scorecardresearch
 

करंट अफेयर्स: जनवरी 2015

जानिए जनवरी में देश, दुनिया, खेल और साइंस का हाल .....

Advertisement
X
R.K. Laxman - Pankaj Advani
R.K. Laxman - Pankaj Advani

जानिए जनवरी में देश, दुनिया, खेल और साइंस का हाल .....

Advertisement

देश:
योजना आयोग के स्थान पर नीति आयोग
1 जनवरी को भारत सरकार ने 65 वर्ष पुरानी संस्था योजना आयोग के स्थान पर नीति आयोग (राष्ट्रीय भारत परिवर्तन संस्थान, एनआईटीआई) की स्‍थापना की.

महाराष्ट्र सरकार ने ऑनलाइन आरटीआई आवेदन भरने की सुविधा शुरु
1 जनवरी
2015 को महाराष्ट्र सरकार ने सूचना का अधिकार (आरटीआई) आवेदन करने की ऑनलाइन सुविधा का शुभारंभ किया.
महिलाओं की सुरक्षा के लिए एकीकृत मोबाइल एप हिम्मत का शुभारंभ
1 जनवरी
को केंद्र सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए एकीकृत मोबाइल एप हिम्मत का शुभारंभ किया. एप्प का उद्घाटन केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली में किया. हिम्मत दिल्ली पुलिस का एक ऐसा मोबाइल एप्प है जो महिलाओं को किसी भी आपात स्थिति में पुलिस कंट्रोल रूम और उनके रिश्तेदारों को संकट में कॉल करने की अनुमति देता है.

Advertisement

इसरो के पूर्व अध्यक्ष वीआर गोवारिकर का निधन
2 जनवरी
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के पूर्व अध्यक्ष वीआर गोवारिकर (वसंत आर गोवारिकर) का पुणे में निधन हो गया, वे 82 वर्ष के थे.

बीपीएल परिवारों के लिए 5 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडरों की बिक्री का शुभारंभ
5 जनवरी
को पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेन्द्र प्रधान ने बीपीएल परिवारों के लिए ओडिसा के भुवनेश्वर में 5 किलोग्राम के सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडरों की बिक्री का शुभारंभ किया.

प्रधानमंत्री ने एलईडी आधारित राष्ट्रीय कार्यक्रम आरंभ किया
5 जनवरी
को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में घरों में ऊर्जा की बचत करने वाले प्रकाश उपकरणों के इस्तेमाल को प्रोत्साहित करने के कार्यक्रम के तहत 5 जनवरी 2015 को राष्ट्रीय कार्यक्रम आरंभ किया.

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने लौह अयस्क नीलामी के लिए अध्यादेश प्रस्ताव को मंजूरी
5 जनवरी
को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने लौह अयस्क तथा अन्य खनिजों की खान नीलामी के लिए अध्यादेश प्रस्ताव को 5 जनवरी 2015 को मंजूरी प्रदान की. इससे पहले केंद्र सरकार कोयला, बीमा तथा भूमि अधिग्रहण सुधारों के लिए भी अध्यादेश का आपात तरीका अपना चुकी है.

नागरिकता (संशोधन) अधिनियम-2015 लागू किया गया
6 जनवरी
को नागरिकता (संशोधन) अधिनियम-2015 (Citizenship (Amendment) Ordinance, 2015) को लागू किया गया. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने नागरिकता (संशोधन) अधिनियम-2015 से सम्बंधित अध्यादेश पर हस्ताक्षर किए. इस अध्यादेश के तहत भारतीय नागरिक अधिनियम-1955 में निम्न संशोधन किए गए.

Advertisement

केशरीनाथ त्रिपाठी ने मेघालय के राज्यपाल (अतिरिक्त प्रभार) पद की शपथ ली
6 जनवरी
को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने मेघालय के राज्यपाल (अतिरिक्त प्रभार) पद की शपथ ली. राजभवन (शिलांग) में आयोजित समारोह में मेघालय उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश उमानाथ सिंह ने त्रिपाठी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. उन्होंने केके पॉल की जगह ली.

अमिताभ बच्चन आंध्र प्रदेश के स्वास्थ्य सेक्टर के ब्रांड एम्बेसडर बने
6 जनवरी
को बालीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन को आंध्र प्रदेश के मेडिकल और स्वास्थ्य विभाग का ब्रांड एंबेस्डर नामित किया गया.

