scorecardresearch
 

करंट अफेयर्स: नवंबर 2014

जानिए नवंबर में देश, दुनिया, खेल और अर्थव्यवस्था का हाल

Advertisement
X
G-20 Summit in Brisbane and Phillip Hughes
G-20 Summit in Brisbane and Phillip Hughes

नेशनल:

Advertisement

1. केंद्र सरकार ने स्विस बैंक में खाता रखने वाले 627 लोगों के नाम सर्वोच्च न्यायालय को सौंपा
केंद्र सरकार ने एचएसबीसी बैंक जेनेवा में स्थित 627 भारतीय खाताधारकों की सूची तीन सीलबंद लिफाफे में सर्वोच्च न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति एचएल दत्तू की अध्यक्षता वाली पीठ को 29 अक्टूबर 2014 को सौंपी.

2. केंद्र सरकार ने 43 देशों के लिए इलेक्ट्रॉनिक ट्रैवल ऑथराइजेशन स्कीम शुरू की
केंद्र सरकार ने भारत की यात्रा पर आने वाले विदेशी यात्रियों को आगमन पर पर्यटन वीजा (टीवीओए) सुविधा को आसान बनाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक ट्रैवल ऑथराइजेशन स्कीम या ई–वीजा की शुरुआत 27 नवंबर 2014 को की. यह योजना भारत में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 43 देशों के लिए उपलब्ध है.

3. भारत में खुले में शौच को समाप्त करने हेतु तीन वैश्विक संगठनों के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर
तीन वैश्विक संगठनों ने 24 नवंबर 2014 को भारत में खुले में शौच को समाप्त करने के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए. यह समझौता तीन वर्ष के लिए है.यह समझौता इन तीन संगठनों विश्व शौचालय संगठन (डब्ल्यूटीओ), वेस्ट (WASTE) एवं (FINISH) नामक संस्था के बीच हुआ. यह समझौता सभी नागरिकों के लिए स्वच्छता सुलभ और किफायती बनाने के लक्ष्य का हिस्सा है.

Advertisement

4. उत्तराखंड एवं उत्तरप्रदेश के राज्यसभा के चुनावों के परिणाम घोषित
उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश के राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनावों के परिणाम 13 नवंबर 2014 को घोषित किये गए. राज्य सभा चुनाव उत्तर प्रदेश की 11 सीटों एवं उत्तराखंड की एक सीट के लिए हुआ था.रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और नौ अन्य राजनेता उत्तरप्रदेश से राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए.

5. केंद्र सरकार ने दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के शुभारंभ को मंजूरी दी
देश भर के ग्रामीण परिवारों तक बिजली की पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना (डीयूजीजेवाई) को शुरु करने की अनुमति 20 नवंबर 2014 को दी. यह मंजूरी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडलीय बैठक में नई दिल्ली में दिया गया.

6. राज्यसभा में प्रश्नकाल अब 12 बजे से प्रारम्भ होगा
राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी ने 14 नवंबर 2014 को सदन में प्रश्नकाल का समय सुबह 11 से बदलकर दोपहर 12 बजे करने का फैसला किया है.

7. बम्बई उच्च न्यायालय ने महाराष्ट्र में मराठियों एवं मुस्लिमों के आरक्षण पर रोक लगाई
बम्बई उच्च न्यायालय ने 14 नवंबर 2014 को महाराष्ट्र में मराठियों एवं मुस्लिमों के आरक्षण पर रोक लगा दी. न्यायालय ने महाराष्ट्र की पूर्ववर्ती सरकार द्वारा लोक सेवा और शैक्षणिक संस्थानों में मराठियों को 16 प्रतिशत आरक्षण देने के फैसले पर रोक लगाने के साथ ही लोक सेवा में मुस्लिमों को पांच प्रतिशत आरक्षण देने पर भी रोक लगा दी.

Advertisement

8. केंद्र सरकार ने नौकरशाहों की विदेश यात्रा पर नए प्रतिबंध लगाए
केंद्र सरकार ने नौकरशाहों की विदेश यात्रा पर 10 नवंबर 2014 को नए प्रतिबंध लगा दिए. सरकार ने अपने अधिकारियों की विदेश यात्रा की संख्या सीमित करते हुए एक वर्ष में उन्हें सिर्फ चार विदेशी यात्रा की अनुमति का प्रावधान किया.

