scorecardresearch
 

करंट अफेयर्स: सितंबर 2014

जानिए सितंबर में देश, दुनिया, खेल और अर्थव्यवस्था का हाल

Advertisement
X
President Pranab Mukherjee and PM Narendra Modi
President Pranab Mukherjee and PM Narendra Modi

नेशनल
1. केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने यूको बैंक के फॉरेन्सिक ऑडिट का आदेश दिया
केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने 26 अगस्त 2014 को कोलकाता –स्थित यूको बैंक की सीमित फॉरेन्सिक ऑडिट का आदेश दिया. मंत्रालय ने ऐसा आदेश ऋण की मंजूरी के दौरान कुछ गैर–निष्पादित (नॉन– परफॉर्मिंग) खातों में हुई अनियमितताओं का पता लगाने के लिए दिया. कुछ खातों को गैर–निष्पादित कर दिए जाने के संबंध में शिकायतें आईं थी.

2.  सर्वोच्च न्यायालय ने गिर के शेरों को दूसरी जगह ले जाने की गुजरात सरकार की याचिका खारिज की
सर्वोच्च न्यायालय ने गिर के शेरों के स्थानांतरित कर उन्हें मध्य प्रदेश के कूनो पालपुल वन्यजीव अभयारण्य में भेजने संबंधी गुजरात सरकार की याचिका को 15 अगस्त 2014 को खारिज कर दिया.

3. आय से अधिक संपत्ति मामले में तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता दोषी
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता को बैंगलोर में विशेष अदालत ने आय से अधिक संपत्ति मामले में 27 सितंबर 2014 को दोषी पाया. अदालत ने उन्हें 4 वर्षों की जेल की सजा और 100 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया.जयललिता के खिलाफ 18 वर्ष पुराने 66.65 करोड़ रुपयों के आय से अधिक संपत्ति मामले पर बैंगलोर की अदालत में कड़ी सुरक्षा के बीच फैसला सुनाया गया.

4. ओ.पन्नीरसेल्वम ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली
एआईएडीएमके नेता एवं तमिलनाडु के नवनियुक्त मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम ने 29 सितंबर 2014 को चेन्नई में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. उनके साथ उनके कैबिनेट के 32 मंत्रियों ने भी शपथ ली.

5. भारत के 41वें प्रधान न्यायाधीश राजेंद्र मल लोढा सेवानिवृत्त
न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजेंद्र मल लोढा (न्यायमूर्ति आरएम लोढा) सर्वोच्च न्यायालय के 41वें प्रधान न्यायाधीश के पद से 27 सितंबर 2014 को सेवानिवृत्त हुए. न्यायमूर्ति राजेंद्र मल लोढा ने 27 अप्रैल 2014 को  भारत के 41वें प्रधान न्यायाधीश के पद की शपथ ली. न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजेंद्र मल लोढा ने 27 अप्रैल 2014 को सेवानिवृत्ति हुए प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति पी सदाशिवम का स्थान लिया.
 
6. सुरेश प्रभु जी-20 वार्षिक शिखर सम्मेलन 2014 के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शेरपा नियुक्त
सुरेश प्रभु जी-20 वार्षिक शिखर सम्मेलन 2014 के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शेरपा 23 सितंबर 2014 को नियुक्त किए गए.उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चयनित किया गया.

7. केंद्र सरकार ने शहरी और ग्रामीण गरीबों के लिए दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना का आरंभ किया
केंद्र सरकार ने शहरी और ग्रामीण गरीबों के लिए दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना का आरंभ 25 सितंबर 2014 को किया. योजना का उद्देश्य कौशल विकास और अन्य उपायों के माध्यम से आजीविका के अवसरों में वृद्धि कर शहरी और ग्रामीण गरीबी को कम करना है.

8. न्यायाधीश न्यायमूर्ति एचएल दत्तू ने देश के 42वें प्रधान न्यायाधीश के पद की शपथ ली
न्यायाधीश न्यायमूर्ति एचएल दत्तू (एच. लक्ष्मीनारायणस्वामी) ने 28 सितंबर 2014 को देश के 42वें प्रधान न्यायाधीश के पद की शपथ ली. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. वह भारत के 42वें प्रधान न्यायाधीश हैं. न्यायमूर्ति एचएल दत्तू ने 27 सितंबर 2014 को सेवानिवृत हुए न्यायाधीश न्यायमूर्ति आरएम लोढा का स्थान लिया.

9. एसबीआई ने कोरिया एक्जिम बैंक के साथ 500 मिलियन डॉलर लाइन ऑफ क्रेडिट पर हस्ताक्षर किया
देश के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने कोरिया के एक्सपोर्ट–इंपोर्ट बैंक (कोरिया एक्जिम बैंक) के साथ 500 मिलियन डॉलर के लाइन ऑफ क्रेडिट (एलओसी) पर हस्ताक्षर करने की 26 सितंबर 2014 को घोषणा की.

10. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने इस्तीफा दिया
पृथ्वीराज चव्हाण ने अपनी सरकार के अल्पमत में आने के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से 26 सितंबर 2014 को इस्तीफा दे दिया. चव्हाण ने अपना इस्तीफा राज्यपाल सी विद्यासागर राव को सौंपा. पिछले पंद्रह वर्षों से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) द्वारा दिए जा रहे समर्थन के वापस लेने के कारण उन्हें इस्तीफा देना पड़ा.

11. पर्यावरण एवं वन मंत्रालय ने बंगाल की खाड़ी में गेटवे सबमरीन केबल सिस्टम को मंजूरी दी
पर्यावरण एवं वन मंत्रालय (एमईओएफ) के अधीन विशेषज्ञ मूल्यांकन समिति (ईएसी) ने 24 सितंबर 2014 को बंगाल की खाड़ी में गेटवे सबमरीन केबल सिस्टम को तटीय नियमन क्षेत्र (कोस्टल रेगुलेशन जोन– सीआरजेड) क्लीयरेंस दी.

12. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नेपाल के साथ ग्रिड कनेक्टिविटी के समझौते को मंजूरी दी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की 24 सितंबर 2014 को हुई बैठक में इलेक्ट्रिक पावर ग्रिड, सीमा पार ट्रांसमिशन इंटरकनेक्शन और ग्रिड कनेक्टिविटी पर भारत–नेपाल समझौते को मंजूरी दी गई.

