scorecardresearch
 

मौजूदा एजुकेशन लोन रेट्स पर एक नजर

पढ़ाई पर होने वाले खर्च दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं. ऐसे में एजुकेशन लोन देश- विदेश में हायर एजुकेशन हासिल करने में काफी मददगार साबित होते हैं.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

शिक्षित वर्ग समाज का आईना होता है. पढ़ाई पर होने वाले खर्च दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं. ऐसे में एजुकेशन लोन देश- विदेश में हायर एजुकेशन हासिल करने में काफी मददगार साबित होते हैं.

Advertisement

अगर स्टूडेंट विदेश से पढ़ाई करने की सोच रहे हैं तो उनके लिए यह बहुत जरूरी है कि कॉलेज में आवेदन करने से पहले एक नजर बैंक लोन रेट्स पर जरूर डालें. देशभर के विभिन्न बैंकों में देश और विदेश में पढ़ाई करने के लिए अलग- अलग लोन एमाउंट के साथ ही अलग लोन रेट्स भी निर्धारित हैं.

इस टेबल को देखकर आप मौजूदा लोन रेट्स के बारे में जान सकते हैं और वर्ल्ड के बेस्ट कॉलेज में पढ़ने का सपना भी पूरा कर सकते हैं.

बैंक का नाम

एजुकेशन लोन फॉर इंडियन कोर्सेज

एजुकेशन लोन फॉर एब्रॉड कोर्सेज

इंट्रेस्ट रेट

एक्सिस बैंक

10 लाख रुपये तक

20 लाख रुपये तक

17.25 फीसदी - 16.25 फीसदी

इलाहाबाद बैंक

10 लाख रुपये तक

-

12.75 फीसदी - 13.5 फीसदी

बैंक ऑफ बड़ौदा

Advertisement

10 लाख रुपये तक

20 लाख रुपये तक

12.75 फीसदी (4 लाख रुपये तक ), 12 फीसदी  (4 लाख रुपये से ऊपर)

बैंक ऑफ इंडिया

10 लाख रुपये तक

20 लाख रुपये तक

13.25 फीसदी (7.50 लाख रुपये तक), 12.75 फीसदी  (7.50 लाख रुपये से ऊपर)

केनरा बैंक

10 लाख रुपये तक

20 लाख रुपये तक

-

कॉरपोरेशन बैंक

10 लाख रुपये तक

20 लाख रुपये तक

-

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया

10 लाख रुपये तक

20 लाख रुपये तक

12.25 फीसदी पुरुषों के लिए और 11.75 फीसदी महिलाओं/ एससी/एसटी और IIM/ IIT स्टूडेंट्स के लिए

देना बैंक

10 लाख रुपये तक

10.25 फीसदी

एचडीएफसी बैंक

15 लाख रुपये तक

-

आईडीबीआई बैंक

10 लाख रुपये तक

20 लाख रुपये तक

11.25 फीसदी  (इंडिया के लिए 10 लाख रुपये तक और एब्रॉड के लिए 20 लाख तक) 12.25 फीसदी (इंडिया के लिए 10 लाख से ऊपर और एबॉड के लिए 20 लाख से ऊपर)

इंडियन बैंक

10 लाख रुपये तक

20 लाख रुपये तक

12.50 %(7.50 लाख रुपये तक) , 12.50 % (7.50 लाख रुपये से ज्यादा)

इंडियन ओवरसीज बैंक

10 लाख रुपये तक

20 लाख रुपये तक

अनिर्धारित

ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स

7.5 लाख रुपये तक

10.25 % - 14.25 %

Advertisement

पंजाब नेशनल बैंक

10 लाख रुपये तक

20 लाख रुपये तक

12.75% ( 4 लाख रुपये तक), 13.75 % (4 लाख से 7.50 लाख रुपये तक), 13.25 % (7.50 लाख से ऊपर के लिए)

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

10 लाख रुपये तक

20 लाख रुपये तक

4 लाख तक 13.50 %, 4 लाख से 7.50 लाख तक 13.75%, 7.50 लाख से ऊपर 11.75 % (गर्ल्स के लिए 0.50 % की छुट)

सिंडिकेट बैंक

10 लाख रुपये तक

20 लाख रुपये तक

4 लाख तक 11.75 % और 4 लाख से ऊपर 12.25 %

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

10 लाख रुपये तक

20 लाख रुपये तक

7.5 लाख रुपये तक 12.50 % (ब्वॉयज), 12 % (गर्ल्स) और 7.50 लाख से ज्यादा होने पर 12.25 % (ब्वॉयज) और 11.75 % (गर्ल्स)

यूनाईटेड बैंक ऑफ इंडिया

10 लाख रुपये तक

20 लाख रुपये तक

12.25 %(4 लाख रुपये तक), 13 % (4 लाख रुपये से ज्यादा), 12.25 % (7.5 लाख से ज्यादा)

विजया बैंक

10 लाख रुपये तक

20 लाख रुपये तक

अनिर्धारित

यूको बैंक

10 लाख रुपये तक

20 लाख रुपये तक

12.70%( 7.50 लाख रुपये तक) ,12.45 % (7.50 लाख रुपये से ज्यादा)

 

 

Advertisement
Advertisement