कॉलेज लाइफ शुरू होते ही प्यार-मोहब्बत के किस्से भी परवान चढ़ते हैं. खास दोस्त बनते हैं, मिलना-जुलना शुरू होता है. ऐसे में सबसे बड़ी रुकावट होता है कॉलेज बजट. जहां एक ओर नई-नई दोस्ती को आगे बढ़ाने के लिए जरूरी होता है एक-दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करना. मगर टाइम स्पेंड करने और आउटिंग के लिए जरूरत होती है पैसों की, जिसकी कड़की कॉलेज के दौरान बनी रहती है. ऐसे में इन तरीकों को अपनाकर आप कर सकते हैं कॉलेज बजट में डेटिंग:
नेचर से जुड़े:
किसी रेस्टोरेट में बैठने से अच्छा ऑप्शन है आप किसी पार्क में जाएं. ऐसा करना आपको एक-दूसरे को समझने का मौका भी देगा और रेस्टोरेंट के लंबे-चौड़े खर्च से भी बचाएगा.
थीम डिनर
रात में आउटिंग के लिए थीम डिनर का ऑप्शन चुनें. अपने सभी दोस्तो के साथ किसी एक दोस्त के घर पर पहुंचे अौर थीम के मुताबिक कपड़े और खाना चुनें. आप चाहे तो दीवारों पर थीम पोस्टर लगाकर माहौल को और भी खूबसूरत बना सकतें हैं.
स्पोर्ट्स चुनें
आपको और आपके पार्टनर को स्पोर्टस पसंद है तो हर शाम एक-दूसरे के साथ खेल के मैदान पर स्पोर्ट्स डेट पर जाएं.
म्यूजियम देखने जाएं
आप दोनों को आर्ट से लगाव है तो बेस्ट ऑप्शन है कि आप किसी म्यूजियम को देखने का प्रोग्राम बनाएं. कम बजट में ये सबसे बेस्ट ऑप्शन है. यहां आप दोनों एक-दूसरे के बारे में पसंद-नापसंद को समझ सकेंगे.