scorecardresearch
 

स्टेम सेल से फिर विकसित हो सकता है कॉर्निया

वैज्ञानिकों ने मानव स्टेम सेल से एक उत्तक निर्मित कर कॉर्निया उत्तक को विकसित करने की पहचान कर ली है जिससे दृष्टि बहाल की जा सकेगी. एबीसीबी-5 नाम का एक अणु जो लिंबल स्टेम सेल के लिए मार्कर का काम करता है, को इस प्रक्रिया में पहचान के लिए इस्तेमाल किया गया.

Advertisement
X

वैज्ञानिकों ने मानव स्टेम सेल से एक उत्तक निर्मित कर कॉर्निया उत्तक को विकसित करने की पहचान कर ली है जिससे दृष्टि बहाल की जा सकेगी. एबीसीबी-5 नाम का एक अणु जो लिंबल स्टेम सेल के लिए मार्कर का काम करता है, को इस प्रक्रिया में पहचान के लिए इस्तेमाल किया गया.

Advertisement

लिंबल स्टेम सेल नेत्र के आधार लिंबल एपिथेलियम या लिंबस में रहता है और यह कॉर्निया उत्तकों की देखरेख और फिर विकसित करने में मदद करता है. इसमें चोट लगने या फिर बीमारी के कारण इसमें नुकसान होना नेत्रहीनता का एक बड़ा कारण है.

अमेरिका में मैसाचुएटस् आई एंड इयर इन्फिरमैरी के ब्रुस कसैंडर ने कहा, 'लिंबल स्टेम सेल अत्यंत दुर्लभ होते हैं और सफल प्रत्यारोपण इन दुर्लभ सेल्स पर निर्भर करता है.'

Advertisement
Advertisement