जानिए देश, दुनिया, खेल और साइंस जगत में जुलाई 2015 में क्या है खास....
देश
2जी फ्रेंडली मोबाइल एप लॉन्च किया
2 जुलाई को सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने अपना 2जी फ्रेंडली मोबाइल एप भारत में लॉन्च किया. 1 एमबी (435 केबी) के वजन वाले इस एप को गूगल प्ले इंडिया के जरिए डाउनलोड किया जा सकता है.
UPSC रिजल्ट जारी, इरा सिंघल बनीं टॉपर
4 जुलाई संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी द्वारा शनिवार को घोषित किए गए प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा के नतीजों में महिलाओं ने शीर्ष तीन स्थान हासिल किए हैं. यूपीएससी द्वारा घोषित नतीजों के मुताबिक इरा सिंघल ने पहला, रेणु राज ने दूसरा और निधि गुप्ता ने तीसरा स्थान हासिल किया.
अविवाहित मां पिता की स्वीकृति के बिना बच्चे की अभिभावक बन सकती है: SC
6 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने निर्णय देते हुए कहा कि अविवाहित मां पिता की स्वीकृति के बिना अपने बच्चे की अकेली अभिभावक बन सकती है.
भारत-कजाकिस्तान ने सतपायेव तेल ब्लॉक में किया ड्रिलिंग का शुभारंभ
7 जुलाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कजाकिस्तान के प्रधानमंत्री करीम मास्सिमोव ने संयुक्त रूप से सतपायेव तेल ब्लॉक में ड्रिलिंग का शुभारंभ किया.
शाहिद कपूर ने मीरा राजपूत संग रचाई शादी
8 जुलाई को शाहिद कपूर विवाह बंधन में बंध गए. बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की शादी उनसे 12 साल छोटी दिल्ली की 21 साल की मीरा राजपूत से हो गई है.
ऑपरेशन स्माइल द्वारा उत्तराखंड में 44 लापता बच्चे वापस मिले
9 जुलाई को ऑपरेशन स्माइल लापता बच्चों को ढूंढने के लिए गाजियाबाद पुलिस की पहल के कारण चर्चा में था. यह उस समय खबरों में आया जब उत्तराखंड पुलिस के अभियान
ऑपरेशन स्माइल के दूसरे चरण में 44 बच्चों को खोजा गया
13 जुलाई को लेफ्टिनेंट जनरल मन मोहन सिंह राय भारतीय सेना के उप-प्रमुख नियुक्त लेफ्टिनेंट जनरल मन मोहन सिंह राय (Lieutenant General Man Mohan Singh Rai) को भारतीय सेना का उप-प्रमुख (Vice-Chief of the Indian Army) नियुक्त किया गया.
संगीतकार एम एस विश्वनाथन का निधन
13 जुलाई दक्षिण भारत के मशहूर संगीतकार एम.एस. विश्वनाथन का चेन्नई के प्राइवेट अस्पताल में निधन हो गया. वे 87 वर्ष के थे.
सरकार ने केरोसिन पर कुल 12 रुपये प्रति लीटर सब्सिडी देने का निर्णय किया
भारत सरकार ने सार्वजनिक राशन की दुकानों में बिकने वाले मिट्टी तेल की आपूर्ति पर तेल विपणन कंपनियों को प्रति लीटर 12 रुपये सब्सिडी देना सुनिश्चित किया.
आयकर-ई फाइल करने के लिए वन टाइम पासवर्ड का शुभारंभ
आयकर विभाग ने करदाताओं के लिए वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) आधारित ई-फाइलिंग सत्यापन प्रणाली का शुभारंभ किया है. इस वन टाइम पासवर्ड से आयकर सम्बन्धी पेपर आईटीआर आयकर विभाग केन्द्रीय प्रक्रिया केंद्र बेंगलुरू को भेजने का सिलसिला समाप्त हो जाएगा.
पीपीपी मॉडल के तहत बनें भारत के प्रथम रेलवे लाइन का गुजरात में उद्घाटन
14 जुलाई रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल के तहत बनें भारत के प्रथम ब्रॉड-गेज रेलवे लाइन का गुजरात में (गांधीधाम से टुना टेकरा बंदरगाह) उद्घाटन किया.
सरोगेट मदर को भी मिलेगा मातृत्व अवकाश: दिल्ली हाईकोर्ट
17 जुलाई को कोर्ट ने ‘सरोगेट मदर’ को भी मातृत्व अवकाश का हक़दार बताया. न्यायालय ने कहा कि सरकारी नौकरी कर रही महिला यदि किराये से मां बनती है, तब भी वह मातृत्व अवकाश पाने की अधिकारी है और छुट्टी देने से मना करना मां और बच्चे दोनों के लिए नुकसानदेह है.