13. मुकेश अंबानी भारत में सबसे ज्यादा दौलतमंद: फोर्ब्स सूची
भारत के 100 सबसे ज्यादा दौलतमंदों में रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी प्रथम स्थान पर हैं. फोर्ब्स द्वारा सितंबर 2014 के चौथे सप्ताह में जारी सूची (वर्ष 2014 हेतु) में यह जानकारी दी गई. वे लगातार आठवें वर्ष पहले पायदान पर हैं. उनकी संपत्ति पिछले वर्ष (वर्ष 2013) के मुकाबले 2.6 अरब अमेरिकी डॉलर बढ़कर 23.6 अरब अमेरिकी डॉलर हो गई है.

14. इंडिया टीवी के अध्यक्ष एवं प्रधान संपादक रजत शर्मा न्यूज ब्राडकास्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नियुक्त
इंडिया टीवी के अध्यक्ष और प्रधान संपादक रजत शर्मा वर्ष 2014-2015 के लिए न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन (एनबीए) के नए अध्यक्ष 24 सितंबर 2014 को नियुक्त किए गए. एबीपी न्यूज के अशोक वेंकटरमानी को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया.

15. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी महत्वाकांक्षी योजना 'मेक इन इंडिया' लॉन्च की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मेक इन इंडिया' योजना की शुरुआत 25 सितंबर 2014 को की. इसके साथ ही नई दिल्ली के विज्ञान भवन में 'मेक इन इंडिया' का पोर्टल (वेबसाइट makeinindia.com) लॉन्च किया गया. इसका उद्देश्य घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देना है.

16. सार्क देशों के संस्कृति मंत्रियों की तीसरी बैठक में दिल्ली संकल्प को अपनाया गया
सार्क देशों के संस्कृति मंत्रियों की तीसरी बैठक 24 व 25 सितंबर 2014 को नई दिल्ली में आयोजित की गई. यह बैठक संस्कृति राज्य मंत्री श्रीपद नाइक की अध्यक्षता में हुई.

17. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शहरी इलाकों के लिए स्वच्छ भारत मिशन को मंजूरी दी
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 24 सितंबर 2014 को शहरी इलाकों के लिए स्वच्छ भारत मिशन को मंजूरी दी. मिशन की शुरुआत 2 अक्टूबर 2014 से होगी और यह पांच वर्ष की अवधि के लिए लागू किया जाएगा.

18.वर्ष 2100 तक 11 बिलियन हो जाएगी विश्व की जनसंख्या: संयुक्त राष्ट्र अध्ययन
संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा कराए गए एक अध्ययन के अनुसार वर्ष 2100 तक वैश्विक जनसंख्या 11 बिलियन हो जाने का अनुमान व्यक्त किया गया. इस रिपोर्ट का प्रकाशन जनरल साइंस के 18 सितंबर 2014 के ऑनलाइन संस्करण में किया गया.

19.रिलायंस-वोडाफोन की समुद्री केबल प्रणाली को पर्यावरण मंत्रालय की मंजूरी
वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के अधीन आने वाली विशेषज्ञ मूल्यांकन समिति ने समुद्र के भीतर बिछाई जाने वाली ‘बे-ऑफ बंगाल गेटवे सबमरीन केबल सिस्टम’(Bay of Bengal Gateway Submarine Cable System) को तटीय नियमन जोन (Coastal Regulation Zone) के तहत 24 सितंबर 2014 को मंजूरी प्रदान की. यह केबल ओमान, संयुक्त अरब अमीरात, भारत, श्रीलंका और मलेशिया तक जाएगी.

20. केंद्र सरकार ने विवेक देवरॉय को रेलवे बोर्ड के पुनर्गठन के लिए सलाहकार नियुक्त किया
केंद्र सरकार रेलवे बोर्ड के पुनर्गठन के तरीके सुझाने के लिए देवरॉय समिति को 23 सितंबर 2014 को नियुक्त किया. समिति को रेलबे बोर्ड और उसके विभागों के पुनर्गठन के लिए उपाय सुझाने को कहा गया.

21. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक में फूड पार्क का उद्घाटन किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के तुमकुर में मेगा फूड पार्क का 24 सितंबर 2014 को उद्घाटन किया. इस फूडपार्क को सरकारी-निजी भागीदारी (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप-पीपीपी मॉडल) के तहत फ्यूचर कंपनी समूह ने बनाया है.


22. अमित मैथ्यू ऑडिट ब्यूरो ऑफ सर्कुलेशंस के अध्यक्ष निर्वाचित
अमित मैथ्यू को सर्वसम्मति से वर्ष 2014-15 के लिए ऑडिट ब्यूऑरो ऑफ सर्कुलेशंस (एबीसी) के अध्यक्ष के रूप में 22 सितंबर 2014 को निर्वाचित किया गया. वह मलयाला मनोरमा के रेजीडेंट संपादक और निदेशक हैं.

23.संयुक्त राष्ट्र में भारत के पूर्व राजदूत हरदीप सिंह पुरी ‘थिंक टैंक’ समूह के महासचिव नामित
संयुक्त राष्ट्र में भारत के पूर्व राजदूत हरदीप सिंह पुरी वैश्विक विचार समूह ‘थिंक टैंक’ समूह के महासचिव नामित हुए. इसकी घोषणा 23 सितंबर 2014 को की गई.

24. नेपाल सरकार ने 900 मेगावाट की अपर कर्नाली हाइड्रो पावर प्लांट निर्माण प्रस्ताव को मंजूरी दी
नेपाल सरकार ने उत्तर पश्चिम नेपाल में 900 मेगावाट की जीएमआर कंपनी की अपर कर्नाली हाइड्रो पावर प्लांट निर्माण प्रस्ताव को 18 सितंबर 2014 को मंजूरी प्रदान की. इस प्रस्ताव को नेपाल के मंत्रिमंडल ने भारत को बिजली निर्यात के उद्देश्य से ‘विदेशी निवेश योजना’ के तहत मंजूरी प्रदान की.

25. नरूला बंधुओं ने कौन बनेगा करोड़पति के आठवें सत्र में 7 करोड़ रुपये जीते
अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति में दिल्ली के अचिन नरूला और सार्थक नरूला 20 सितंबर 2014 को 7 करोड़ रुपए जीतने वाले पहले प्रतियोगी बन गये.

