सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ओर से आयोजित होने वाली यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन नेट परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 1 नवंबर है.
आवेदन करने के लिए लिंक: http://cbsenet.nic.in/
यह परीक्षा 27 दिसंबर को आयोजित होगी. करीब 83 विषयों में होने वाली यह परीक्षा 88 शहरों में आयोजित होगी. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये, ओबीसी के लिए 300 और अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए आवेदन फीस 150 रुपये है.
उम्मीदवार शुल्क का भुगतान ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से कर सकते हैं. यह परीक्षा असिस्टेंट लेक्चरर्स और जूनियर रिसर्च फेलो के लिए होती है. हर साल दो बार दिसंबर और जून के महीने में नेट की परीक्षा काराई जाती है.