल परीक्षण किया
2 फरवरी 2015 को पाकिस्तान ने अपने देश में विकसित एयर लांच्ड क्रूज मिसाइल (एएलसीएम– ALCM) राड का सफल परीक्षण किया.
8. भारत एवं चीन ने ‘विजिट इंडिया ईयर इन चाइना’ लांच की
भारत एवं चीन ने 2 फरवरी 2015 को बीजिंग में संयुक्त रूप से ‘विजिट इंडिया ईयर इन चाइना’ लांच की. इसकी शुरुआत भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने चीन यात्रा के दौरान की.
9. धन की हेराफेरी के आरोप में स्विस पुलिस ने HSBC के जेनेवा ऑफिस पर छापा मारा
धन की हेराफेरी के आरोप में स्विट्जरलैंड पुलिस ने HSBC के बैंक के जेनेवा ऑफिस पर छापा मारा. छापा धन की हेराफेरी के आरोपों से संबंधित जांच के तहत मारा गया था.
खेल:
1. क्रिस गेल क्रिकेट विश्व कप में दोहरा शतक बनाने वाले पहले क्रिकेटर बने.
वेस्ट इंडीज के क्रिकेटर क्रिस गेल ने 2015 के विश्वकप में जिम्बाब्वे के खिलाफ 138 गेंदों में 202 रन बनाकर इतिहास रच दिया है. वे विश्वकप में दोहरा शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी हैं.
2. रांची रेज ने हॉकी इंडिया लीग 2015 का ख़िताब जीता
रांची रेज ने जेपी पंजाब वारियर्स को पराजित कर हीरो हॉकी इंडिया लीग टूर्नामेंट 2015 का खिताब 22 फरवरी 2015 को जीता.
3. मार्टिन डेविड क्रो आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ़ फेम में शामिल.
न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर मार्टिन क्रो को ऑकलैंड के ईडन पार्क ग्राउंड पर 28 फरवरी 2015 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद हाल ऑफ फेम में शामिल किया गया.
4. विराट कोहली विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ शतक बनाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने.
विराट कोहली 15 फरवरी 2015 को आईसीसी विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ शतक बनाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए.
5. टिंटु लुका ने 35वें राष्ट्रीय खेलों में 800 मीटर दौड में स्वर्ण पदक जीता.
एशियाई खेलों की पदक विजेता टिंटु लुका (केरल) ने 35वें राष्ट्रीय खेलों में 13 फरवरी 2015 को 800 मीटर दौड में स्वर्ण पदक जीता.
6. खेल मंत्रालय ने राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार योजना को दोबारा शुरू किया
राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार योजना को युवा मामलों एवं खेल मंत्रालय ने दूसरी बार 11 फरवरी 2015 को शुरू किया.
7. ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैण्ड को पराजित कर त्रिकोणीय एक दिवसीय श्रृंखला जीती.
‘कार्ल्टन मिड ट्राई सीरीज' पर ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल और अंतिम मैच जीतकर कब्जा किया. उसने इंग्लैण्ड को 112 रनों से पराजित किया.
8. नोवाक जोकोविच ने एंडी मर्रे को हराकर पांचवीं बार आस्ट्रेलिया ओपन का खिताब जीता.
दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने ब्रिटेन के एंडी मर्रे को हराकर पांचवीं बार आस्ट्रेलिया ओपन का खिताब जीता. इस जीत के साथ ही जोकोविच ने एटीपी रैंकिंग में अपना नंबर वन बने हुए हैं.
9. दीपिका पल्लीकल ने विंटर क्लब महिला ओपन डब्ल्यूएसए स्क्वैश का खिताब जीता.
भारत की दीपिका पल्लीकल ने विनीपेग विंटर क्लब महिला ओपन (Winnipeg Winter Club Women's Open 2015) प्रतियोगिता का खिताब जीता. इस प्रतियोगिता की इनामी राशि 15000 डालर थी.
अर्थव्यवस्था
1. ट्राई ने दूर संचार मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी रेगुलेशन 2009 में संशोधन किया
दूरसंचार विभाग के ट्राई ने पूर्ण मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) को अमल में लाने के लिये एमएनपी नियमन 2009 में कुछ बदलाव किया. ट्राई ने पूर्ण एमएनपी / राष्ट्रीय एमएनपी लागू करने के लिए दूरसंचार विभाग से सिफारिश की और एमएनपी सेवा प्रदाताओं और मोबाइल सेवा प्रदाताओं के लाइसेंस में संशोधन का सुझाव दिया.
2 . भारतीय रिजर्व बैंक ने जारी किये मनोनीत बैंकों और एजेंसियों द्वारा सोने के आयात पर दिशा-निर्देश
रिजर्व बैंक ने 18 फ़रवरी 2015 को नामित बैंकों और एजेंसियों पर 20:80 योजना के तहत सोने के आयात पर दिशा निर्देश जारी किए हैं. निर्देश 20:80 स्कीम की वापसी के फलस्वरूप सोने के आयात पर मांगे गए स्पष्टीकरण के बाद जारी किये गए हैं.
3. केंद्र सरकार ने कारोबारी माहौल को बढ़ावा देने के लिए एकल खिड़की ई-बिज़ पोर्टल का शुभारंभ किया
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 19 फ़रवरी 2105 को एकल खिड़की ई-बिज़ पोर्टल लॉन्च किया. यह एक गवर्नमेंट टू बिजनेस (जी2बी) पोर्टल है. यह पोर्टल देश में कारोबार को सरल बनाने के लिए बनाया गया है.
4. केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने ग्रेफाइट इलेक्ट्रोड के आयात पर एंटी डंपिंग ड्यूटी लगाया.
केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने पांच वर्षों के लिए ग्रेफाइट इलेक्ट्रोडों के आयात पर एंटी-डंपिंग शुल्क लगा दिया. लगाए गए शुल्क की रेंज 278.19 अमेरिकी डॉलर से 922.03 अमेरिकी डॉलर प्रति टन है.
5. आरबीआई ने एक रुपये के नोट को वापस लाने का फैसला किया.
13 फरवरी 2015 को भारतीय रिजर्व बैंक ने एक रुपये के नोट के जल्द ही बाजार में फिर से आने की घोषणा की. इन नोटों का मुद्रण भारत सरकार करेगी.
6. केंद्र सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के 9 बैंकों को 6990 करोड़ रूपये देगी.
7 फरवरी 2015 को केंद्र सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के 9 बैंकों को उनकी पूंजी बढ़ाने और वैश्विक जोखिम मानदंड़ों को पूरा करने के लिए उन्हें 6990 करोड़ रूपये देने का फैसला किया. पूंजी देने का फैसला हर एक बैंक के प्रदर्शन के आधार पर लिया गया.
7. संघीय सरकार ने कोल इंडिया लिमिटेड में अपनी 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची.
संघीय सरकार ने 30 जनवरी 2015 को महारत्न के दर्ज़े वाले कोल इंडिया लिमिटेड में अपनी 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची.सीआईएल में सरकार की हिस्सेदारी घटकर 79.65 हो गई.