अलोक जोशी एनटीआरओ के वरिष्ठ सलाहकार पद पर नियुक्त
7 जनवरी
को केंद्र सरकार ने खुफिया एजेंसी ‘रॉ’ के पूर्व प्रमुख अलोक जोशी को राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन (एनटीआरओ) के वरिष्ठ सलाहकार पद पर नियुक्त किया. वे एनटीआरओ के वर्तमान वरिष्ठ सलाहकार एजी आप्टे का स्थान लेंगे, जो मार्च 2015 में सेवानिवृत होंगे.

जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन लागू
9 जनवरी
जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन लागू हुआ. दिसंबर 2014 में जम्मू-कश्मीर विधान सभा हेतु संपन्न चुनाव में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत न मिलने एवं इनके बीच आपसी गठजोड़ न हो पाने के कारण राज्य में राज्यपाल शासन लागू किया गया.

सिंधु श्री खुल्लर को नीति आयोग का सीईओ नियुक्त किया गया
10 जनवरी
योजना आयोग की पूर्व सचिव सिंधुश्री खुल्लर को नीति आयोग का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया. सिंधुश्री खुल्लर को एक जनवरी 2015 से एक साल के लिए अनुबंध पर नियुक्त किया गया.

Advertisement

विश्व बैंक, गुजरात सरकार और भारत सरकार के मध्य त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर
12 जनवरी
विश्व बैंक ने गुजरात सरकार और भारत सरकार के साथ गुजरात के स्मार्ट शहरों की पहल और स्वच्छता अभियान के लिए त्रिपक्षीय समझौता किया. इस समझौते पर हस्ताक्षर गांधीनगर में आयोजित किए गए वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन के दौरान किए गए. इस मौके पर, राज्य सरकार ने एक विशेष वाइब्रेंट गुजरात डाक आवरण को भी जारी किया.

मुस्लिम बहुल बांग्लादेश में हिंदू सुरेंद्र सिन्हा बनेंगे मुख्य न्यायाधीश
12 जनवरी
बांग्लादेश के सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठतम न्यायाधीश सुरेंद्र कुमार सिन्हा को सोमवार को देश का प्रधान न्यायाधीश नियुक्त किया गया. वह 17 जनवरी को प्रधान न्यायाधीश के रूप में कार्यभार ग्रहण करेंगे. बीडीन्यूज 24 डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, वह न्यायमूर्ति मोहम्मद मुजम्मिल हुसैन का स्थान लेंगे, जो 16 जनवरी को सेवानिवृत्त हो रहे हैं.

सीएनजी डेमू ट्रेन हरियाणा राज्य के रेवाड़ी से रोहतक के मध्य चलाई गई
13 जनवरी
देश की पहली सीएनजी डेमू ट्रेन हरियाणा राज्य के रेवाड़ी से रवाना किया गया जो रोहतक तक जाएगी. इसके साथ ही हरियाणा देश का पहला ऐसा राज्य बन गया जहां सीएनजी डेमू ट्रेन चलाई गई. कुल 8 डिब्बों वाली ‘74017 रेवाड़ी-रोहतक डेमू ट्रेन’ को रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने हरी झंडी दिखाकार रवाना किया.

Advertisement

डॉ. कमल किशोर गोयनका को वर्ष 2014 का 'व्यास सम्मान' देने की घोषणा
13 जनवरी
हिंदी लेखक डॉ. कमल किशोर गोयनका को वर्ष 2014 का व्यास सम्मान देने की घोषणा की गई. वर्ष 2012 में प्रकाशित उनकी शोध पुस्तक ‘प्रेमचंद की कहानियों का कालक्रमानुसार अध्ययन’ के लिए उन्हें इस पुरस्कार हेतु चुना गया.

आरआईसीरीडर्स का पहला सेट भारतीय नौसेना और तटरक्षक बल को समर्पित
14 जनवरी
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने रेजिडेंट आईडेंटिटि कार्ड (आरआईसी) रीडर्स का पहला सेट नौसेना अध्यक्ष एडमिरल आर के धवन और तटरक्षक बल के महानिदेशक वाइस एडमिरल ए जी थपलियाल को सौंप दिया.