दिल्ली पुलिस रेलवे हेल्पलाइन नं. 1512 की शुरूआत हुई
17 जुलाई को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हरीभाई परथीभाई चौधरी ने नई दिल्ली में ‘केंद्रीयकृत दिल्ली पुलिस रेलवे हेल्पलाइन नं. 1512’ की शुरूआत 2015 को की. दिल्ली पुलिस रेलवे लाइन नं. 1512 से सभी रेलयात्रियों को लाभ होगा.
दिल्ली में खुला 'आम आदमी क्लीनिक'
19 जुलाई को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को पश्चिम दिल्ली के पीरागढ़ी राहत शिविर में पहले आम आदमी क्लीनिक का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि लोगों तक प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने के लिए उनकी सरकार एक साल के भीतर 1,000 ऐसे और क्लीनिक खोलेगी.
मिसाइल मैन डॉ. कलाम का निधन
27 जुलाई को मिसाइल मैन के नाम से पहचाने जाने वाले पूर्व राष्ट्रपति और मशहूर वैज्ञानिक एपीजे अब्दुल कलाम का निधन दिल का दौरा पड़ने से शिलांग में हो गया.
संजीव चतुर्वेदी, अंशु गुप्ता को रैमन मैग्सेसे अवॉर्ड
29 जुलाई को भ्रष्टाचार के मामलों के खुलासों के लिए हमेशा चर्चा में रहे आईएफएस अधिकारी संजीव चतुर्वेदी और अंशु गुप्ता को इस साल के रैमन मैग्सेसे अवार्ड से सम्मानित करने का फैसला किया गया है. संजीव चतुर्वेदी को यह पुरस्कार सार्वजनिक क्षेत्र में भ्रष्टाचार के मामलों को उजागर करने के लिए दिया गया है.
याकूब मेमन को सजा-ए-मौत
30 जुलाई को 1993 मुंबई हमले के आरोपी याकूब मेमन की सभी याचिकाओं खारिज होने के बाद सुबह 7 बजे फांसी दी गई.
दुनिया
मां से बच्चे में एचआईवी का संक्रमण रोकने वाला क्यूबा पहला देश बना क्यूबा
1 जुलाई को मां से बच्चे में एचआईवी का संक्रमण रोकने वाला क्यूबा पहला देश बन गया है. क्यूबा के स्वास्थ्य अधिकारी 2010 से इन मामलों में गर्भवती महिलाओं को लेकर अधिक सावधानी बरती जाने, वायरस की जांच, एचआईवी पॉजिटिव मरीजो का इलाज, उनके बच्चों की देखभाल, सिजेरियन डिलीवरी और स्तनपान का विकल्प ढ़ूंढ़ने का काम कर रहे थे.
मालदीव ने क्योटो प्रोटोकॉल के दोहा संशोधन को स्वीकृति प्रदान की
1 जुलाई को मालदीव राष्ट्र ने 2015 को क्योटो प्रोटोकॉल के दोहा संशोधन को अपनी स्वीकृति प्रदान की.
उर्दू उपन्यासकार अब्दुल्ला हुसैन का निधन
4 जुलाई को पाकिस्तान के उर्दू उपन्यासकार अब्दुल्ला हुसैन का ब्लड कैंसर के कारण लाहौर में 4 जुलाई 2015 को निधन हो गया. वे 84 वर्ष के थे.
विश्व बैंक ने स्टेट सेफ्टी नेट 2015 रिपोर्ट जारी की
7 जुलाई को विश्व बैंक ने स्टेट सेफ्टी नेट 2015 रिपोर्ट जारी की. इस रिपोर्ट में 157 देशों की अर्थव्यवस्थाओं और प्रदेशों में सामाजिक सुरक्षा तंत्र के कार्यक्रमों के लिए किये गये व्यय तथा इससे लाभान्वित होने वाले वर्गों के विषय में तुलनात्मक विश्लेषण प्रस्तुत किया गया है.
चीन ने संयुक्त राष्ट्र को जलवायु परिवर्तन पर कार्य योजना सौंपी
8 जुलाई को चीन ने संयुक्त राष्ट्र के जलवायु परिवर्तन पर फ्रेमवर्क कन्वेंशन(यूएनएफसीसीसी) को अपनी नई जलवायु कार्य योजना प्रस्तुत की.
रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष और ब्रिक्स देशों के मध्य समझौता
8 जुलाई को रूसी शहर उफा में आयोजित 7वें ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान आधारिक संरचना से सम्बंधित परियोजनाओं में वित्त्पोषण करने के लिए रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष और ब्रिक्स देशों के मध्य समझौता हुआ.
