ओलंपिक कांस्य पदक विजेता योगेश्वर दत्त, विकास गौड़ा और बबीता कुमारी ने स्वर्ण पदक जीतकर 20वें राष्ट्रमंडल खेलों की कुश्ती स्पर्धा में भारत का बेहतरीन प्रदर्शन बदस्तूर जारी रखा, जबकि जिम्नास्टिक में दीपा करमाकर ने वाल्ट स्पर्धा में कांस्य जीतकर इतिहास रच दिया.
गौड़ा का स्वर्ण भारत के लिए दिन का तीसरा स्वर्ण पदक रहा. गौड़ा के स्वर्ण पदक के साथ ही भारत 13 स्वर्ण पदक हासिल कर पदक तालिका में एक स्थान ऊपर पांचवें पायदान पर पहुंच गया. योगेश्वर ने पुरूषों के 65 किलो फ्रीस्टाइल वर्ग में स्वर्ण जीता, जबकि बबीता ने महिलाओं के 55 किलो वर्ग में पीला तमगा हासिल किया. गीतिका जाखड़(63 किलो) को हालांकि रजत से ही संतोष करना पड़ा. पुरूषों के 86 किलो फ्रीस्टाइल वर्ग में पवन कुमार ने कांस्य पदक जीता. जिम्नास्टिक में करमाकर ने पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला जिम्नास्ट बन गई.
त्रिपुरा की 20 वर्षीय दीपा ने महिला वाल्ट के फाइनल में 14.366 अंक से तीसरा स्थान हासिल किया. भारत के अब कुल 46 पदक हो गए हैं, जिनमें 12 स्वर्ण, 20 रजत और 14 कांस्य है. भारत पदक तालिका में छठें स्थान पर काबिज है. इंग्लैंड 115 पदक लेकर शीर्ष पर है जबकि ऑस्ट्रेलिया 110 पदकों के साथ दूसरे स्थान पर है. कनाडा तीसरे, स्काटलैंड चौथे और न्यूजीलैंड पांचवें स्थान पर है.
कुश्ती स्पर्धा का आखिरी दिन भारत के लिये अच्छा रहा. योगेश्वर ने आसानी से फाइनल में प्रवेश किया. उसने बेहतरीन तकनीक का इस्तेमाल करते हुए अपने तीनों मुकाबले जीते. पहले उसने स्काटलैंड के एलेक्स ग्लाडकोव को 4-0 से हराया. उसके बाद स्काटलैंड के ही गेरेथ जोंस को क्वार्टर फाइनल में मात दी. उसने सेमीफाइनल मुकाबले में श्रीलंका के चामारा परेरा को 5-0 से शिकस्त दी. फाइनल में अपना दबदबा कायम रखते हुए कनाडा के जेवोन बालफोर को सिर्फ 1.53 सेकेंड में हरा दिया.
डिस्कस थ्रो में गोल्ड जीतने वाले विकास गौड़ा
विकास गौड़ा ने स्वर्ण पदक जीता
भारतीय एथलीट विकास गौड़ा ने चक्का फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल कर लिया. हैंपडेन पार्क स्टेडियम में हुए पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले में विकास गौड़ा ने तीसरे प्रयास में अपनी सर्वश्रेष्ठ दूरी हासिल की, जो स्पर्धा में भी सर्वश्रेष्ठ रहा. गौड़ा ने 63.64 मीटर के साथ स्वर्ण पर कब्जा जमाया.
साइप्रस के एपोस्टोलोस पैरेलिस ने 63.32 मीटर के साथ रजत, और जमैका के जेसन मोर्गन ने 62.34 मीटर के साथ कांस्य पदक हासिल किया.
विकास ने पहले प्रयास में 60.63 मीटर, दूसरे प्रयास में 62.09 मीटर, तीसरे प्रयास में 63.64 मीटर दूर चक्का फेंका. विकास चौथे और छठे प्रयास में असफल रहे, जबकि पांचवीं कोशिश में उन्होंने 62.17 मीटर दूरी हासिल की.