केंद्र सरकार ने अनुसूचित जाति के उद्यमियों हेतु 'उद्यम पूंजी कोष' का शुभारंभ किया
16 जनवरी
केंद्र सरकार ने अनुसूचित जाति के उद्यमियों हेतु ‘अनुसूचित जाति उद्यम पूंजी कोष’ नामक विशेष योजना प्रारंभ की. केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत ने 200 करोड़ रूपये की प्रारंभिक पूंजी के साथ नई दिल्ली में इस योजना का शुभारंभ किया.

कांग्रेस नेता पी़ वेंकट राव का निधन
19 जनवरी
कांग्रेस नेता और आंध्र प्रदेश के पूर्व मंत्री पलादुगु वेंकट राव (पी़ वेंकट राव) का हैदराबाद में निधन हो गया. वे 75 वर्ष के थे.

प्रधानमंत्री जन धन योजना गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल
20 जनवरी
2015 को प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में जगह बना ली. भारतीय बैंकों ने पांच महीने की छोटी अवधि में प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत 11.50 करोड़ खाते खोले. इस अद्भुत कार्य की सराहना गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने की.

Advertisement

केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय विरासत विकास एवं संवर्धन योजना (हृदय) का शुभारंभ किया
21 जनवरी
केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने देश के समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और फिर से जीवित करने के प्रयास के मद्देनजर राष्ट्रीय विरासत विकास एवं संवर्धन योजना (हृदय) का शुभारंभ किया.

भारतीय स्टेट बैंक को वित्त वर्ष 2014-15 का गोल्डन पिकाक पुरस्कार प्रदान किया
21 जनवरी
देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को ‘गोल्डन पिकाक अवार्ड फॉर कापरेरेट सोशल रिस्पोंस्बिलिटी’ से पुरस्कृत किया गया.
केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय विरासत विकास एवं संवर्धन योजना (हृदय) का शुभारंभ किया
21 जनवरी
केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने देश के समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और फिर से जीवित करने के प्रयास के मद्देनजर राष्ट्रीय विरासत विकास एवं संवर्धन योजना (हृदय) का शुभारंभ किया.

भारत विश्व का चौथा सबसे बड़ा इस्पात उत्पादक देश बना
22 जनवरी
भारत वर्ष 2010 से लगातार पांचवे वर्ष विश्व का चौथा सबसे बड़ा इस्पात उत्पादक देश बना रहा. विश्व इस्पात संगठन द्वारा यह आंकड़े जारी किए गए. इन आंकड़ों के अनुसार भारत ने वर्ष 2014 में कुल 8.32 करोड़ टन इस्पात का उत्पादन किया.

केरल मे बनेगा पहला अंतरराष्ट्रीय संगीत संस्थान
22 जनवरी
केरल के संस्कृति मंत्री के सी जोसफ ने राज्य में अंतरराष्ट्रीय संगीत संस्थान की स्थापना की घोषणा की. यह संगीत को समर्पित भारत का पहला अंतरराष्ट्रीय संस्थान होगा.

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ योजना का शुभारंभ किया
22 जनवरी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हरियाणा के पानीपत में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना एवं सुकन्या समृद्धि योजना का शुभारंभ किया. बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना का मुख्य उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या पर रोक लगना एवं लड़कियों को सुशिक्षित बनाना है.

सुनील सूद वोडाफोन इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त
22 जनवरी
सुनील सूद को भारत में वोडाफोन का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया. इस नियुक्ति के साथ ही वह भारत में वोडाफोन के पहले भारतीय मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बन गए. पीटर्स ने वर्ष 2009 में यह पद ग्रहण किया था.

अरुंधति सुब्रमण्यम खुशवंत सिंह मेमोरियल पुरस्कार से सम्मानित
24 जनवरी
कवयित्री अरुंधति सुब्रमण्यम को जयपुर में आयोजित साहित्य महोत्सव में उनके कविता संग्रह “व्हेन गॉड इज़ ट्रेवलर” के लिए खुशवंत सिंह मेमोरियल पुरस्कार से सम्मानित किया गया. सुब्रमण्यम का नाम 10 अक्टूबर 2014 को घोषित किए गए पाँच नामों की सूची में से चयनित किया गया.