26. उत्तर प्रदेश सरकार का सभी जिलों में निर्भया केंद्र स्थापित करने का निर्णय
उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के सभी जिलों में निर्भया केंद्र खोलने का फैसला 19 सितंबर 2014 को किया. निर्भया केंद्रों में महिला सुरक्षा और महिला अपराध की शिकार पीड़िताओं को जल्द राहत दिलाने और प्राथमिकी की दर्ज कराने की सुविधा होगी.

27. अभिषेक गांगुली प्यूमा इंडिया के प्रबंध निदेशक नियुक्त
खेल रिटेलर प्यूमा इंडिया प्रा. लिमिटेड ने बिक्री और खुदरा प्रमुख अभिषेक गांगुली को नए प्रबंध निदेशक (एमडी) 19 सितम्बर 2014 को नियुक्त किया.

28. पद्मिनी प्रकाश भारत की पहली ट्रांसजेंडर टेलीविजन समाचार वाचक बनीं
पद्मिनी प्रकाश 18 सितंबर 2014 को भारत में पहली ट्रांसजेंडर टेलीविजन समाचार वाचक (एंकर) बनीं. 15 अगस्त 2014 को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या को उन्होंने पहली बार लोटस न्यूज चैनल स्टूडियो के लिए टेलीप्रॉम्‍पटर से दिन की सुर्खियों को पढ़ा.

29. भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने वियतनाम का दौरा किया
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 14-17 सितंबर 2014 तक वियतनाम समाजवादी गणराज्य के दौरे पर थे. अपने दौरे के दौरान, उन्होंने वियतनाम के राष्ट्रपति त्रांग टैन सांग के साथ द्विपक्षीय वार्ता की और वियतनाम के प्रधानमंत्री गुयेन टैन डंग से मुलाकात की.

30. केंद्रीय कपड़ा मंत्रालय ने 13 टेक्सटाइल पार्कों की स्थापना को मंजूरी दी
केंद्रीय कपड़ा मंत्रालय ने 13 टेक्सटाइल पार्कों की स्थापना को 18 सितंबर 2014 को मंजूरी दी. प्रत्येक पार्क के लिए 100 करोड़ रुपये के न्यूनतम निवेश प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा. इसके साथ ही साथ मंत्रालय हर एक पार्क के लिए 40 करोड़ रुपये की सब्सिडी देगा.

31. सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने पांच भारतीय भाषाओं में समाचार एसएमएस सेवा की शुरुआत की
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने 19 सितंबर 2014 को पांच भारतीय भाषाओं (हिंदी, मराठी, संस्कृत, डोगरी और नेपाली) में समाचार एसएमएस सेवा की शुरुआत की. इसके सेवा के तहत ऑल इंडिया रेडियो (एआईआर) के समाचार सेवा प्रभाग से मुफ्त समाचार एसएमएस प्रारंभ की गई. एसएमएस सेवा का मुख्य उद्देश्य ग्राहकों को उनकी पसंदीदा भाषा में महत्वपूर्ण खबरें उनके मोबाइल फोन पर उपलब्ध कराना है.

32. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने नालंदा विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने 19 सितंबर 2014 को राजगीर (बिहार) स्थित कंवेंशन सेंटर में नालंदा विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया. छठीं शताब्दी (गुप्त काल) में शुरू हुए प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय को वर्ष 1193 में तुर्की शासक कुतुबुद्दीन ऐबक के सिपहसालार बख्तियार खिलजी ने भारत पर आक्रमण के दौरान ध्वस्त कर दिया था.

33. कृष्ण कांत पॉल ने मणिपुर के राज्यपाल पद की शपथ ग्रहण की
मेघालय के राज्यपाल डॉ कृष्ण कांत पॉल ने 15 सितंबर 2014 को मणिपुर के राज्यपाल के रूप में शपथ ग्रहण की. डॉ कृष्ण कांत पॉल को पद और गोपनीयता की शपथ इंफाल के राजभवन दरबार हॉल में मणिपुर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति लक्ष्मीकांत महापात्र ने दिलाई.

34. सहकारी बैंक खाता धारकों को प्रधानमंत्री जन धन योजना की सुविधा देने की घोषणा
प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) की सुविधा सहकारी बैंक खाता धारकों को देने की घोषणा 18 सितंबर 2014 को की गई. इसकी जानकारी 'प्रधानमंत्री जन धन योजना' के मिशन निदेशक एवं वित्तीय सेवाएं विभाग के संयुक्त सचिव अनुराग जैन ने की.

35. जेएनयू के प्रोफेसर प्रियदर्शी मुखर्जी को चीन बुक अवार्ड से सम्मानित किया गया
चीन ने 5 सितम्बर 2014 को जेएनयू के प्रोफेसर प्रियदर्शी मुखर्जी को चीन बुक अवार्ड से सम्मानित किया. प्रियदर्शी मुखर्जी को चीनी भाषा के अनुवाद और प्रकाशन के लंबी अवधि के योगदान के लिए सम्मानित किया गया.

36. भारतीय मूल के गणितज्ञ दया रेड्डी 'इंटरनेशनल काउंसिल फॉर साइंस' (आइसीएसयू) के अध्यक्ष चुने गए
भारतीय मूल के दक्षिण अफ्रीकी गणितज्ञ दया रेड्डी ‘इंटरनेशनल काउंसिल फॉर साइंस’ (आइसीएसयू) के अध्यक्ष चुने गए. उन्होंने युआन तसेह ली (चीन) का स्थान लिया. रेड्डी को आइसीएसयू के 120 ‘नेशनल मेंबर्स’ एंड ‘साइंटिफिक यूनियन’ ने 7 सितंबर 2014 को न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में हुई महासभा में अध्यक्ष चुना.

अर्थव्यवस्था
1. याहू ने बेंगलुरु स्थित स्टार्टअप फर्म बुकपैड का अधिग्रहण किया
इंटरनेट प्रमुख याहू ने 8 मिलियन अमरीकी डॉलर में बेंगलुरु स्थित स्टार्टअप फर्म बुकपैड  का अधिग्रहण 21 सितम्बर 2014 को किया. यह याहू का एक भारतीय स्टार्टअप कंपनी के साथ पहला प्रौद्योगिकी सौदा है.