बबीता ने जीता पीला तमगा
इससे पहले बबीता ने फाइनल में ब्रितानी लावेरड्यूर को 9-2 से शिकस्त देकर गुरुवार को भारत को पहला स्वर्ण दिलाया. महिलाओं के 63 किलो वर्ग में हालांकि गीतिका को कनाडा की डेनियेले लापेजे ने एकतरफा फाइनल में 7-0 से हरा दिया. पुरूषों के 86 किलो वर्ग में भारत के पवन कुमार ने पाकिस्तान के मोहम्मद इनाम को 3-1 से हराकर कांस्य पदक जीता.
हॉकी में पहले हाफ में शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 5-2 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया, जहां उसका सामना न्यूजीलैंड से होगा. गत चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के बाद पूल में दूसरे स्थान पर रही भारतीय टीम न्यूजीलैंड से खेलेगी, जबकि आस्ट्रेलिया की टक्कर इंग्लैंड से होगी.
भारतीय स्क्वाश खिलाड़ी जोशना चिनप्पा और दीपिका पल्लीकल महिला युगल स्पर्धा के सेमीफाइनल में पहुंच गई. पांचवीं वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने छठी वरीयता प्राप्त न्यूजीलैंड की जोएले किंग और अमांडा लैंडर्स मर्फी को 11-9, 11-5 से हराया. अब वे राष्ट्रमंडल खेलों में भारत को स्क्वाश का पहला पदक दिलाने से एक जीत दूर हैं.
पल्लीकल मिश्रित युगल प्री क्वार्टर फाइनल में सौरव घोषाल के साथ खेलेंगी. इससे पहले सौरव घोषाल और हरिंदर पाल संधू राष्ट्रमंडल खेल पुरूष युगल वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गए. सातवीं वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी को आठवीं वरीयता प्राप्त स्टुअर्ट क्राफोर्ड और ग्रेग लोबान ने 11-5, 11-8, 11-9 से मात दी.
बैडमिंटन में पारूपल्ली कश्यप, आरएमवी गुरूसाईं दत्त और पीसी तुलसी ने क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया. दिल्ली खेलों के कांस्य पदकधारी कश्यप ने ऑस्ट्रेलिया के जेफ थो को 21-7, 21-8 से हराने में केवल 24 मिनट लिये, जबकि तुलसी ने कनाडा की रशेल होंडेरिच को 31 मिनट के मैच में 21-12, 21-7 से पराजित किया.
गुरूसाईं दत्त ने पुरूष एकल मैच में कनाडा के एंड्रयू डिसूज को 27 मिनट में 21-13, 21-9 से शिकस्त दी. उनका सामना दुनिया के 18वें नंबर और शीर्ष वरीय मलेशिया के चोंग वेई फेंग से होगा. दुनिया के 22वें नंबर के खिलाड़ी कश्यप अब डेरेन लियू से भिड़ेंगे. तुलसी का सामना दुनिया की 33वें नंबर की जिंग यि टी से होगा.
टेबल टेनिस में भारत के अचंता शरत कमल और एंथोनी अमलराज पुरूष युगल वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गए. टीम चैम्पियनशिप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके शरत कमल ने अमलराज के साथ मिलकर इंग्लैंड के डैनी रीड और सैम वाकर को 12-10, 11-6, 7-11, 11-8 से हराया. शरत कमल और के. शमिनी की अनुभवी जोड़ी को हालांकि मिश्रित युगल क्वार्टर फाइनल में रीड और कैली सिबले के हाथों 7-11, 9-11, 11-5, 14-12, 4-11 से पराजय झेलनी पड़ी.
वहीं सौम्यजीत घोष और हरमीत देसाई को सिंगापुर के जियो निंग और लिहू ने 11-9, 11-8, 11-8 से हराया. इससे पहले उदीयमान खिलाड़ी मणिका बत्रा ने महिला एकल क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया, जबकि शीर्ष टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल ने पुरूष युगल और मिश्रित युगल के क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई.
दिल्ली की 19 वर्षीय बत्रा ने दो गेम से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए कनाडा की एंकी लुओ को 11-13 , 11-7, 8-11, 11-2, 11-7, 11-9 से शिकस्त दी. भारत लॉन बॉल्स पुरूष फोर्स टीम नोरफोक आइलैंड को 26-4 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गई. भारतीय टीम में कमल कुमार शर्मा, चंदन कुमार सिंह, समित मल्होत्रा और दिनेश कुमार ने क्वार्टर फाइनल में जीत दर्ज की. अब उनका सामना सेमीफाइनल में इंग्लैंड से होगा.