मेजर मुकुंद वरदराजन और नायक नीरज अशोक चक्र से सम्मानित
26 जनवरी
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मेजर मुकुंद वरदराजन और नायक नीरज कुमार सिंह को मरणोपरांत शांति के समय दिए जाने वाले सर्वोच्च सैन्य सम्मान अशोक चक्र प्रदान किया.
कार्टूनिस्ट आरके लक्ष्मण का पुणे में निधन
26 जनवरी
भारत के मशहूर कार्टूनिस्ट आरके लक्ष्मण का पुणे में निधन हो गया. वह 94 वर्ष के थे. पांच दशकों से अधिक समय से आरके लक्ष्मण ने अपने कार्टून कैरेक्टर 'कॉमन मैन' के द्वारा समाज के विभिन्न पहलुओं को उकेरा था. राजनीतिक मसलों पर उनके बनाए कार्टून बहुत मशहूर हुए थे.

मोदी-ओबामा के ‘मन की बात’ का प्रसारण
27 जनवरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्‍ट्रपति बराक ओबामा मंगलवार को 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए अपने विचारों को साझा करेंगे. मोदी और ओबामा ‘मन की बात’ कार्यक्रम की अगली कड़ी में एक साथ मिलकर अपने विचारों को साझा करेंगे.इस कार्यक्रम का प्रसारण रात आठ बजे किया गया.

पद्म सम्मान 2015 की घोषणा
27 जनवरी
पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी एवं वालीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन सहित कुल 104 व्यक्तियों का चयन वर्ष 2015 के पद्म पुरस्कार हेतु किया गया. इनमें 9 पद्म विभूषण, 20 पद्म भूषण और 75 पद्मश्री पुरस्कार हेतु चयनित किए गए हैं.

केंद्र सरकार ने एनएचआईडीसीएल की वेबसाइट और लोगो लांच की
28 जनवरी
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने राष्ट्रीय राजमार्ग एवं ढांचागत विकास निगम लिमिटेड की वेबसाइट और लोगो लांच की. केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं शिपिंग मंत्री नितिन गडकरी ने इसे लांच किया.

एस. जयशंकर ने विदेश सचिव का कार्यभार ग्रहण किया
29 जनवरी
भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के अधिकारी एस. जयशंकर ने विदेश सचिव का पदभार ग्रहण किया. एस. जयशंकर ने सुजाता सिंह का स्थान लिया. भारत के विदेश सचिव नियुक्त होने से पहले एस. जयशंकर अमेरिका में भारत के राजदूत रहे. विदेश सचिव के रूप में इनका कार्यकाल दो वर्ष का है.

गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने तालुका योजना एटलस शुरु की
29 जनवरी
गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने गुजरात के गांधीनगर में तालुका योजना एटलस (टीपीए) का आरंभ किया. टीपीए विभिन्न सुविधाओं और योजनाओं की वर्तमान स्थिति के बारे में सटीक जानकारी उपलब्ध कराने हेतु संबंधित क्षेत्रों में विकास के बारे में प्रभावी निर्णय लेने में स्थानीय प्रशासन को सक्षम करने का प्रयास है.

डाक विभाग ने स्वच्छ भारत की थीम पर स्मारक डाक टिकट जारी
30 जनवरी
केंद्रीय संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीन कार्यरत डाक विभाग ने स्वच्छ भारत की थीम पर स्मारक डाक टिकट जारी किए. डाक विभाग ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि 'शहीद दिवस' के अवसर पर स्वच्छ भारत विषय पर स्मारक डाक टिकटें जारी की.

ई-गवर्नेंस पर 18वें राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन
30 जनवरी
गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने गांधीनगर में ई-गवर्नेंस पर 2 दिवसीय (30-31 जनवरी 2015) 18वें राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया. यह सम्मेलन भारत सरकार के प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा गुजरात सरकार के विज्ञान एवं टेक्नोलॉजी विभाग के सहयोग से आयोजित किया गया.

दुनिया: 

सुपर-30' विश्व के 3 प्रमुख एजुकेशन इंस्टीट्यूट्स में शामिल
1 जनवरी
को जापान के एक मीडिया समूह 'आसाही शिनभून' ने गणितज्ञ आनंद कुमार के सुपर-30 को एजुकेशन के क्षेत्र के तीन प्रतिष्ठित संस्थान में शामिल किया है. इनमें सुपर 30 के अलावा जापान का प्रमुख शिक्षण संस्थान 'जापान एजुकेशनल क्लब' और फ्रांस का एक शिक्षण संस्थान शामिल है.