9. दो दिवसीय दौरे पर राष्ट्रपति मुखर्जी भूटान पहुंचे
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी शुक्रवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर भूटान पहुंच गए हैं. राष्ट्रपति के आगमन पर भूटान नरेश जिग्मे केशर नाग्येल वांगचुक ने उनका स्वागत किया. पिछले 26 वर्षों में भारत के किसी राष्ट्रपति का यह पहला भूटान दौरा है.

10. परंपरा टूटी, झारखंड कैडर के पूर्व IAS दीपक गुप्ता UPSC के नए चेयरमैन
केंद्र सरकार ने पुरानी परंपराओं को दरकिनार करते हुए झारखंड कैडर के पूर्व IAS अधिकारी दीपक गुप्ता को UPSC का नया चेयरमैन नियुक्त किया है. अब तक आयोग के मौजूदा सदस्यों में से ही किसी को इस संवैधानिक संस्था का अध्यक्ष नियुक्त किया जाता था. दीपक गुप्ता ने शनिवार को अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया है.

11. BSP के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मंत्री का इस्तीफा
बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सदस्य डॉ. अखिलेश दास ने मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से तथा उसके सभी पदों से इस्तीफा दे दिया.

Advertisement

12. अब साल भर चलेगी चारधाम यात्रा
उत्तराखंड की 30 फीसदी आबादी की आर्थिक रीढ़ कही जाने वाली चारधाम यात्रा को सरकार ने इस बार शीतकाल के दौरान भी जारी रखने का निर्णय लिया है.

13. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र की सुविधा ‘जीवन प्रमाण’ प्रारंभ की
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र की सुविधा ‘जीवन प्रमाण’ को 10 नवंबर 2014 को प्रारंभ किया. यह सुविधा भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा जारी ‘आधार’ पर आधारित होगा. ‘जीवन प्रमाण’ सुविधा के तहत अब पेंशनभोगियों को अब हर वर्ष सरकारी दफ्तर में हाजिर होकर खुद के जिंदा होने का सुबूत देने की जरूरत नहीं होगी

14. अरुणाचल प्रदेश में सड़क निर्माण परियोजनाओं हेतु 90 करोड़ रुपये की मंजूरी
पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय (पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास विभाग– DONER) ने वित्त वर्ष 2014–15 के लिए अरुणाचल प्रदेश में सड़क निर्माण परियोजनाओं के लिए 90 करोड़ रुपये 3 नवंबर 2014 को मंजूर किए.

15. विधि आयोग ने 73 और पुराने कानूनों को निरस्त करने की सिफारिश की
न्यायाधीश न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) एपी शाह की अध्यक्षता में विधि आयोग ने 3 नवंबर 2014 को 73 और पुराने कानूनों को निरस्त करने की सिफारिश की. इसके साथ ही इस प्रकार के कानूनों की संख्या बढ़कर 258 हो गई है.

16. टू जी स्‍पेक्‍ट्रम घोटाले के मामले में आरोप तय
टूजी स्‍पेक्‍ट्रम घोटाले के मामले में दिल्‍ली की विशेष सीबीआई अदालत ने पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा, द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (डीएमके) सांसद कनीमोझी, द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (डीएमके) प्रमुख करूणानिधि की पत्‍नी दयालु दयालु अम्मल, स्वान टेलीकॉम के प्रमोटर शाहिद बलवा और विनोद गोयनका के सहित 19 लोगों पर 31 अक्टूबर 2014 को आरोप तय किए.

Advertisement

17. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने निर्माण क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश नीति में संशोधन को मंजूरी दी
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने निर्माण विकास के क्षेत्र में मौजूदा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश नीति में संशोधन को मंजूरी दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा यह मंजूरी 29 अक्टूबर 2014 को दी गई. यह फैसला आम बजट में केंद्र सरकार की घोषणा के अनुरूप किया गया.