2. इंटेल ने डेटा केंद्रों में प्रोसेसर Xeon E5-V3 की एक नई श्रृंखला की शुरूआत की
कैलिफोर्निया स्थित इंटेल ने डेटा केंद्रों में प्रदर्शन में तेजी लाने के लाइव प्रोसेसर Xeon E5-V3 की एक नई श्रृंखला की शुरूआत 9 सितंबर 2014 को की. Xeon E5-2600 / 1600 V3 प्रोसेसर की नई रेंज के उत्पाद है.

3. लैरी एलिसन का ओरेकल कारपोरेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद से इस्तीफा
लैरी एलिसन (Larry Ellison) ने सॉफ्टवेयर कंपनी ओरेकल कॉर्प (Oracle Corp) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पद से 18 सितंबर 2014 को इस्तीफा दे दिया. ओरेकल कॉर्प (Oracle Corp) के सह–संस्थापक लैरी एलिसन अब ओरेकल बोर्ड के अध्यक्ष और कंपनी के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी होंगे.

4. एंड्रायड फोन के लिए कन्नड़ में यूनिकोड मोबाइल ऐप्स शुरु
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने एंड्रायड फोन के लिए कन्नड़ में यूनिकोड मोबाइल ऐप्स 19 सितंबर 2014 को लांच किया. उपभोक्ता इस ऐप्स को सोर्स कोड कन्नड़ एवं संस्कृति विभाग के वेबसाइट से मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं.

5. इन्फोसिस लिमिटेड ने माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प, हिताची डाटा सिस्टम्स और हुआई के साथ समझौता किया.
इन्फोसिस लिमिटेड ने माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प, हिताची डाटा सिस्टम्स और चीन के दूरसंचार कंपनी हुआई के साथ 18 सितंबर 2014 को तीन भागीदारी समझौतों पर हस्ताक्षर किए. ये समझौते क्लाउड, बिग डाटा औऱ हिताची डाटा सिस्टम्स के लिए किए गए हैं.

6. क्रोमा और स्नैपडील ने इलेक्ट्रॉनिक उद्पादों को आनलाइन बेचने के लिए करार किया
टाटा समूह की कंपनी क्रोमा और स्नैपडील. कॉम (Snapdeal.com) ने 16 सितंबर 2014 को इलेक्ट्रॉनिक सामानों की ऑनलाइन बिक्री के लिए करार किया. यह ओमनी–चैनल खुदरा संघ क्रोमा और स्नैपडील को एक दूसरे की ताकत का लाभ उठाने में सक्षम बनाएगा.

स्पोर्ट्स
1. बीसीसीआई ने रवि शास्त्री को 2015 विश्व कप तक भारतीय क्रिकेट टीम का निदेशक बनाया
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) कार्य समिति ने 26 सितंबर 2014 को भारतीय क्रिकेट टीम के निदेशक रवि शास्त्री का कार्यकाल 2015 आईसीसी विश्व कप तक के लिए बढ़ा दिया. आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 14 फरवरी से 29 मार्च 2015 तक ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में खेला जाएगा.

2.17वें एशियाई खेल 2014: सानिया मिर्जा और साकेत माइनेनी ने टेनिस में मिश्रित युगल का स्वर्ण पदक जीता
दक्षिण कोरिया के इंचियोन में आयोजित 17वें एशियाई खेलों में 29 सितंबर 2014 को भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और पुरुष टेनिस खिलाड़ी साकेत माइनेनी ने टेनिस प्रतियोगिता के मिश्रित युगल का स्वर्ण पदक जीता.

3.  लिएंडर पेस और मार्सिन मात्कोवस्की ने मलेशियाई ओपन का पुरुष युगल खिताब जीता
लिएंडर पेस और मार्सिन मात्कोवस्की ने एटीपी मलेशियाई ओपन के पुरुष युगल का खिताब 28 सितंबर 2014 को जीता. भारत और पोलैंड की चौथी वरीय जोड़ी ने कुआलालंपुर में ब्रिटेन के जेमी मरे और आस्ट्रेलिया के जान पीयर्स की जोड़ी को फाइनल में 3-6, 7-6, 10-5 से हराया.

4. 17वें एशियाई खेल 2014: भारतीय टेनिस खिलाड़ी यूकी भांबरी ने कांस्य पदक जीता
दक्षिण कोरिया के इंचियोन में आयोजित 17वें एशियाई खेलों में 28 सितंबर 2014 को भारतीय टेनिस खिलाड़ी यूकी भांबरी ने टेनिस में कांस्य पदक जीता. भांबरी सेमीफाइनल में जापान के योशिहीटो निशियोका के खिलाफ हार गए.

5. 17वें एशियाई खेल 2014: भारतीय पहलवान योगेश्वर दत्त ने कुश्ती में स्वर्ण पदक जीता
दक्षिण कोरिया के इंचियोन में आयोजित 17वें एशियाई खेलों में 28 सितंबर 2014 को भारतीय पहलवान योगेश्वर दत्त ने कुश्ती में स्वर्ण पदक जीता. कुश्ती के 65 किग्रा भार वर्ग के खिताबी मुकाबले में तजाकिस्तान के जालिम खान को मात देते हुए योगेश्वर ने स्वर्ण पदक हासिल किया.

6. क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और स्टीव वॉ 'ब्रेडमैन ऑनरीज' 2014 के लिए चयनित
क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ को ब्रेडमैन ऑनरीज 2014 में चुना गया. इसकी घोषणा  ब्रैडमैन फाउंडेशन द्वारा की गई. सचिन तेंदुलकर और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ को सिडनी में 29 अक्टूबर 2014 को ब्रैडमैन फाउंडेशन के गाला डिनर में सम्मानित किया जाएगा.

7. 17वें एशियाई खेल 2014:संदीप सेजवाल ने तैराकी में कांस्य पदक जीता
दक्षिण कोरिया के इंचियोन में आयोजित 17वें एशियाई खेलों में 25 सितंबर 2014 को संदीप सेजवाल ने पुरुषों के 50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक (तैराकी) में कांस्य पदक जीता. इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक कजाकिस्तान के दिमित्री बालानडिन ने जीता.