चीन में चावल, गेहूं और मक्का के बाद आलू को मुख्य आहार के रूप में शामिल
7 जनवरी
चीन के कृषि मंत्रालय ने चावल, गेहूं और मक्का के बाद आलू को मुख्य आहार के रूप में शामिल करने की घोषणा की. यह निर्णय,खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने,पर्यावरण पर दबाव को कम करने और किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से लिया गया है.

क्विकर ने इंस्टेंट मैसेंजर क्विकर NXT का शुभारंभ किया
7 जनवरी
ऑनलाइन वर्गीकृत कंपनी क्विकर ने अपने उपयोगकर्ताओं के बीच सहज लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए इंस्टेंट मैसेंजर क्विकर NXT का शुभारंभ किया. उत्पाद क्विकर के सीईओ और संस्थापक प्रणय शुलेट द्वारा शुरू किया गया.

मोडिबो केटा माली के प्रधानमंत्री नियुक्त
8 जनवरी
मोडिबो केटा पश्चिम अफ्रीकी देश माली के प्रधानमंत्री नियुक्त किए गए. उनकी नियुक्ति की पुष्टि माली के राष्ट्रपति इब्राहिम बोउबाकार केटा ने की. मोडिबो केटा ने मूसा मारा का स्थान लिया जिन्होंने देश के आतंकवाद ग्रस्त हालात की वजह से राष्ट्रपति की ओर से बढ़ते दबाव के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था

चीन खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने पोलियो के इलाज के लिए नया टीका मंजूर
15 जनवरी
चीन में यह वैक्सीन आई बी वी नाम से जानी जाती है. इसका निर्माण दक्षिणपश्चिम चीन के युन्नान प्रांत के इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल बायोलॉजी ऑफ द चाइनीज एकेडमी ऑफ मेडिकल साइंसेस, कुनमिंग ने किया है.

युवा उद्यम के विकास के लिए भारत ने दक्षिण अफ्रीका के साथ समझौता किया
19 जनवरी
केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के तहत सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड (एनएसआईसी) ने दक्षिण अफ्रीका के ब्लैक बिजनेस काउंसिल (बीबीसी) के साथ समझौता किया.

एप्पल इंक ने ब्रिटिश स्टार्टअप कंपनी सिमेट्रिक लिमिटेड का अधिग्रहण किया
21 जनवरी
2015 को एप्पल इंक ने यूनाइटेड किंग्डम की स्टार्टअप कंपनी सिमेट्रिक लिमिटेड का अधिग्रहण कर लिया. अधिग्रहण अपने उपकरणों में म्युजिक एनालिटिक्स उपकरण को जोड़ने के लिए किया गया है. ये उपकरण इस बात का पता लगाएंगे कि कैसे लोग संगीत, टीवी, गेम्स और फिल्म्स को पसंद कर रहे हैं.

वाट्सऐप ने वेब ब्राउज़र से संदेश भेजने के लिए नई सेवा का अनावरण किया
21 जनवरी 2015
को मोबाइल ऐप वाट्सऐप ने वेब ब्राउज़र से संदेश भेजने के लिए एक नई सेवा का अनावरण किया.वाट्सऐप की इस सेवा का लाभ उठाने के लिए पहले की ही तरह फोन पर इन्टरनेट की जरूरत होगी। यह वेब सेवा सिर्फ वाट्सऐप के नए संस्करण पर ही उपलब्ध है.

माइक्रोसॉफ्ट ने लांच किया नया संस्करण–विंडोज 10 और होलोलेंस
22 जनवरी
विश्व की मशहूर ऑपरेटिंग सिस्टम निर्माता कम्पनी माइक्रोसॉफ्ट ने अपना नया संस्करण विंडोज 10 लॉन्च कर दिया है, माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 8 के बाद विंडोज 10 को बाजार में उतारा.

थाइलैंड की भूतपूर्व प्रधानमंत्री यिंगलक शिनावात्रा पर महाभियोग
23 जनवरी
थाइलैंड की भूतपूर्व प्रमुख यिंगलक शिनावात्रा पर सेना समर्थित संसद ने महाभियोग लगाया. महाभियोग की वजह से यिंगलक शिनावात्रा पर पांच वर्षों के लिए राजनीतिक प्रतिबंध लगा दिया गया.

