दिल्ली यूनिवर्सिटीज के 24 कॉलेजों के लिए राहत भरी खबर है. ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई) ने बीटेक कोर्सों को लेकर अब तक मान्यता नहीं लेने वाले इंस्टीट्यूट्स के लिए समयसीमा बढ़ा दी है.
इससे पहले समयसीमा बीते 20 फरवरी को खत्म हो गई थी लेकिन अब इसे 27 फरवरी तक के लिए बढ़ा दिया है. एआईसीटीई की अधिसूचना में कहा गया, ‘कई संस्थानों एवं संगठनों से मिले आग्रह के मुताबिक ऑनलाइन आवेदनों को स्वीकारने की तारीख 27 फरवरी, 2015 तक के लिए बढ़ा दिया गया है.’’
यह कदम दिल्ली यूनिवर्सिटी के लिए राहत है क्योंकि उसने बीटेक कोर्स कराने वाले कॉलेजों के लिए समय से एआईसीटीई से मान्यता नहीं ले पाया है. डीयू के प्रशासन ने इस मामले में देर से कदम उठाए जाने की बात से इंकार किया और कहा कि कॉलेजों को इस बारे में समय समय पर याद दिलाया गया है.