जानिए देश, दुनिया, खेल और साइंस जगत में सितंबर 2015 में क्या है खास....
देश
सबसे छोटे कद के व्यक्ति चंद्र बहादुर डांगी का निधन
3 सितंबर विश्व में सबसे छोटे कद के व्यक्ति चंद्र बहादुर डांगी का अमेरिका के सामोआ नामक स्थान पर निधन हो गया. वे 75 वर्ष के थे.
लॉयड की सिटी रिस्क इंडेक्स 2015–2025 जारी
3 सितंबर 2015 को लॉयड की सिटी रिस्क इंडेक्स 2015–2025 जारी की गई. यह इंडेक्स अपनी तरह का पहला इंडेक्स है. इसमें विभिन्न प्राकृतिक एवं मानव निर्मित खतरों से शहरों के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में अनुमानित क्षति की मात्रा निर्धारित की गई है.
संगीतकार आदेश श्रीवास्तव ली आखिरी विदा
5 सितंबर बॉलीवुड गायक और संगीतकार आदेश श्रीवास्तव का मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में 49 वर्ष की आयु में निधन हो गया.
बदरपुर-फरीदाबाद मेट्रो लाइन का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 सितंबर 2015 को बदरपुर-फरीदाबाद (हरियाणा) मेट्रो लाइन का उद्घाटन किया. इस मेट्रो रेल खंड को वॉयलेट लाइन (लाइन-6) के नाम से भी जाना जाता है.
भारत में तेंदुओं की संख्या पहली बार हुई जारी
वैज्ञानिक यादवेन्द्र डे वी झाला के नेतृत्व में सितंबर 2015 के पहले सप्ताह में भारत में मौजूद तेंदुओं की गणना के आंकड़े पहली बार जारी किए गए. आंकड़ों के अनुसार भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र को छोड़कर पूरे भारत में 7910 तेंदुए मौजूद हैं.
जे मंजुला डीआरडीओ की पहली महिला महानिदेशक नियुक्त
7 सितम्बर वैज्ञानिक जे मंजुला को 2015 को डीआरडीओ की महानिदेशक - इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार प्रणाली (ईसीएस) नियुक्त किया गया. वह वैज्ञानिक के.डी. नायक का स्थान लेंगी. अपनी नियुक्ति से पूर्व वह रक्षा वैमानिकी अनुसंधान प्रतिष्ठान, बेंगलुरू में निदेशक के पद पर कार्यरत थीं.
मुख्यमंत्री जयललिता ने अम्मा बेबी केयर किट योजना लांच की
7 सितंबर तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने 2015 को अम्मा बेबी केयर किट योजना का शुभारंभ किया. इस योजना के तहत राज्य सरकार नवजात शिशु और उसकी मां को सहायक उपकरण प्रदान करेगा.
अनुपम खेर ऑनर्ड गेस्ट ऑफ टेक्सास पुरस्कार से सम्मानित
7 सितंबर अभिनेता अनुपम खेर को सिनेमा और कला जगत में उनके योगदान के लिए 2015 को ऑनर्ड गेस्ट ऑफ टेक्सास पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
आईएनएस वज्रकोष राष्ट्र को समर्पित
9 सितम्बर रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कर्नाटक के कारवाड़ में आईएनएस वज्रकोष को राष्ट्र को समर्पित किया.
RBI ने नेपाल राष्ट्र बैंक के साथ किया समझौता
14 सितंबर भारतीय रिजर्व बैंक ने निगरानी सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए नेपाल राष्ट्र बैंक के साथ 2015 को समझौते पर हस्ताक्षर किए.
दुनिया
भारत और बेलारूस के हुई बैठक
7 सितंबर भारत और बेलारूस के मध्य अंतरसरकारी आयोग की सातवीं बैठक बेलारूस की राजधानी मिन्स्क में संपन्न हुई. इसमें चर्चा किये गए मुद्दों में व्यापार, अर्थव्यवस्था, वैज्ञानिक तकनीक तथा सांस्कृतिक सहयोग शामिल हैं.
उर्दू को देश पाकिस्तान की आधिकारिक भाषा का दर्जा मिला
8 सितंबर पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने उर्दू को देश की आधिकारिक भाषा के रूप में प्रयोग करने का आदेश दिया. इस आदेश के साथ, उर्दू पाकिस्तान के सरकारी कार्यालयों में आधिकारिक भाषा के रूप में प्रयोग की जाएगी.
