scorecardresearch
 

दूध बेचने वाले का बेटा बना वर्ल्‍ड चैंपियन

हरियाणा के पहलवान दीपक पूनिया ने जार्जिया में आयोजित हुई विश्व कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में 85 किग्रा कैटेगरी में गोल्‍ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया.

Advertisement
X
Deepak Punia
Deepak Punia

Advertisement

हरियाणा के पहलवान दीपक पूनिया ने जार्जिया में आयोजित हुई विश्व कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में 85 किग्रा कैटेगरी में गोल्‍ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया.

दिग्‍गज पहलवानों को दी मात
17 साल के दीपक ने किरगिस्तान, जॉर्जिया, यूएसए और तुर्की जैसे देशों के पहलवानों को हराकर वर्ल्ड कैडेट चैंपियन का खिताब अपने नाम किया. ये पहला मौका है जब किसी भारतीय ने 85 किग्रा हैवीवेट कैटेगरी में इस स्तर पर वर्ल्ड टाइटल अपने नाम किया है.

पिता से किया वादा किया पूरा
पिछले महीने जब जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप से दीपक खाली हाथ लौटे, तो उनके पिता ने उनका पसंदीदा गाय का दूध उनको नहीं दिया. उदास दीपक ने तब अपने पिता से वादा किया कि विश्व कैडेट चैंपियनशिप में वो खाली हाथ नहीं लौटेंगे. बदले में इनाम में गाय का दूध देंगे. दीपक के पिता दूध बेचने का व्‍यवसाय करते हैं लेकिन बेटे के दिल्‍ली ट्रेनिंग पर जाने के बाद अपनी जमीन की देखभाल के काम में लग गए. उनसे बेटे के मेडल मिलने के बारे में पूछे गए सवाल पर कहा कि मुझे ज्‍यादा जानकारी नहीं है लेकिन जब बेटे ने मेडल दिखाया तो यही कहा शाबाश.

Advertisement

आपको बता दें कि दीपक ने जूनियर एशियन में गोल्‍ड और एशियन कैडेट में सिल्‍वर मेडल जीता था.

Advertisement
Advertisement