प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू और कश्मीर के बारामूला जिले में 4 जुलाई को 240 मेगावाट उरी-2 पनबिजली परियोजना का उद्घाटन किया. बारामूला जिले में उरी शहर के समीप नियंत्रण रेखा के पास स्थित उरी-2 पनबिजली परियोजना (एचईपी) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यपाल एन.एन.वोहरा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और एनएचपीसी के शीर्ष अधिकारियों की उपस्थिति में राष्ट्र को समर्पित किया.
उरी क्षेत्र में झेलम नदी पर यह दूसरी विद्युत परियोजना है और पहले से चालू 480 मेगावाट उरी 1 पनबिजली परियोजना के निचले क्षेत्र में स्थित है.
इस परियोजना में बांध की ऊंचाई 52 मीटर, जबकि लंबाई 157 मीटर है.
बांध से 4.23 किलोमीटर लंबी सुरंग से पानी पावरहाउस तक जाता है, जिसमें 60-60 मेगावाट की चार इकाइयां हैं. प्रत्येक की क्षमता 112.4 करोड़ यूनिट बिजली प्रति वर्ष है.
8 अक्टूबर 2005 को आए भयानक भूकंप के बावजूद बिजली परियोजना का काम निर्धारित समय पर पूरा हुआ.