18. केंद्र सरकार ने केंद्रीय विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक 2014 पारित किया
केंद्र सरकार ने केंद्रीय विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक 2014 को लोकसभा में 26 नवंबर 2014 को पारित किया. यह विधेयक मोतिहारी (बिहार) में महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना की अनुमति प्रदान करता है. साथ ही इस विधेयक में बिहार राज्य के मौजूदा केंद्रीय विश्वविद्यालय का नाम बदल कर दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय करने का प्रस्ताव भी रखा गया है.

19. केंद्र सरकार ने लोकपाल चयन पैनल में नेता विपक्ष को शामिल करने का फैसला किया
केंद्र सरकार ने लोकपाल और लोकायुक्त अधिनियम, 2013 में संशोधन की घोषणा 30 अक्टूबर 2014 को की और लोकपाल चयन पैनल में नेता विपक्ष को शामिल कर लिया.

20. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे प्रभावशाली हस्तियों में 15वें स्थान पर: फोर्ब्स सूची
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे प्रभावशाली हस्तियों में 15वें स्थान पर हैं. फोर्ब्स पत्रिका द्वारा 5 नवंबर 2014 को जारी सूची (वर्ष 2014 हेतु) में यह जानकारी दी गई. वह पहली बार इस सूची में शामिल हुए. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस सूची में पहले स्थान पर हैं.

Advertisement

21. वर्ष 1984 भोपाल गैस त्रासदी के दौरान यूनियन कार्बाइड के अध्यक्ष वॉरेन एंडरसन का निधन
यूनियन कार्बाइड कॉरपोरेशन के पूर्व अध्यक्ष वारेन एम एंडरसन का निधन हो गया. उनका निधन वेरो बीच फ्लोरिडा के एक नर्सिंग होम में 29 सितंबर 2014 को हुआ था, लेकिन उनकी मौत की घोषणा उनके परिवार द्वारा नहीं की गई थी. इसकी पुष्टि सार्वजनिक रिकॉर्ड से अक्टूबर 2014 के अंत में हुई. वारेन एम एंडरसन को वर्ष 1984 के भोपाल गैस त्रासदी के लिए दोषी ठहराया गया था.

22. सरदार वल्लभ भाई पटेल की दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा के लिए नींव गुजरात में रखी गई
गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने 31 अक्टूबर 2014 को भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, की आधारशिला रखी. आधारशिला सरदार पटेल की 139 वीं जयंती के अवसर पर रखी गयी.

23. बॉलीवुड अभिनेता सदाशिव अमरापुरकर का 64 वर्ष की आयु में निधन
बॉलीवुड अभिनेता सदाशिव अमरापुरकर का 64 वर्ष की आयु 3 नवंबर 2014 को मुंबई में निधन हो गया. वह फेफड़ों के संक्रमण से पीड़ित थे, उनका अंतिम संस्कार अहमदनगर जिले में उनके पैतृक स्थल में किया गया. महेश भट्ट की फिल्म ''सड़क'' में किन्नर महारानी की भूमिका के लिए सदाशिव को इस फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ खलनायक का पुरस्कार भी मिला था.

Advertisement

24. राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने दिल्ली विधानसभा भंग करने की सिफारिश को मंजूरी दी
राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने आठ माह के राष्ट्रपति शासन के बाद दिल्ली विधानसभा भंग करने की सिफारिश को मंजूर कर लिया. उन्होंने 4 नवंबर 2014 को विधानसभा भंग करने को मंजूरी प्रदान की.

25. सचिन तेंदुलकर की आत्मकथा ‘प्लेइंग इट माइ वे’ का मुंबई में विमोचन
सचिन तेंदुलकर की आत्मकथा ‘प्लेइंग इट माइ वे’ का मुंबई में 5 नवंबर 2014 को विमोचन किया गया. इस पुस्तक का अनावरण सचिन के कुछ पूर्व साथी खिलाड़ी, हस्तियों और परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में किया गया.

26. भारतीय जनता पार्टी के नेता लक्ष्मीकांत पारसेकर ने गोवा के मुख्यमंत्री के पद की शपथ ली
भारतीय जनता पार्टी के नेता लक्ष्मीकांत पारसेकर ने गोवा के 11वें मुख्यमंत्री के पद की शपथ 8 नवंबर 2014 को ली. गोवा की राज्यपाल मदुला सिन्हा ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. लक्ष्मीकांत पारसेकर के साथ 9 मंत्रियों ने भी शपथ ली.

