आम आदमी पार्टी (आप) की छात्र इकाई ने शुक्रवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ के चुनाव के लिए अपना घोषणा-पत्र जारी कर दिया. घोषणा पत्र में तीन मुद्दों- डिग्री, आय और वाईफाई पर ध्यान केंद्रित किया गया है. विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव 11 सितंबर को होना है.
इससे पहले मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उच्च शिक्षा के लिए ऋण योजना, एक साल में रोजगार के एक लाख नए अवसरों के सृजन और कॉलेजों में नि:शुल्क वाईफाई सुविधा देने का वादा किया.
छात्र युवा संघर्ष समिति (सीवाईएसएस) के घोषणा पत्र में कहा गया है, 'हम इस तथ्य का स्वागत करते हैं कि दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी को नि:शुल्क वाईफाई सुविधा वाला देश का पहला शहर बनाने के लिए दूरसंचार तथा अन्य कंपनियों के साथ निविदा की प्रक्रिया और इसका व्यावहारिक अध्ययन शुरू कर दिया है.'
सीवाईएसएस के अध्यक्ष अनुपम कुमार ने कहा कि शुरू में नि:शुल्क वाईफाई सेवा डीयू-स्पेशल बसों, सार्वजनिक स्थलों, नॉर्थ और साउथ कैंपसों में छात्रों के जमावड़े वाले स्थानों और कॉलेजों में शुरू की जाएगी.
उन्होंने कहा, 'वाईफाई पर हमारा मुख्य ध्यान है और सरकार ने आश्वासन दिया है कि इस साल के आखिर तक यह सेवा शुरू कर दी जाएगी.' सीवाईएसएस के सदस्यों ने कहा कि उन्हें जीत मिलने पर हर माह रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा.
इनपुट: IANS