scorecardresearch
 

स्‍कूल में देरी से दाखिला खराब प्रदर्शन का जिम्‍मेदार

बच्‍चों के प्रीमेच्‍योर होने के चलते कई बार पैरेंट्स उनका दाखिला स्‍कूल में देरी से कराते हैं, जो स्‍कूल में बच्‍चे के खराब प्रदर्शन का जिम्‍मेदार हो सकता है. हाल ही में यह बात एक शोध में सामने आई है.

Advertisement
X
kids
kids

बच्‍चों के प्रीमेच्‍योर होने के चलते कई बार पैरेंट्स उनका दाखिला स्‍कूल में देरी से कराते हैं, जो स्‍कूल में बच्‍चे के खराब प्रदर्शन का जिम्‍मेदार हो सकता है. हाल ही में यह बात एक शोध में सामने आई है.

Advertisement

लंदन की यूनिवर्सिटी में यह शोध 999 बच्‍चों पर किया , जिसमें 472 बच्‍चे प्रीमेच्‍योर थे, जिनका जन्‍म समय से चार महीने पहले हुआ था.

शोध में यह बात भी सामने आई है कि देरी से स्‍कूल में दाखिले का असर सिर्फ बच्‍चे के शुरुआती दौर में नहीं आने वाले सालों में बच्‍चे की लिखने-पढ़ने की क्षमता, चीजों को याद रखने की शक्ति पर भी पड़ता है. देर से स्‍कूल जाने वाले बच्‍चे आमतौर पर गणित में औसत दर्जे के ही होते है.

Advertisement
Advertisement