वैज्ञानिकों ने मानव स्टेम सेल से एक उत्तक निर्मित कर कॉर्निया उत्तक को विकसित करने की पहचान कर ली है जिससे दृष्टि बहाल की जा सकेगी. एबीसीबी-5 नाम का एक अणु जो लिंबल स्टेम सेल के लिए मार्कर का काम करता है, को इस प्रक्रिया में पहचान के लिए इस्तेमाल किया गया.
लिंबल स्टेम सेल नेत्र के आधार लिंबल एपिथेलियम या लिंबस में रहता है और यह कॉर्निया उत्तकों की देखरेख और फिर विकसित करने में मदद करता है. इसमें चोट लगने या फिर बीमारी के कारण इसमें नुकसान होना नेत्रहीनता का एक बड़ा कारण है.
अमेरिका में मैसाचुएटस् आई एंड इयर इन्फिरमैरी के ब्रुस कसैंडर ने कहा, 'लिंबल स्टेम सेल अत्यंत दुर्लभ होते हैं और सफल प्रत्यारोपण इन दुर्लभ सेल्स पर निर्भर करता है.'