8. अभिनव बिंद्रा अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ के सात सदस्यीय एथलीट आयोग के सदस्य निर्वाचित
बीजिंग ओलंपिक-2008 में स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा को अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) के सात सदस्यीय एथलीट आयोग का सदस्य दूसरी बार चुना गया.

9.सुरेश रैना ‘टी-20’ में 5000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने
भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ‘टी-20’ क्रिकेट में 5000 रन पूरे करने वाले भारत के पहले और दुनिया के सातवें बल्लेबाज बन गए. रैना ने यह उपलब्धि बेंगलुरु में 23 सितंबर 2014 को आयोजित चैंपियन्स लीग ‘टी-20’ मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से डाल्फिन्स के खिलाफ अपनी 90 रन की पारी के दौरान हासिल की. इसके साथ ही ‘टी-20’ क्रिकेट में रैना का कुल 5023 रन हो गया.

10. मशहूर क्रिकेट सांख्यिकीविद् आनंदजी दोस्सा का निधन
विख्यात क्रिकेट सांख्यिकीविद और इतिहासकार आनंदजी दोस्सा का न्यूयार्क में 98 वर्ष की आयु में 22 सितंबर 2014 को निधन हो गया. आनंदजी वर्ष 2013 में अपनी पत्नी के साथ अपनी बेटियों के यहां रहने अमेरिका चले गए थे.

11. विश्वनाथन आनंद ने बिलबाओ चेस मास्टर्स खिताब जीता
पांच बार के विश्व शतरंज विजेता और भारत के ग्रैंड मास्टर विश्वनाथन आनंद ने छठे और आखिरी राउंड में आर्मेनिया के लेवोन एरोनियन से हारने के बावजूद पहली बार बिलबाओ चेस मास्टर्स खिताब 20 सितंबर 2014 को जीता.

12. 17वां एशियाई खेल 2014: भारत ने बैडमिंटन के महिला टीम वर्ग में कांस्य पदक जीता
दक्षिण कोरिया के इंचियोन में आयोजित 17वें एशियाई खेलों में भारत ने बैडमिंटन के महिला टीम वर्ग में 21 सितंबर 2014 को कांस्य पदक जीता.

13. एशिया-प्रशांत की 25 ताकतवर महिलाओं की सूची में चंदा कोचर को दूसरे स्थान पर
अमेरिकी पत्रिका फॉर्च्यून ने ‘एशिया पैसेफिक की 25 ताकतवर महिलाओं की सूची’ (Fortune list of 25 most powerful women) 21 सितंबर 2014 को जारी की. इस सूची में आइसीआइसीआइ बैंक की प्रमुख चंदा कोचर ने दूसरा स्थान प्रदान किया गया है. सूची में प्रथम पर ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख बैंक वेस्टपैक की मुखिया गेल केली हैं.

14. रश्मि कुमारी ने कैरम विश्व कप चैंपियनशिप में महिला एकल का खिताब जीता
भारतीय कैरम खिलाड़ी रश्मि कुमारी ने मालदीव में आयोजित कैरम विश्व कप चैंपियनशिप में 16 सितंबर 2014 को महिला एकल का खिताब जीता. रश्मि मूल रूप से पटना (बिहार) की रहने वाली हैं.

15. एचएस प्रणॉय ने इंडोनेशियन मास्टर्स ग्रां प्री. गोल्ड टूर्नामेंट 2014 का खिताब जीता
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणॉय ने इंडोनेशियन मास्टर्स ग्रां प्री. गोल्ड टूर्नामेंट-2014 के पुरुष एकल का ख़िताब जीता. एचएस प्रणॉय ने फाइनल मैच में इंडोनेशिया के फिरमान अब्दुल खोलिक को 21-11, 22-20 से हराया.

इंटरनेशनल

1. फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रैंकोइस होलांडे ने नई सरकार की घोषणा की
फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रैंकोइस होलांडे ने प्रधानमंत्री मैनुअल वैल्स के तहत 26 अगस्त 2014 को नई सरकार की घोषणा की.

2. शिनजियांग प्रांत एवं उत्तरी कोरिया की सीमा पर चीन ने सुरंग खोजी
चीन की पुलिस ने शिनजियांग प्रांत और उत्तरी कोरिया की सीमा से सटे तनावग्रस्त मुस्लिम बहुल प्रांत में दर्जनों क्रॉस-बॉर्डर सुरंग खोज निकाले.इन सुरंगों की खोज गौफेन-1 नाम के हाई डैफिनेशन सेटैलाइट के माध्यम से की गई.

3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान में टीसीएस जापान प्रौद्योगिकी और संस्कृति अकादमी का उद्घाटन किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 सितंबर 2014 को जापान में टीसीएस जापान प्रौद्योगिकी और संस्कृति अकादमी का उद्घाटन किया.अकादमी को नरेंद्र मोदी की पांच दिवसीय जापान यात्रा के दौरान खोला गया.

4. इजराइल ने वेस्ट बैंक की भूमि पर कब्जा किया
इजराइल ने 31 अगस्त 2014 को वेस्ट बैंक की भूमि पर कब्जे की घोषणा की. यह क्षेत्र गेवॉट के नाम से जाना जाएगा. यह भूमि भाग दक्षिण बेथलहम में स्थित है. पिछले 30 वर्षों में इजराइल द्वारा यह भूमि का सबसे बड़ा कब्जा बताया जाता है.

5.  इक्वाडोर ने विश्व की पहली डिजिटल मुद्रा जारी करने की योजना का अनावरण किया
इक्वाडोर ने गत 29 अगस्त 2014 को विश्व की पहली डिजिटल मुद्रा जारी करने की योजना का अनावरण किया.यह मुद्रा सेंट्रल बैंक ऑफ इक्वाडोर द्वारा जारी की जाएगी. नई मुद्रा को इक्वाडोर की संसद नेशनल असेंबली द्वारा जुलाई 2014 में मंजूरी दी गई थी.

6. लीबिया की संसद ने अब्दुल्ला-अल-थींनी को प्रधानमंत्री के रूप में पुनर्नियुक्त किया  
लीबिया में सशस्त्र समूहों द्वारा त्रिपोली में कब्ज़े के परिणामस्वरूप सरकार द्वारा मंत्रालयों पर नियंत्रण खो देने के बाद संसद ने 1 सितंबर 2014 को प्रधानमंत्री के रूप में अब्दुल्ला अल थींनी को पुनर्नियुक्त किया. पूर्व रक्षा मंत्री थींनी, मार्च 2014 के बाद से लीबिया के प्रधानमंत्री रहे थे.

7. ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबोट ने नए कोलंबो प्लान का आरंभ किया
आस्ट्रेलियाई सरकार ने भारत के लिए नए कोलंबो प्लान का आरंभ 4 सितंबर 2014 को मुंबई विश्वविद्यालय में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबोट ने किया.ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबोट की दो दिनों के भारत दौरे के दौरान इस प्लान का शुभारंभ किया गया और समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया. टोनी एबोट 4 सितंबर से 5 सितंबर 2014 तक दो दिनों के भारत दौरे पर थे.

8. सिंट मार्टीन के साल 2014 के आम चुनाव आयोजित किए गए
साल 2014 के सिंट मार्टीन आम चुनाव  29 अगस्त 2014 को आयोजित किए गए. इस चुनाव में 15 में से 7 सीटें हासिल कर यूनाइटेड पिपुल्स पार्टी ने जीत  दर्ज की. साल 2010 में किंग्डम ऑफ नीदरलैंड्स के भीतर एक देश बनने के बाद यह पहला चुनाव था.

9. जापान ने छह भारतीय अंतरिक्ष और रक्षा निकायों को फॉरेन एंड यूजर्स लिस्ट से हटाया
जापान ने छह भारतीय अंतरिक्ष और रक्षा निकायों को फॉरेन एंड यूजर्स लिस्ट से 1 सितंबर 2014 को हटा दिया. इनसे रक्षा प्रौद्योगिकी सहयोग में मदद मिल सकती थी. यह फैसला भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शींजो अबे के साथ टोकियो में हुई बैठक में किया गया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पांच दिनों की जापान यात्रा पर थे.

10. आस्ट्रेलिया ने तस्करी कर भारत से बाहर गई दो प्राचीन शिव मूर्तियां भारत
आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने तस्करी कर भारत से बाहर ले जाई गई दो प्राचीन शिव मूर्तियां (नटराज और अर्धनारीश्वर) 7 सितंबर 2014 को भारत सौंपी. उन्होंने अपने भारत दौरे के दौरान इन मूर्तियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपा.

11. इराकी सेना ने इराक के अमेरली शहर की घेराबंदी तोड़ी
अमेरिकी हवाई हमलों से समर्थित इराक की सेना ने आतंकवादी समूह आईएसआईएस के कब्जे वाली अमेरली शहर की घेराबंदी 31 अगस्त 2014 को तोड़ दी. अमेरली में घुसने के लिए 30 अगस्त 2014 को इराकी सेना, शिया लड़ाकों और कुर्दिश पेशमर्गा ने मिलकर ऑपरेशन शुरु किया गया था.

12. भारत और ऑस्ट्रेलिया ने असैन्य परमाणु ऊर्जा समझौते पर हस्ताक्षर किए
भारत और ऑस्ट्रेलिया ने असैन्य परमाणु ऊर्जा समझौते पर 5 सितंबर 2014 को हस्ताक्षर किए. असैन्य परमाणु ऊर्जा समझौते ने भारत में ऑस्ट्रेलिया के यूरेनियम की बिक्री के लिए रास्ता खोल दिया. भारत अब अपनी बढ़ती ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए ऑस्ट्रेलिया से यूरेनियम खरीदेगा.

13. आईएस आतंकवादियों का मुकाबला करने के लिए अरब लीग वैश्विक गठबंधन में शामिल होने को सहमत
बाईस देशों का अरब लीग 7 सितंबर 2014 को इस्लामिक स्टेट ग्रुप के जिहादी आतंकवादियों से मिलने वाली धमकी का मुकाबला करने के लिए वैश्विक गठबंधन में शामिल होने को सहमत हो गया. यह फैसला मिस्र के काहिरा में आयोजित आपात बैठक में किया गया.

14. इराक की संसद ने नई सरकार के गठन को मंजूरी दी
इराक की संसद ने 8 अगस्त 2014 को 'हैदर अबादी' के नेतृत्व में देश में नई सरकार के गठन को मंजूरी दी. अबादी एक सप्ताह के भीतर प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. वे नूरी अल मलिकी की जगह लेंगे. अबादी पूर्व प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी की ही तरह 'इस्लामी दावा पार्टी' के सदस्य हैं.

15. भारत ने आसियान के साथ निवेश एवं सेवा व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए
भारत ने औपचारिक रूप से 9 सितंबर 2014 को आसियान (दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्रों का संगठन) के साथ निवेश एवं सेवा व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए. यह सेवा समझौता दोनों पक्षों के बीच जनशक्ति और निवेश के नए अवसर पैदा करने हेतु की गई. दस में से नौ आसियान देशों ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किए. फिलीपींस द्वारा भी जल्द ही हस्ताक्षर किए जाने की उम्मीद है.

16. ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबोट ने भारत का दौरा किया
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबोट ने 4 सितम्बर 2014 से 5 सितम्बर 2014 तक भारत का दौरा किया. प्रधानमंत्री मोदी और टोनी एबोट ने द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और बहुपक्षीय मुद्दों पर बातचीत की.

17. भूटान-भारत विकास सहयोग वार्ता का तीसरा चक्र थिम्पू में संपन्न
भूटान-भारत विकास सहयोग वार्ता के तीसरे चक्र या भूटान की 11वीं पंचवर्षीय योजना के लिए योजना संबंधी वार्ता का आयोजन 11 सितंबर 2014 को थिम्पू में हुआ.

18. काठमांडू में सार्क देशों के गृह मंत्रियों का सम्मेलन प्रारंभ
दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन यानी सार्क देशों के गृह मंत्रियों की तीन दिवसीय बैठक 17 सितंबर 2014 से नेपाल की राजधानी काठमांडू में हुई. 17 सितंबर 2014 से 19 सितंबर 2014 तक चलने वाली इस सम्मेलन में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह हिस्सा लिए.

19. भारत और वियतनाम के बीच 7 समझौतों पर हस्ताक्षर
भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की वियतनाम यात्रा 14-17 सितम्बर 2014 को संपन्न हुई. राष्ट्रपति ने यह यात्रा वियतनाम के राष्ट्रपति ट्रुऑंग टैन सेंग के निमंत्रण पर की.

