scorecardresearch
 

करंट अफेयर्स: नवंबर 2015

जानिए देश, दुनिया और खेल जगत में नवंबर 2015 में क्‍या है खास....

Advertisement
X
Andy Murray, Supreme Court of India and Paris Attack
Andy Murray, Supreme Court of India and Paris Attack

Advertisement

1. केंद्र सरकार ने विकलांगों के लिए 10 नयी योजनाएं घोषित की.
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री थावर चंद गहलोत ने 24 नवंबर 2015 को नेशनल ट्रस्ट के तहत शारीरिक अक्षम व्यक्तियों के हित में 10 नयी योजनाओं की घोषणा की.

2. केंद्र सरकार ने एशि‍याई विकास बैंक के साथ ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किया.
असम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उड़ीसा और पश्चिम बंगाल में स्थित ग्रामीण सड़कों की बेहतरी का काम जारी रखने के लिए 9 नवंबर 2015 को एशि‍याई विकास बैंक (एडीबी) के साथ 273 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए.

3. फॉर्च्यून इंडिया लिस्ट में अरुंधती भट्टाचार्य टॉप पर.
फॉर्च्यून इंडिया ने 8 नवम्बर 2015 को देश की 50 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की नई सूची जारी की. इस सूची के अनुसार भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की अध्यक्ष अरुंधति भट्टाचार्य भारत की सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची में शीर्ष स्थान पर हैं.

Advertisement

4. भारतीय डाक विभाग ने गोल्ड बांड योजना आरंभ किया.
भारतीय डाक विभाग ने भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी गोल्ड बांड जारी का कार्य 6 नवम्बर 2015 से शुरू किया. यह योजना 25 नंवबर तक जारी रहेगी. बांड्स का शुभारम्भ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 5 नवम्बर 2015 को किया गया किन्तु जनता के लिए इसे 6 नवम्बर से उपलब्ध कराया गया.

5. मनरेगा पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस भेजा.
उच्चतम न्यायालय ने 2 नवम्बर 2015 को रोजगार गारंटी योजना मनरेगा के तहत समय से पारिश्रमिक और मुआवजे के भुगतान तथा दूसरी जिम्मेदारियों के मामले में ठीक से अमल नहीं होने से संबंधित एक जनहित याचिका का संज्ञान लिया और इस मामले में केंद्र सरकार से जवाब तलब किया.

6. 2005 से पूर्व पिता की मृत्यु होने पर बेटियां पैतृक संपत्ति की वारिस नहीं: सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने एक निर्णय में कहा है कि अगर सितंबर 2005 से पूर्व पिता की मृत्यु हुई है तो हिंदू उत्तराधिकार (संशोधन) अधिनियम, 2005 के प्रावधानों के अनुसार बेटी पैतृक संपत्ति की वारिस नहीं हो सकती.

7. सुप्रीम कोर्ट ने ऑनलाइन लॉटरी पर केरल सरकार के प्रतिबंध के फैसले को बरकरार रखा
भारतीय सुप्रीम कोर्ट ने केरल सरकार द्वारा ऑनलाइन लॉटरी पर लगाये गये प्रतिबन्ध के फैसले को बरकरार रखा है.कोर्ट ने कहा कि लॉटरी एक प्रकार का जुआ है तथा इसकी ऋग्वेद, स्मृतियों एवं अर्थशास्त्र द्वारा भी निंदा की गयी है.

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय

1. चीन ने नवीनतम दूरसंवेदी उपग्रह, यागोन-29 का प्रक्षेपण किया.
उत्तरी चीन के शांक्सी प्रांत के ताइयुआन प्रक्षेपण स्थल से यागोन-29 नामक दूरसंवेदी उपग्रह का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया. इस उपग्रह का प्रयोग भूमि सर्वेक्षण करने , फसल की उपज का अनुमान लगाने और आपदा राहत प्रदान करने के लिए किया जाएगा.

2. मौरिसियो मेक्री ने अर्जेटीना राष्ट्रपति पद का चुनाव जीता.
अर्जेंटिना के कंजरवेटिव पार्टी के विपक्षी उम्मीदवार मौरिसियो मेक्री ने नवंबर 2015 के चौथे सप्ताह में अर्जेंटीना के राष्ट्रपति पद का चुनाव 51.5 प्रतिशत से अधिक मतदान के साथ जीत लिया.

3. माली में 10 दिन के आपातकाल की घोषणा.
माली सरकार ने राजधानी बमाको में होटल रैडिशन ब्लू पर हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में 10 दिन के आपातकाल की घोषणा की. यह अवधि 22 नवंबर 2015 से शुरु होगी.

4. पेरिस में आतंकवादी हमला, सैकड़ों लोग मारे गए.
पेरिस के आसपास छह स्थानों पर आतंकवादियों ने 13 नवंबर 2015 को हमला किया. इस हमले में 160 लोगों की मृत्यु हो गयी तथा 200 लोग एवं सुरक्षा कर्मी घायल हो गए.

5. चीन में पुरुषों का यौन उत्पीड़न अपराध घोषित
चीन ने पुरुषों के यौन उत्पीड़न को अपराध घोषित कर दिया गया है. इस विषय में,नेशनल पीपुल्स कांग्रेस, देश की केंद्रीय विधायिका, ने कानून पारित किया था.

Advertisement

खेल:

1. 79 सालों के बाद ब्रिटेन ने जीता डेविस कप.
ब्रिटेन के टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे ने बेल्जियम के डेविड गॉफिन को हराकर वर्ष 2015 का डेविस कप खिताब जीता. मरे ने डेविस कप के फाइनल मुकाबले में बेल्जियम को 3-1 से मात दी और इसी के साथ 79 सालों के बाद ब्रिटेन ने डेविस कप पर अपना कब्जा जमाया.

2. पंकज आडवाणी ने 15वीं बार विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप जीती.
भारत के स्नूकर खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने 22 नवम्बर 2015 को मिस्र में आयोजित की गई आईबीएसएफ विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप में आईबीएसएफ विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप जीत ली. यह खिताब उन्होंने 12 साल पहले चीन में जीता था.

3. फीफा अंडर-17 फुटबॉल विश्व कप का खिताब नाइजीरिया ने जीता
नाइजीरिया ने साल 2015 का फीफा अंडर-17 विश्व कप का खिताब 8 नवम्बर 2015 को जीता. यह विश्व कप 17 अक्टूबर 2015 से चिली के 8 शहरों में आयोजित किया गया.

Advertisement
Advertisement