अर्थशास्त्र

1. एसबीआई म्युचुअल फंड ने शरिया इक्विटी फंड लॉन्च करने की घोषणा की
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) म्युचुअल फंड (एमएफ) ने 26 नवंबर 2014 को घोषणा की कि वह 1 दिसंबर 2014 को शरिया इक्विटी फंड लॉन्च करेगा. इसका उद्देश्य भारत के मुस्लिम आबादी से निवेश आकर्षित करना है.

2. ओईसीडी ने 2015–16 के लिए भारत हेतु 6.6 फीसदी की विकास दर का अनुमान लगाया
ओईसीडी के अनुसार 6.6 फीसदी की विकास दर को हासिल करने के लिए भारत को विनिर्माण गतिविधियों को पुनर्जिवित करने की जरूरत है.

3. मेक इन इंडिया पहल के समर्थन के लिए एमएसएमई और आईएलओ के केंद्रीय मंत्रालयों ने एक समझौता किया
केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) और अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आईओएल) ने मेक इन इंडिया पहल के समर्थन के लिए एक समझौता 3 नवंबर 2014 को किया.

4. क्रय क्षमता समतुल्यता में चीन अमेरिका को पीछे छोड़कर विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने वैश्विक अर्थव्यवस्था से संबंधित आकड़े अक्टूबर 2014 में जारी किये. इन आकड़ों के अनुसार, क्रय क्षमता समतुल्यता (पीपीपी, Purchasing Power Parity, PPP) के आधार पर चीन अमेरिका को पीछे छोड़कर विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया.

5. आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन ने आर्थिक आउटलुक 2014 जारी की
आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन (ओईसीडी) ने 6 नवंबर 2014 को आर्थिक आउटलुक 2014 जारी की. आर्थिक आउटलुक 2014 के अनुसार वैश्विक जीडीपी विकास का वर्ष 2016 में 3.9 प्रतिशत और वर्ष 2015 में 3.7 प्रतिशत की तेजी प्राप्त करने से पहले वर्ष 2014 में 3.3 प्रतिशत दर पर पहुंचने का अनुमान है.

6.अलीबाबा समूह समर्थित क्वेक्सी ने डेक्सट्रा खरीदने की घोषणा की
चीन की ई– कॉमर्स की कंपनी अलीबाबा समूह समर्थित क्वेक्सी (Quixey) ने 6 नवंबर 2014 को बेंगलुरु की मोबाइल एप्लीकेशन स्टार्टअप डेक्सट्रा (Dexetra) को खरीदने की घोषणा की. क्वेक्सी (Quixey) ने यह अधिग्रहण 10–15 मिलियन अमेरिकी डॉलर (60– 90 करोड़ रुपयों) में किया.

7. लेनोवो ने मोटोरोला मोबिलिटी का अधिग्रहण पूरा किया
चीन की पर्सनल कंप्यूटर (पीसी) निर्माता कंपनी लेनोवो ने 30 अक्टूबर 2014 को गूगल से मोटोरोला मोबिलिटी का अधिग्रहण पूरा कर लिया. लेनोवो ने इस वर्ष फरवरी में जनवरी में मोटोरोला मोबिलिटी का 2.91 बिलियन अमेरिकी डॉलर में गूगल से अधिग्रहण करने की घोषणा की थी.

8. एचडीएफसी एफआईआई द्वारा 75% हिस्सेदारी प्राप्त करने वाली पहली सूचीबद्ध भारतीय कंपनी बनी
बंधक निवेशक (mortgage financier) एचडीएफसी 30 सेंसेक्स कंपनियों के बीच पहली ऐसी सूचीबद्ध भारतीय कंपनी बन गई जिसमें 75 प्रतिशत विदेशी संस्थागत निवेशकों (Foreign Institutional Investors, एफआईआई) की हिस्सेदारी है. यह जुलाई– सितंबर 2014 के तिमाही में एफआईआई (Foreign Institutional Investors) द्वारा कंपनी में रिकॉर्ड करीब 78% हिस्सेदारी बढ़ाने से हुआ है.