20. विश्व बैंक ने इबोला इमरजेंसी रिस्पांस परियोजना के लिए 105 मिलियन अमेरिकी डॉलर का अनुदान मंजूर किया
विश्व बैंक समूह (डब्ल्यूबीजी) ने 16 सितबंर 2014 को गिनी, लाइबेरिया और सिएरा लियोन में इबोला से लड़ने हेतु इबोला इमरजेंसी रिस्पांस परियोजना हेतु 105 मिलियन अमेरिकी डॉलर के अनुदान को मंजूरी दी.

21. भारत और चीन के बीच अहमदाबाद में तीन समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्‍ताक्षर किया गया
चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग और 'प्रथम महिला' पेंग लियुआन तीन दिन की भारत यात्रा पर 17 सितंबर 2014 को गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद स्थित हयात होटल में उनकी अगवानी की. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्‍ट्रपति ने आपस में परिचर्चा की.

22. भारत एवं चीन के बीच रेलवे क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने हेतु समझौता
भारत एवं चीन के बीच रेलवे क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने हेतु 18 सितंबर 2014 को समझौता ज्ञापन और कार्य योजना पर हस्ताक्षर हुए. भारत की ओर से रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अरुणेंद्र कुमार और चीन की ओर से वहां के राष्ट्रीय रेलवे प्रशासन के उपमंत्री और प्रशासक लू डेंगफू ने हस्ताक्षर किए.

23. अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने सीरियाई विपक्ष को प्रशिक्षित करने की योजना को मंजूर किया
अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) का मुकाबला करने के लिए सीरियाई विपक्ष को प्रशिक्षण और हथियार देने की राष्ट्रपति बराक ओबामा की योजना को 17 सितंबर 2014 को मंजूर किया.

24. डॉ. अशरफ गनी अफगानिस्तान के राष्ट्रपति निर्वाचित
अफगानिस्तान के निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डॉ. अशरफ गनी को 21 सितंबर 2014 को राष्ट्रपति निर्वाचित घोषित किया

25. नेपाल सरकार ने 900 मेगावाट की अपर कर्नाली हाइड्रो पावर प्लांट निर्माण प्रस्ताव को मंजूरी दी
नेपाल सरकार ने उत्तर पश्चिम नेपाल में 900 मेगावाट की जीएमआर कंपनी की अपर कर्नाली हाइड्रो पावर प्लांट निर्माण प्रस्ताव को 18 सितंबर 2014 को मंजूरी प्रदान की. इस प्रस्ताव को नेपाल के मंत्रिमंडल ने भारत को बिजली निर्यात के उद्देश्य से 'विदेशी निवेश योजना' के तहत मंजूरी प्रदान की.

26. न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री के रूप में जॉन की तीसरी बार निर्वाचित
जॉन की को न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री के रूप में तीसरी बार 21 सितंबर 2014 को निर्वाचित किया गया. यह न्यूजीलैंड के निर्वाचन आयोग द्वारा जारी प्रारंभिक परिणामों से पता चला था. वह वर्ष 2008 से न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री हैं.

27. वोरेक बैनीमारामा ने फिजी के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली
वोरेक बैनीमारामा ने 22 सितम्बर 2014 को फिजी के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. सुवा स्थित गवर्नमेंट हाउस में हुए कार्यक्रम में राष्ट्रपति एपेली नायलातिकाउ ने उन्हें पद की शपथ दिलाई. परिणाम के मुताबिक, बैनीमारामा ने इन चुनावों में लगभग 60 फीसदी वोट हासिल अपनी जीत पक्‍की की.

28. 16 समझौतों के साथ चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग की तीन दिवसीय भारत यात्रा संपन्न
चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग की तीन दिन की भारत यात्रा 19 सितंबर 2014 को संपन्न हुई. उन्होंने यह यात्रा भारत के राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी केनिमंत्रण पर की. इस यात्रा के प्रथम चरण में शी जिनपिंग चीन से सीधे गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे. वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद स्थित हयात होटल में उनकी अगवानी की

29. यमन सरकार और होथि विद्रोहियों ने शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए
यमन के राष्ट्रपति अब्दराबुह मंसूर हादी ने शिया होथि विद्रोहियों के साथ यमन की राजधानी साना में एक शांति समझौते पर 21 सितंबर 2014 को हस्ताक्षर किए. इस शांति समझौते का उद्देश्य देश में हिंसा का अंत करना है.

30. भारत ने पारे के इस्तेमाल पर रोक संबंधी 'मीनामाटा संधि' पर हस्ताक्षर किया
भारत ने पारे के इस्तेमाल पर रोक संबंधी ‘मीनामाटा संधि’ पर 25 सितंबर 2014 को हस्ताक्षर  किया. इस संधि के तहत देश में पारे के इस्तेमाल पर रोक लगेगी. केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने अमेरिका यात्रा के दौरान इस संधि पर हस्ताक्षर किए.

31. ब्रिक्स के विदेश मंत्रियों की बैठक संपन्न
ब्रिक्स के विदेश मंत्रियों ने संयुक्त  राष्ट्र महासभा के 69वें सत्र के दौरान अतिरिक्त  समय में 25 सितंबर 2014 को बैठक की. इस बैठक में खुलेपन, समावेशीपन तथा परस्पर लाभप्रद सहयोग की भावना के साथ विदेश मंत्रियों ने व्यापक सहयोग एवं घनिष्ठ आर्थिक साझेदारी के लिए ब्रिक्स की प्रतिबद्धता को दोहराया.

32. सार्क देशों के संस्कृति मंत्रियों की तीसरी बैठक में दिल्ली संकल्प को अपनाया गया
सार्क देशों के संस्कृति मंत्रियों की तीसरी बैठक 24 व 25 सितंबर 2014 को नई दिल्ली में आयोजित की गई. यह बैठक संस्कृति राज्य मंत्री श्रीपद नाइक की अध्यक्षता में हुई.

