जिंदगी में एग्जाम के नंबरों के बारे में सोचते रहने से ज्यादा जरूरी है कि आप अपने दिल की सुनो. ये हम नहीं हमारी दीपिका पादुकोण कह रहीं हैं.
बॉलीवुड के बाद हॉलीवुड में भी अपनी पहचान बना चुकी बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका पादुकोण ने हाल ही में एक बच्चे के पैरेंट्स को यह सलाह दी. हुआ यूं कि दीपिका को लिफ्ट में एक मां अपने बेटे के साथ निराश, परेशान दिखी, जिसकी वजह थी बच्चे के एग्जाम में अाए कम नंबर. इस टेंशन में वो अपने बच्चे को डांटने के साथ दीपिका से भी पूछ बैठी कि आप तो इतनी सक्सेसफुल हैं आपने तो एग्जाम में बहुत अच्छा स्कोर किया होगा, इस बात के जवाब में दीपिका ने हंसते हुए कहा जी आंटी, मुझे 65 फीसदी नंबर मिले थे. यह सुन आंटी ने हैरानी से दीपिका को देखकर कहा 65 फीसदी बस!
यह सुनकर दीपिका ने कहा हां... मुझे बस 65 फीसदी नंबर मिले थे लेकिन इसकी कोई टेंशन नहीं मुझे! क्योंकि जिंदगी एग्जाम, नंबर और रिजल्ट से कहीं आगे है. जरूरी है नंबरों के पीछे भागने से ज्यादा अपने दिल की आवाज को सुनन, हमेशा वो करो जो करना चाहते हो...
इस पूरे वाकये के बारे में दीपिका ने ट्वीट कर बताया जो दीपिका को रियल लाइफ हीरो बनाने के साथ पैरेंट्स को नसीहत भी देता है.
just met a boy in the lift who was very disappointed with his results..his mother said you are so successful you must have have scored well!
— Deepika Padukone (@deepikapadukone) June 20, 2016
65% I said...she says,that's it!?"yes Aunty...that's it!"😊 there is soo much more to life than just academics,grades and results...
— Deepika Padukone (@deepikapadukone) June 20, 2016
follow your heart,do what your passionate about...& live,love & laugh...X
— Deepika Padukone (@deepikapadukone) June 20, 2016