scorecardresearch
 

दिल्ली के पवन ने पेश की मिसाल, AIIMS entrance exam में किया टॉप

किसी भी चीज़ को पाने के लिए मेहनत जरूरी होती है. जानें कैसे दिल्ली के इस लड़के ने AIIMS entrance exam में किया टॉप...

Advertisement
X
Dr. Pawan Goel  (Photo-The Hindu)
Dr. Pawan Goel (Photo-The Hindu)

अगर सच्ची लगन से कुछ हासिल करना चाहते हैं तो क्या कुछ नहीं कर सकते. ऐसी ही एक कहानी है दिल्ली के रहने वाले पवन गोयल की. उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वह  All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) के पीजी एंट्रेंस एग्जाम क्लियर ही नहीं बल्कि उसमें टॉप करेंगे.

Advertisement

पवन ने हमेशा एक डॉक्टर बनने का ख्वाब देखा. उन्होंने पहली बार AIIMS टेस्ट के लिए नवंबर में तैयारी शुरू की थी लेकिन वह अपनी तैयारी से खुश नहीं थे. जिस वजह से अपना सपना पूरा करने के लिए उन्होंने AIIMS एंट्रेस के लिए जोर-शोर से मेहनत करना शुरू कर दिया. उनकी इसी लगन की वजह से आज वह यहां तक पहुंचे हैं.

14 साल की उम्र में पाई फिजिक्स की बैचलर डिग्री, जानिये कैसे किया ये कमाल

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पवन ने दिल्ली के शालीमार बाग के Jaspal Kaur Public School से पढ़ाई की है. उसके बाद उन्होंने Maulana Azad Medical College से ग्रेजुएशन की डिग्राी ली. 

MP BOARD: टॉपर संयम जैन की कहानी आपको रुला देगी...

पवन ने बताया कि यहां तक पहुंचना उनके लिए आसान नहीं था. इसके लिए दिन-रात एक कर दिए थे. जब जाकर ये सफलता हाथ लगी. वहीं पवन ने बताया कि हम चाहे कितनी भी मेहनत कर लें लेकिन बिना परिवार के सपोर्ट के आप कुछ भी नहीं कर सकते.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement