पुस्तक प्रेमी बचपन में सुनी कहानियों के अपने पसंदीदा किरदारों और कार्टूनों को धातु से बने बुकमार्क के रूप में अपने पास रख सकते हैं. उन्हें ये बुकमार्क प्रगति मैदान में चल रहे दिल्ली पुस्तक मेले से मिल सकते हैं.
पतली धातु से बने ये बुकमार्क विभिन्न किरदारों और स्थितियों के कटआउट हैं, जो कि किताब से बाहर दिखा करेंगे.
इस विचार को लेकर आने वाले प्रतीक सोनी ने कहा, 'मैं बहुत किताबें पढ़ता था और ऑनलाइन बुकमार्क खरीदता था. मैं उन्हें बहुत पसंद करता था. धातु से बने मेरे अपने बुकमार्क होने की इच्छा से यह विचार मेरे दिमाग में आया.' संगीत प्रेमियों के लिए ‘गिटार’ के आकार में, रोमांच प्रेमियों के लिए 'टाइनी डीनो' और बेहद पढ़ाकू लोगों के लिए चश्मे के रूप में 'क्लासी ग्लासी' बुकमार्क है.
उन्होंने कहा, 'ये सभी ऐसे छोटे-छोटे डिजाइन हैं कि लोग इनके साथ जुड़ाव महसूस कर सकते हैं. उदाहरण के लिए एक मूंछों वाला डिजाइन और एक बीते वर्षों के ‘स्कूटर के सफर’ वाला डिजाइन. ‘जल्दी में’ वाला डिजाइन दिखाता है कि एक व्यक्ति को काम पर जाने में देरी हो रही है. मुझे लगता है कि यह उपहार देने के लिहाज से भी बढ़िया है.' कॉलेज की पढ़ाई बीच में ही छोड़ देने वाले सोनी ने अपने लिए बुकमार्क बनाने शुरू किए थे. वह इन्हें अपने दोस्तों और परिवारों को भी देते थे. उन्हें इसमें एक अच्छा कारोबार दिखा. इसके बाद उन्होंने इस साल मई में रूहा नाम से यह बिजनेस शुरू किया.
इनपुट: भाषा