जापान के निचले सदन ने आत्मरक्षा कानून को बदलने हेतु बिल को मंजूरी प्रदान की
16 जुलाई जापान के निचले सदन (डाइट) ने सुरक्षा सम्बन्धी 11 बिलों को बदलने की मंजूरी प्रदान की जिससे आत्मरक्षा कानून में बदलाव किया जा सकेगा. यह कानून जापान में दूसरे विश्व युद्ध से चले आ रहे हैं.
भारत-रूस के बीच हुआ अहम समझौता
19 जुलाई को भारत और रूस ने व्यापार में आपसी बाधाएं दूर करने और व्यापार संवर्धन के लिए सीमा शुल्क के क्षेत्र से सहयोग तथा कारोबारी वीजा उदार बनाने के संबंध में एक समझौता किया है. दोनों देशों के बीच आपसी व्यापार अभी काफी कम है.
टेक्नोलॉजी
एचडीएफसी बैंक ने‘वाच बैंकिंग’ एप्प का शुभारम्भ किया
8 जुलाई देश के दूसरे सबसे बड़े निजी बैंक एचडीएफसी ने जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में ‘वाच बैंकिंग’ एप्प का शुभारम्भ किया. यह एप्प एप्पल द्वारा विनिर्मित की गई घड़ियों पर चलेगा.
खेल
वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में भारत ने जीते 156 पदक
5 जुलाई भारत ने टूर्नामेंट में 89 स्वर्ण, 50 रजत तथा 17 कांस्य पदकों के साथ पहली बार पदक तालिका में 150 से अधिक पदक हासिल किये.
इंदरजीत सिंह ‘वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम’ में स्वर्ण पदक जीता
8 जुलाई दक्षिण कोरिया के ग्वांगजू में आयोजित किए गए वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम में 8 जुलाई 2015 को भारतीय शॉट-पुट खिलाड़ी इंद्रजीत सिंह ने स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने अपने अंतिम प्रयास में 20.27 मीटर की दूरी तक के गोला फेंका.
फीफा रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचा अर्जेंटीना, भारत को 156वां स्थान मिला
9 जुलाई को विश्व कप फुटबॉल 2018 के क्वालीफायर मैचों में जून 2015 में ओमान और गुआम से हारने बाद फीफा की हालिया रैंकिंग में भारत 15 स्थान लुढ़क कर 161 अंक के साथ 156वें स्थान पर पहुंच गया है. इससे पहले भारत विश्व रैंकिंग में 141वें स्थान पर था.
सेरेना विलियम्स ने छठा एकल महिला विंबलडन टाइटल जीता
11 जुलाई को विश्व की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने वर्ष के तीसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नमेंट विंबलडन के महिला एकल मुकाबले में स्पेन की गारबाइन मुगुरुजा को हराकर खिताब प्राप्त किया.
सानिया मिर्जा-मार्टिना हिंगिस ने विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल जीता
11 जुलाई को भारत की सानिया मिर्जा और स्विटजरलैंड की मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट-2015 के महिला युगल का खिताब जीता. इस जीत के साथ ही विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल का खिताब जीतने वाली एवं इसके फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गईं.
भारतीय अमेरिकी सुनीता विश्वनाथ ‘चैंपियंस ऑफ चेंज’ से सम्मानित
16 जुलाई भारतीय मूल की अमेरिकी महिला सुनीता विश्वनाथ को अमेरिका के व्हाइट हाउस द्वारा ‘चैंपियंस ऑफ चेंज’ से सम्मानित किया गया. उन्हें पर्यावरण संरक्षण के लिए हिंदुओं को प्रोत्साहित करने के उनके काम के लिए चुना गया.
सोहरा मैराथन -2015 मेघालय में संपन्न
17 जुलाई को दूसरा सोहरा मैराथन (2015) मेघालय में आयोजित किया गया. मैराथन को पूर्वी काशी मोकडोक में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.
टोक्यो-2020 पैरालम्पिक खेलों का प्रतीक चिन्ह जारी किया गया
25 जुलाई को वर्ष 2020 में टोक्यो में आयोजित किये जाने वाले पैरालम्पिक खेलों के लिए प्रतीक चिन्ह जारी किया गया.
साइंस
इसरो ने पांच ब्रिटिश उपग्रहों का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया
10 जुलाई को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने पांच ब्रिटिश उपग्रहों को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से सूर्य समकालिक (सन-सिंक्रोनस) कक्षा में सफलता पूर्वक स्थापित किया. अब तक की सबसे बड़ी व्यावसायिक लांचिंग करते हुए इसरो ने पीएसएलवी सी-28 (PSLV -C28) रॉकेट की मदद से यह प्रक्षेपण किया.