9. अमेरिका वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन-2015 का सहयोगी देश बना
अमेरिका वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन 2015 का सहयोगी देश 3 नवंबर 2014 को बना. समारोह में हिस्सा लेने वाला अमेरिका आठवां देश हो जाएगा. अन्य भागीदार देशों में यूके, नीदरलैंड, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका और जापान हैं. यूएस इंडिया बिजनेस काउंसिल (यूएसबीआईसी) और फॉर्च्यून 500 कंपनियों के सीईओ भी इसमें हिस्सा लेंगे.

10. बिल गेट्स ने मलेरिया की रोकथाम के लिए 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर दान देने की घोषणा की
माइक्रोसाफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने वह विकासशील देशों में मलेरिया और अन्य संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 3073 करोड़ रुपए) दान देने की घोषणा की. यह घोषणा गेट्स ने 2 नवंबर 2014 को न्यू आर्लियंस में आयोजित अमेरिकन सोसाइटी ऑफ ट्रापिकल मेडिसिन एंड हाईजीन की 63वीं बैठक में की.

खेल और खिलाड़ी

1. ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर फिलिप ह्यूज का 25 वर्ष की आयु में निधन
ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर फिलिप ह्यूज का घरेलू मैच के दौरान सिर में लगी चोट के कारण 27 नवंबर 2014 को निधन हो गया. फिलिप ऑस्ट्रेलिया में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर शेफील्ड शील्ड ट्रॉफी के मैच के दौरान सीन एबोट की बाउंसर से घायल होने के बाद 25 नवंबर 2014 को कोमा में चले गए थे.

2. राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता मुक्केबाज मनोज कुमार अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित
मुक्केबाज मनोज कुमार को 26 नवंबर 2014 को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया. केंद्रीय खेल मंत्री सर्बानंदा सोनवाल ने वर्ष 2010 के राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता मनोज कुमार को नई दिल्ली में आयोजित समारोह में यह पुरस्कार प्रदान किया.

3. भारत ने नेपाल को हराकर तीसरी महिला सैफ चैंपियनशिप जीती
भारत ने पाकिस्तान के इस्लामाबाद में खेले गए दक्षिण एशियाई फुटबॉल फेडरेशन महिला चैंपियनशिप (सैफ) के फाइनल मुकाबले में नेपाल को 6-0 से हराकर तीसरी बार सैफ चैंपियनशिप का खिताब 21 नवंबर 2014 को जीता.

4. स्विट्जरलैंड ने फ्रांस को हराकर पहली बार डेविस कप का खिताब जीता
रोजर फेडरर के नेतृत्व में स्विट्जरलैंड ने फ्रांस को हराकर पहली बार टेनिस के डेविस कप का खिताब 23 नवंबर 2014 को जीता.

5. भारतीय मुक्केबाज सरजूबाला देवी और स्वीटी ने आठवीं विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में रजत पदक जीता
भारतीय मुक्केबाज सरजूबाला देवी (48 किग्रा) और स्वीटी (81 किग्रा) ने जेजू (दक्षिण कोरिया) में आयोजित आठवीं विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में 24 नवंबर 2014 को अपने-अपने वर्ग में रजत पदक जीता.

6. मैग्नस कार्लसन ने विश्वनाथन आनंद को हराकर विश्व शतरंज चैम्पियनशिप 2014 का ख़िताब जीता
नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन ने भारत के विश्वनाथन आनंद को हराकर विश्व शतरंज चैम्पियनशिप-2014 का ख़िताब 24 नवंबर 2014 को जीता. विश्व शतरंज चैम्पियनशिप-2014 का आयोजन सोच्चि (रूस) में किया गया.

7. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भुवनेश्वर कुमार को सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी घोषित किया
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को वर्ष 2013-14 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 18 नवंबर 2014 को सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी घोषित किया. भुवनेश्वर कुमार को पाली उमरीगर ट्राफी प्रदान की जानी हैं.

