दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऑड-इवन फॉर्मूले को सफल बनाने के लिए बच्चों के नाम एक खुला खत लिखा है.
इसमें उन्होंने बच्चों के स्वास्थ्य पर चिंता जताते हुए कहा कि उन्हें दुख होता है कि बच्चों को जरा सा खेलने, भागने-दौड़ने के कारण खांसी होने लगती है. उन्होंने आगे पत्र में लिखा है कि आपके परिवार और शिक्षकों की तरह मेरे लिए भी यह बात चिंता का विषय है.
उन्होंने बच्चों को ऑड इवन योजना के बारे में बताते हुए कहा कि हमारी सरकार ने प्रदूषण कम करने के लिए कदम उठाए हैं, इन्हीं में से एक है दिल्ली में प्राइवेट कारों के लिए ऑड-ईवन नंबर की योजना लागू करना. दिल्ली में 1-15 जनवरी के बीच ऑड तारीख पर ऑड नंबर वाली कारें चलेंगी और ईवन तारीख पर ईवन नंबर वाली कारें चलेंगी.
उन्होंने आगे लिखा है, 'मुझे पता है कि इसमें थोड़ी परेशानी होगी लेकिन सबके स्वास्थ्य को हो रही दिक्कत के सामने ये परेशानी कुछ भी नहीं है.' उन्होंने बच्चों से अपील की है कि वे अपने पैरेंट्स, भाई-बहन और दोस्त-रिश्तेदारों को इस बारे में नियम का पालन करने के लिए समझाएं.