महारानी एलिजाबेथ सबसे लंबे समय तक ब्रिटेन में शासन करने वाली शासक बनीं
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय सबसे लंबे समय तक ब्रिटेन के शाही तख्त पर विराजमान होने वाली शासक बनीं.
9 सितंबर महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने अपनी परदादी महारानी विक्टोरिया का सबसे लंबी अवधि 63 वर्ष तक शासन करने का रिकार्ड तोड़ दिया.
फ्रैंक डी गिलरॉय का निधन
12 सितंबर प्रसिद्ध अमेरिकन नाटककार एवं निर्देशक फ्रैंक डी गिलरॉय का न्यूयॉर्क स्थित मोनोरे में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. वे 89 वर्ष के थे.
भारत एवं अमरीका साझेदारी के प्रतीक के रूप में सिक्का जारी
16 सितंबर भारत एवं अमरीका ने अपने साझेदारी के प्रतीक के रूप में वाशिंगटन में संयुक्त सिक्का जारी किया. भारत और अमरीका ने भारतीय नौसेना के लिए अगली पीढ़ी का विमान वाहक बनाने के लिए अपनी अनूठी साझेदारी के प्रतीक के रूप में यह सिक्का तैयार किया.
अफ़्रीकी देश बुर्किना फासो में सेना द्वारा तख्तापलट
16 सितम्बर पश्चिमी अफ़्रीकी देश बुर्किना फासो में सेना द्वारा तख्तापलट किया गया. सेना के सत्ता अपने हाथ में लेने के पश्चात् सरकार भंग कर दी गयी तथा टेलिविज़न प्रसारण द्वारा तख्ता पलट की पुष्टि की गयी.
खेल
घाना के महान फुटबॉल खिलाड़ी चार्ल्स कुमी ग्याम्फी का निधन
2 सितंबर घाना के महान फुटबॉल खिलाड़ी और कोच चार्ल्स कुमी ग्याम्फी का 86 वर्ष की आयु में आर्का (घाना) में निधन हो गया.
शेन वाटसन ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की
6 सितंबर ऑस्ट्रेलिया के ऑल राउंडर क्रिकेट खिलाड़ी शेन वाटसन ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की. उन्होंने ब्रिटेन में एशेज मैच के दौरान लगी पिंडली पर चोट के कारण यह निर्णय लिया.
लिएंडर पेस-मार्टिना हिंगिस ने मेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट जीता
12 सितंबर भारत के लिएंडर पेस और स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट-2015 का मिश्रित युगल ख़िताब जीत लिया.
सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस ने अमेरिकी ओपन महिला युगल जीता
13 सितंबर सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने अमेरिकी ओपन महिला युगल खिताब जीत लिया.
युकी भांबरी ने शंघाई चैलेंजर खिताब जीता
13 सितंबर भारतीय टेनिस खिलाड़ी युकी भांबरी ने चीन में आयोजित ‘शंघाई चैलेंजर खिताब’ जीता. शंघाई चैलेंजर खिताब जितने के साथ ही युकी भांबरी ने सत्र 2015 का दूसरा चैलेंजर खिताब जीतकर चेक गणराय के खिलाफ भारत के डेविस कप मुकाबले में अपनी स्थिति मजबूत बना ली.
खिलाड़ी मनप्रीत कौर ने रचा इतिहास
16 सितम्बर भारतीय रेलवे की शॉट पुट खिलाड़ी मनप्रीत कौर ने 18 वर्ष पुराना राष्ट्रीय रिकॉर्ड ध्वस्त किया. उन्होने यह रिकॉर्ड राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के 55वें सीजन में कोलकाता में बनाया.
रोइंग चैम्पियनशिप में भारत ने जीते 7 पदक
28 सितम्बर को चीन के बीजिंग में आयोजित 16वें एशियाई रोइंग चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में कुल सात पदक जीते. इन पदकों में पाँच रजत और दो कांस्य पदक शामिल है.
साइंस
इसरो को मिला गांधी शांति पुरस्कार
9 सितंबर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भारतीय अन्तरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) को वर्ष 2014 के लिए गांधी शांति पुरस्कार के लिए सम्मानित किया. यह पुरस्कार राष्ट्रपति भवन में प्रदान किया गया.
बिजनेस
17 सितंबर उत्पादन संख्या के आधार पर विश्व की सबसे बड़ी साइकिल निर्माता कंपनी, हीरो साइकिल्स ने नगद लेन-देन के आधार पर फायरफॉक्स बाइक्स प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण करने की घोषणा की.