8. भारत के स्क्वॉश खिल़ाडी हरिंदर पाल सिंह संधू ने एशियन बीच गेम्स में स्वर्ण पदक जीता
भारत के शीर्ष स्क्वॉश खिल़ाडी हरिंदर पाल सिंह संधू ने 16 नवंबर 2014 को थाईलैंड में हुए एशियन बीच गेम्स की पुरूष एकल स्क्वॉश स्पर्धा में हांगकांग के यिप त्सेज फुंग को हराकर स्वर्ण पदक जीता.

9. आइसीसी ने विश्व कप की इनामी राशि में 20 फीसदी का इजाफा किया
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) ने 10 नवम्बर 2014 को विश्व कप की इनामी राशि में 20 फीसदी का इजाफा किया. इसका निर्णय आइसीसी की दो दिवसीय बैठक जो दुबई में आयोजित की गयी थी उसमें लिया गया.

10. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2015 (सीडब्ल्यूसी) के एंबेस्डर की घोषणा की
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 13 नवंबर 2014 को भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में संयुक्त रूप से होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2015 (सीडब्ल्यूसी) का एंबेस्डर नियुक्त किया.

11. सुरेश रैना एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 5000 रन पूरे करने वाले भारत के 11वें बल्लेबाज बने
भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 5000 रन पूरे करने वाले भारत के 11वें बल्लेबाज बन गए. रैना ने यह उपलब्धि कटक में 2 नवंबर 2014 को को आयोजित श्रीलंका के खिलाफ पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में  44 रन की पारी के दौरान हासिल की.

12. मध्य क्षेत्र ने दक्षिण क्षेत्र को हराकर दिलीप ट्रॉफी जीती
मध्य क्षेत्र ने दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान पर 2 नवंबर 2014 को खेले गए फाइनल में दक्षिण क्षेत्र को हराकर क्रिकेट का वर्ष 2014-15 की दिलीप ट्रॉफी का खिताब 9 रन से जीता.

अंतर्राष्ट्रीय

1. रिपब्लिकन पार्टी की अमेरिकी मध्यावधि चुनाव 2014 में जीत
संयुक्त राज्य अमेरिका की रिपब्लिकन पार्टी ने अमेरिकी मध्यावधि चुनाव 2014 में 05 नवंबर 2014 को डेमोक्रेट पर जीत हासिल कर सिनेट का नियंत्रण जीता. रिपब्लिकन पार्टी का अब 52 सीटों पर नियंत्रण है.

2. भारतीय मूल की निक्की हेली दूसरी बार साउथ कैरोलिना की गवर्नर बनीं
भारतीय मूल की अमेरिकी निक्की हेली 5 नवंबर 2014 को दूसरी बार साउथ कैरोलिना की गवर्नर बनीं. निक्की हेली को 57.8 फीसदी वोट के साथ निर्वाचित घोषित किया गया. निक्की ने निकटतम डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी विन्सेन्ट शेहीन को हराया. विन्सेन्ट शेहीन को 40 फीसदी वोट ही मिले.

3. भारत-नाइजीरिया के बीच सजा काट रहे व्यक्तियों के स्थानांतरण पर संधि को केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित हुई मंत्रिमंडल की बैठक में भारत और नाइजीरिया के बीच सजा काट रहे व्यक्तियों के स्थानांतरण संबंधी संधि पर हस्ताक्षर किए जाने को 5 नवंबर 2014 को मंजूरी दी गई.

4. अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर को 9/11 के आतंकी हमले के 13 वर्ष बाद व्यवसाय के लिए दोबारा खोला गया
अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर को 9/11 के आतंकी हमले के 13 वर्ष बाद व्यवसाय के लिए दोबारा 3 नवंबर 2014 को खोल दिया गया. हालांकि वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की दो इमारतों की जगह अब नई इमारत ने ले ली. इस इमारत को "वन वल्र्ड ट्रेड सेंटर" का नाम दिया गया

5. क्लाउस वर्नर इयोहान्निस ने रोमानिया का राष्ट्रपति चुनाव जीता
सिबियु के मेयर क्लाउस वर्नर इयोहान्निस ने 16 नवंबर 2014 को सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी (पीएसडी) के प्रधानमंत्री विक्टर पोंटा को हराकर रोमानिया का राष्ट्रपति चुनाव जीता.