भारत-रूस संगीत महोत्सव ‘जिमाफेस्ट’ गोवा में आयोजित
24 जनवरी
भारत-रूस संगीत महोत्सव ‘जिमाफेस्ट’ का गोवा के कैडोलिम समुद्री तट पर आयोजित किया गया. यह संगीत महोत्सव रूसी और भारतीय संगीत का साझा महोत्सव है. इस समारोह में विभिन्न बैंड जैसे एलिसा, डॉल्फिन, परिक्रमा तथा डीजे काषर्काले, मारा, कोहरा, जैनक्स, एक्सपी वूदू, क्राइस्ट बस्र्टीन एफटी, विक्टोरिया बौर्के, फ्यूचर साउंड्ज एफटी एम मैट आदि ने प्रस्तुति दी.

मिस कोलंबिया पॉलिना वेगा को वर्ष 2014 का मिस यूनीवर्स चुना गया
25 जनवरी
मिस कोलंबिया पॉलिना वेगा को वर्ष 2014 का मिस यूनीवर्स चुना गया. वर्ष 2013 की मिस यूनिवर्स (ब्रह्मांड सुंदरी) विजेता गाब्रिएला इसलर ने पॉलिना वेगा को ताज पहनाया.

भारत और ओमान के बीच पर्यटन क्षेत्र हेतु समझौता ज्ञापन को केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी
28 जनवरी
भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय और ओमान के पर्यटन मंत्रालय के बीच पर्यटन के क्षेत्र में आपसी सहयोग बढ़ाने के प्रस्ताव को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 28 जनवरी 2015 को मंजूरी प्रदान की.

सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सौद ने सऊदी अरब के शाह का पदभार संभाला
28 जनवरी
सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सौद ने 28 जनवरी 2015 को रियाद में सऊदी अरब के शाह (राजा) का पदभार संभाला. सउदी अरब के निवर्तमान शाह अब्दुल्ला बिन अब्दुल अजीज के निधन के बाद सलमान सऊदी अरब के नए शाह बनें.

खेल: 

भारतीय भारोत्तोलकों को भारोत्तोलन चैंपियनशिप में 14 पदक मिले
5 जनवरी
भारतीय भारोत्तोलकों ने 5 जनवरी 2015 को कतर के दोहा में 17वीं एशियाई युवा (लड़के और लड़कियां), 22वीं जूनियर महिला और 29वीं जूनियर पुरूष एशियाई भारोत्तोलन चैंपियनशिप में छह स्वर्ण पदक सहित कुल 14 पदक प्राप्त किए.
एल्विरो पीटरसन ने क्रिकेट से संन्यास लिया
6 जनवरी
दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज एल्विरो पीटरसन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया. इसकी घोषणा वेस्टइंडीज के खिलाफ समाप्त हुई तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के बाद की गई.

ईशप्रीत सिंह चड्ढा ने राष्ट्रीय सब जूनियर स्नूकर खिताब जीता
6 जनवरी
ईशप्रीत सिंह चड्ढा ने बीआरसी ग्लोस्टर राष्ट्रीय बिलियर्ड्स और स्नूकर चैम्पियनशिप 2015 में अपना पहला राष्ट्रीय सब जूनियर स्नूकर खिताब जीता.

टेनिस किंग बने रोजर फेडरर, जीता 1000 वां मैच
12 जनवरी
स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने रविवार को कनाडा के मिलोस राओनिक को ब्रिस्बेन अंतर्राष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में हराते ही एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. फेडरर ने न सिर्फ अपना 83वां खिताब जीता बल्कि अपनी करियर की 1000वीं जीत भी हासिल की.

हाशिम अमला वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने
16 जनवरी
दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर हाशिम अमला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. हाशिम अमला ने दक्षिण अफ्रीका के डरबन में आयोजित वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 66 रन की पारी में 54वां रन बनाने के साथ ही 5000 रन पूरे किए.

पंकज आडवाणी ने सीनियर राष्ट्रीय बिलियर्डस का सातवीं बार खिताब जीता
17 जनवरी
भारत के बिलियर्डस खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने कोलकाता के बंगाल रोइंग क्लब में पीएसपीबी के अपने साथी ध्रुव सितवाला को 5-0 से हराकर सीनियर राष्ट्रीय बिलियर्डस का सातवीं बार खिताब जीता.

अब्राहम ने वनडे में सबसे तेज अर्धशतक और शतक लगाने का विश्व रिकार्ड बनाया
18 जनवरी
दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट खिलाड़ी एवं वर्तमान टीम कप्तान अब्राहम डिविलियर्स ने 18 जनवरी 2015 को अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट मैच में सबसे तेज अर्धशतक और शतक लगाने का विश्व रिकार्ड बनाया. उन्होंने न्यू वांडर्स स्टेडियम (दक्षिण अफ्रीका) में वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे वन-डे मैच में यह विश्व कीर्तिमान बनाया.

