दिसंबर 2014 में आयोजित नेशनल एलिजिबलिटी टेस्ट (NET) की परीक्षा का आंसर शीट प्रकाशित कर दिया गया है. यह परीक्षा सीबीएसई की ओर से आयोजित की गई थी.
वेबसाइट पर पेपर एक, पेपर दो और पेपर तीन के आंसर शीट उपलब्ध हैं. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा को दिया था, वे वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. आंसर की 23 फरवरी तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे. अगर किसी उम्मीदवार को आंसर की को चाइलेंज देना हो तो वे 23 फरवरी तक वेबसाइट पर दे सकते हैं.
देश भर में नेट की यह परीक्षा 28 दिसंबर को आयोजित की गई थी. यह परीक्षा भारतीय यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में जूनियर रिसर्च फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए आयोजित की जाती है.