जानें टी20 वर्ल्ड कप फाइनल मैच में कितने वर्ल्ड रिकॉर्ड बने:
1. रविवार को वेस्टइंडीज ने जब वर्ल्ड कप जीता तो, उसके नाम और एक वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम हुआ. यह रिकॉर्ड है दो बार टी-20 वर्ल्ड जीतने का था. इसके पहले 2012 में भी वेस्टइंडीज टी-20 वर्ल्ड कप जीता था. आज तक कोई भी टीम दो बार टी-20 वर्ल्ड कप नहीं जीत पायी है.
2. मार्लोन सैमुएल ने शानदार खेलते हुए फाइनल मैच में 85 रन बनाए, जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है.
3. आज तक कोई भी खिलाड़ी फाइनल मैच में दो बार 'मैन ऑफ द मैच' नहीं बना है, लेकिन मार्लोन सैमुएल ने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया.
4. इस पहले किसी भी देश की महिला और पुरुष टीम ने एक साथ टी-20 वर्ल्ड कप नहीं जीता था. वेस्ट इंडीज को ऐसा पहला देश होेने का गौरव मिला है.
5. फाइनल मैच में 148 रन का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज के महिला टीम ने 19.3 ओवर में दो विकेट गंवा कर यह लक्ष्य हासिल किया. फिर वेस्टइंडीज की पुरुष टीम ने भी फाइनल में इंग्लैंड को चार विकेट से हराया.