6. कार्बन उत्सर्जन रोकने हेतु चीन एवं अमेरिका के बीच समझौता
विश्व के दो सबसे बड़े कार्बन उत्सर्जक देश, अमेरिका और चीन के बीच कार्बन उत्सर्जन रोकने हेतु 12 नवंबर 2014 को बीजिंग (चीन) में एक समझौता हुआ. इस समझौते के तहत दोनों देश ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन को सीमित करने के लिए कड़े कदम उठाएंगे

7. भारत और रूस, मुक्त व्यापार जोन के लिए संयुक्त अध्ययन समूह के गठन पर सहमत हुए
भारत और रूस, यूरेशियाई कस्टम संघ के साथ मिलकर मुक्त व्यापार जोन के लिए संयुक्त अध्ययन समूह (JSG) के गठन पर सहमत हुए. यूरेशियाई  कस्टम संघ में रूस, बेलारूस और कजाकिस्तान शामिल हैं.

8. बांग्लादेश जमात-ए-इस्लामी के मुखिया मतीउर्रहमान निज़ामी को युद्ध अपराधों के लिए मृत्यु दंड दिया गया
बांग्लादेश युद्ध अपराध न्यायाधिकरण द्वारा बांग्लादेश की कट्टरपंथी पार्टी जमात-ए-इस्लामी के मुखिया मतीउर्रहमान निज़ामी को वर्ष 1971 में पाकिस्तान के विरुद्ध बांग्लादेश स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान हज़ारों लोगों की हत्या का ज़िम्मेदार ठहराते हुए मौत की सजा सुनाई गयी.

9. भारत ने परमाणु अप्रसार संधि पर संयुक्त राष्ट्र के मसौदा प्रस्ताव के खिलाफ वोट किया
भारत ने 31 अक्टूबर 2014 को संयुक्त राष्ट् के उस मसौदा प्रस्ताव के प्रावधानों के खिलाफ वोट किया जिसमें भारत समेत उन सभी देशों जो परमाणु अप्रसार संधि (एनपीटी) में शामिल नहीं हैं, को उसके गैर–परमाणु हथियार देश बनाए जाने की बात कही.

10. सोमालिया के समुद्री डाकुओं ने 7 भारतीय नाविकों को 4 वर्ष के कैद के बाद रिहा किया
सोमालिया के समुद्री डाकुओं ने एक कैप्टन सहित 7 भारतीय नाविकों को 4 वर्ष के कैद के बाद 30 अक्टूबर 2014 को रिहा किया. इन भारतीय नाविकों को मोगादिशु के उत्तरी तटीय शहर हरारडेरे के निकट रिहा किया गया.

11. भारत और भूटान ने नालंदा विश्वविद्यालय को विकसित करने के लिए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए
भारत और भूटान ने बिहार में नालंदा विश्वविद्यालय को उत्कृष्ट अंतरराष्ट्रीय केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए 7 नवंबर 2014 को सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और भूटान नरेश ने थिम्पू में इस संबंध में सहमतिपत्र पर हस्ताक्षर किये.

12. ब्रिस्बेन एक्शन प्लान’ के साथ जी-20 शिखर सम्मेलन ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में संपन्न
उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं का जी-20 शिखर सम्मेलन 16 नवंबर 2014 को ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में संपन्न हो गया. शिखर सम्मेलन के समापन पर जी-20 देशों के नेताओं ने एक विज्ञप्ति जिसे ‘ब्रिस्बेन एक्शन प्लान’ (ब्रिस्बेन कार्य योजना) नाम दिया गया, जारी किया.

13. खाद्य सुरक्षा पर भारत और अमेरिका के बीच सहमति
विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) में भारत और अमेरिका के बीच 13 नवंबर 2014 को खाद्य सुरक्षा के मुद्दे पर सहमति बनीं. इस सहमति के बाद विश्व व्यापार संगठन में व्यापार सुविधा समझौते (टीएफए) को लागू करने का रास्ता साफ हो गया.

Advertisement
Advertisement