स्टूडेंट्स और यंग प्रोफेशनल्स की जनरल नॉलेज जरूर अच्छी होनी चाहिए. अगर आपको लगता है कि हाल ही घटनाओं को आपने खूब ध्यान से पढ़ा है तो इस क्विज के जरिए परखें अपना स्कोर :
1. हाल ही में किस पार्टी ने अपना 131वां स्थापना दिवस मनाया?
(a) बीजेपी
(b) समाजवादी पार्टी
(c) कांग्रेस
(d) तृणमूल कांग्रेस
2. इनमें से किस सुंदरी को 2015 का मिस वर्ल्ड का ताज मिला.
(a) मिरेया रोयो
(b) अदिती आर्या
(c) जैमी हेरेल
(d) एलीज हेनरिच
3. देश की पहली डबल डेकर ट्रेन किस रूट पर शुरू हुई?
(a) गोवा-मुंबई
(b) दिल्ली-जयपुर
(c) अहमदाबाद-मुंबई
(d) दिल्ली-चंडीगढ़
4. भारत में वायु सेना दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 16 नवंबर
(b) 8 अक्टूबर
(c) 6 अक्टूबर
(d) 30 दिसंबर
5. विश्व में तंबाकू उत्पादन में कौन सा देश आगे है?
(a) भारत
(b) चीन
(c) अमेरिका
(d) अर्जेंटिना
6. दुनिया के टॉप 200 इंस्टीट्यूट्स में भारत का कौन सा इंस्टीट्यूट शामिल है?
(a) IIT, मुंबई
(b) IIT, कानपुर
(c) IIM, अहमदाबाद
(d) IIsc, बेंगलुरू
7. संयुक्त राष्ट्र की स्थापना कब हुई?
(a) 24 अक्टूबर 1945
(b) 24 अक्टूबर 1941
(c) 20 नवंबर 1950
(d) 25 जुलाई 1955
1. (c) कांग्रेस 2. (a) मिरेया रोयो 3. (a) गोवा-मुंबई 4. (b) 8 अक्टूबर 5. (b) चीन 6. (d) IIsc, बेंगलुरू 7. (a) 24 अक्टूबर 1945