33. अमेरिकी सीनेट ने 30 सितंबर को यूएस–इंडिया पार्टनरशिप डे घोषित किया
अमेरिकी सीनेट ने द्विदलीय प्रस्ताव (बाईपार्टिजन प्रस्ताव) 19 सितंबर 2014 को पारित कर 30 सितंबर 2014 को यूएस– इंडिया पार्टनरशिप डे घोषित किया. यह प्रस्ताव भारत और अमेरिका के एक दूसरे के लिए महत्व को मान्यता देता है और 21वीं सदी में उनके रिश्तों को पुनर्परिभाषित करता है.

34. भारत–बांग्लादेश संयुक्त सलाहकार आयोग की तीसरी बैठक नई दिल्ली में आयोजित
भारत–बांग्लादेश संयुक्त सलाहकार समिति (जेसीसी) की बैठक नई दिल्ली में 20 सितंबर 2014 को आयोजित की गई. तीसरे जेसीसी की सह अध्यक्षता केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और बांग्लादेशी समकक्ष अबुल हसन मुहम्मद अली ने की.

35. यूएनएससी ने आईएसआईएस में अन्य देशों के नागरिकों को शामिल होने से रोकने के लिए प्रस्ताव पारित किया

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) ने बाध्यकारी प्रस्ताव (बाइंडिंग रेजल्यूशन) 2178 को सर्वसम्मति से 24 सितंबर 2014 को अपना लिया जिसके मुताबिक अब यूएनएससी के सदस्य देश अपने नागरिकों को इराक और सीरिया में आईएसआईएस जैसे आतंकवादी समूहों में शामिल होने से रोकेंगे.

36. हमास और फतह गाजा पट्टी में फिलिस्तीनी प्राधिकृत सरकार को अनुमति देने पर सहमत
हमास और फतह ने गाजा पट्टी में फिलिस्तीनी प्राधिकृत सरकार को अनुमति देने पर अपनी सहमति की घोषणा 25 सितंबर 2014 को की. यह समझौता रामी हमदिल्लाह की अध्यक्षता वाली फिलिस्तीनी प्राधिकरण को गाजा पट्टी में तत्काल अपनी जिम्मेदारियों को संभालने और रफह टर्मिनल समेत गाजा पट्टी में सीमा पार क्रांसिंग पर नियंत्रण स्थापित करने की अनुमति देता है.

37. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यूएनजीए के 69वें सत्र को हिन्दी में संबोधित किया
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 27 सितंबर 2014 को न्यूयॉर्क में हुए यूएनजीए के 69वें सत्र को हिन्दी में संबोधित किया. वे अटल बिहारी वाजपेयी के बाद 193 सदस्यों वाले यूएन महासभा को हिन्दी में संबोधित करने वाले दूसरे भारतीय प्रधानमंत्री बनें.

38. भारत और अमेरिका ने सामरिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए विजन स्टेटमेंट जारी किया
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्हाइट हाउस में रात्रिभोज के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात की. भारत तथा अमेरिका ने 29 सितंबर 2014 को एक विज़न स्टेटमेंट 'चलें साथ साथ: फॉर्वड टूगेदर वी गो' जारी किया. विजन स्टेटमेंट में दोनों देशों की ओर से समृद्धि और शांति के लिए संयुक्त प्रयास करने का आह्वान किया गया है.

39.चीन के भू-जीव वैज्ञानिकों को विश्व के पहले जीव का अवशेष प्राप्त हुआ
चीन के भू-जीव वैज्ञानिकों ने ऐसे रहस्यमयी गोलाकार अवशेषों की खोज की है जो धरती पर विकसित हुए सबसे पहले जीवों के हो सकते हैं.  इस संबंध में 25 सितंबर 2014 को घोषणा की गयी.

40. अशरफ गनी अहमदजई ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति के पद की शपथ ली
अशरफ गनी अहमदजई ने 29 सितंबर 2014 को अफगानिस्तान के राष्ट्रपति के पद की शपथ ली. राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में अफगानिस्तान के प्रधान न्यायाधीश ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.  अशरफ गनी अहमदजई ने वर्ष 2001 में अमेरिकी हमले के बाद से सत्तारूढ़ राष्ट्रपति हामिद करजई का स्थान लिया.

41. 28 सितंबर को विश्व रेबीज दिवस मनाया गया, वर्ष 2014 का विषय : टूगेदर अगेंस्ट रेबीज
विश्व रेबीज दिवस (World Rabies Day) 28 सितंबर 2014 को मनाया गया. इसका उद्देश्य लोगों के बीच रेबीज के प्रति जागरूकता फैलाना है. वर्ष 2014 के विश्व रेबीज (Rabies) दिवस का  विषय है: टूगेदर अगेंस्ट रेबीज (Together Against Rabies).

42.भारत–बांग्लादेश संयुक्त सलाहकार आयोग की तीसरी बैठक नई दिल्ली में आयोजित
भारत–बांग्लादेश संयुक्त सलाहकार समिति (जेसीसी) की बैठक नई दिल्ली में 20 सितंबर 2014 को आयोजित की गई. तीसरे जेसीसी की सह अध्यक्षता केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और बांग्लादेशी समकक्ष अबुल हसन मुहम्मद अली ने की.

43. अमेरिकी सीनेट ने 30 सितंबर को यूएस–इंडिया पार्टनरशिप डे घोषित किया
अमेरिकी सीनेट ने द्विदलीय प्रस्ताव (बाईपार्टिजन प्रस्ताव) 19 सितंबर 2014 को पारित कर 30 सितंबर 2014 को यूएस– इंडिया पार्टनरशिप डे घोषित किया. यह प्रस्ताव भारत और अमेरिका के एक दूसरे के लिए महत्व को मान्यता देता है और 21वीं सदी में उनके रिश्तों को पुनर्परिभाषित करता है.

44. केंद्र सरकार ने बराक मिसाइल के 1000 करोड़ के सौदे को मंजूरी दी
केंद्र सरकार ने बराक मिसाइल के 1000 करोड़ के सौदे को 25 सितंबर 2014 को मंजूरी दी. यह सौदा इस्राइल के साथ की गई. सुरक्षा पर कैबिनेट की केंद्रीय समिति ने इस्राइल एयर डिफेंस से मिसाइल खरीदने को मंजूरी दी.

45. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने ले यूचेंग को भारत में चीन का नया राजदूत नियुक्त किया
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) ने 16 सितम्बर 2014 को भारत में चीन के नए राजदूत के रूप में ले यूचेंग को नियुक्त किया.

Advertisement
Advertisement