सेरेना ने दुनिया की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी के रूप में 100 सप्ताह पूरे किए
19 जनवरी
अमेरिका की टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने दुनिया की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी के रूप में 100 सप्ताह पूरे किए. इसके साथ ही सेरेना लगातार 100 सप्ताह तक विश्व में नंबर एक स्थान पर रहने वाली दुनिया की चौथी खिलाड़ी बनीं.

ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर स्टीवन स्मिथ एलन बॉर्डर मेडल से सम्मानित
27 जनवरी
ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर स्टीवन स्मिथ को सिडनी में आयोजित अवॉर्ड समारोह में एलन बॉर्डर मैडल, ऑस्ट्रेलियन प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड् से सम्मानित किया गया.

ICC ने लॉन्च किया वर्ल्ड कप 2015 का आधिकारिक एप्प
29 जनवरी
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने रिलायंस कम्युनिकेशंस के साथ साझेदारी में बुधवार को वर्ल्ड कप क्रिकेट 2015 का आधिकारिक एप्प लॉन्च किया. यह एप अब गूगल प्ले और एप स्टोर पर फ्री डाउनलोड के लिए उपलब्ध है.

साइंस: 

कैंसर कोशिकाओं की जैविक घड़ी को नियंत्रित करने वाली अणु ‘6-थायोडजी’ की खोज
2 जनवरी
वैज्ञानिकों ने कैंसर कोशिकाओं की जैविक घड़ी को नियंत्रित करने वाली अणु ‘6-थायोडजी’ (6-thiodG) की खोज की घोषणा जनवरी 2015 के प्रथम सप्ताह में न्यूयार्क में की.

वैज्ञानिकों ने माली में कीटनाशक प्रतिरोधी मच्छर की खोज की
6 जनवरी
कैलिफोर्निया के डेविस विश्वविद्यालय के ग्रेगरी लान्ज़रो के नेतृत्व में शोधकर्ताओं के एक दल ने पश्चिम अफ्रीकी देश माली में सुपर मच्छर की एक ऐसी प्रजाति की खोज की, जो कीटनाशकों के प्रयोग से बनी मच्छरदानियों को भी बेअसर साबित कर सकते हैं. इस खोज की पुष्टि 6 जनवरी 2015 को ‘प्रोसीडिंग्स ऑफ नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज’ (PNAS) की पत्रिका में की गई.

टीक्सोबैक्टीन नाम के नए एंटीबायोटिक की खोज
7 जनवरी
टीक्सोबैक्टीन नाम के नए एंटीबायोटिक की खोज मैसाचुसेट्स के बोस्टन में नॉर्थइस्टर्न यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों की टीम ने की. करीब तीन दशकों के बाद पहली बार खोजा गया. यह एंटीबायोटिक ऐसे संक्रमणों से लड़ने में सक्षम है जो हर वर्ष सैंकड़ों – हजारों लोगों की मौत की वजह बनते हैं.

इसरो की मंगलयान टीम को ‘स्पेस पायनियर अवॉर्ड-2015’ देने की घोषणा
13 जनवरी
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) की 'मंगलयान' टीम को वर्ष 2015 की ‘स्पेस पायनियर अवॉर्ड’देने की घोषणा 13 जनवरी 2015 को अमेरिका में की गई. इसरो को यह पुरस्कार, अमेरिका की नैशनल स्पेस सोसायटी (NSS) ने साइंस ऐंड इंजिनियरिंग कैटिगरी में देने की घोषणा की.

चीनी वैज्ञानिकों ने तिब्बती हाईलैंड जौ का पहला आनुवंशिक मानचित्र प्रकाशित किया
13 जनवरी
दक्षिण चीन के शेनझेन शहर के जीनोमिक्स संगठन के वैज्ञानिकों ने तिब्बती हाइलैंड जौ का पहला आनुवंशिक मानचित्र प्रकाशित किया.

बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5 का सफल परीक्षण किया
31 जनवरी
भारत ने स्वदेश में निर्मित सतह से सतह पर मार करने वाली और परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5 का सफल परीक्षण किया.

Advertisement
Advertisement