Delhi CET 2019 result: दिल्ली डिपार्टमेंट ऑफ ट्रेनिंग एंड टेक्निकल एजुकेशन (DTTE) की ओर से आयोजित कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) 2019 के परिणा जारी कर दिए हैं. बता दें, पहले, दिल्ली सीईटी 2019 परिणाम 21 जून को रात 10 बजे के आसपास जारी किए जाने वाले थे. CET 2019 के लिए उपस्थित होने वाले सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर अपने स्कोर की जांच कर सकते हैं, जिसके लिए लिंक cetdeln.nic.in है.
आपको बता दें, दिल्ली CET 2019 का आयोजन 8 और 9 जून को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. पॉलिटक्निक कॉलेजों में इंजीनियरिंग और नॉन इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्सेस में एडमिशन के लिए दिल्ली सीईटी 2019 परीक्षा आयोजित की जाती है. वहीं रिजल्ट की घोषणा होने के बाद एडमिशन के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी.
Delhi CET Result 2019: ऐसे चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cetdelhi.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2- अब "Delhi CET Result 2019" लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3 - मांगी गई सभी जरूरी जानकारी भरें.
स्टेप 4 - रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
स्टेप 5- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.