scorecardresearch
 

यौन उत्पीड़न मामले में दिल्ली के उच्च शिक्षण संस्थान टॉप पर: स्मृति

देश में दिल्ली के उच्च शिक्षण संस्थान यौन उत्पीड़न के मामले में नंबर एक पर हैं.  मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने लोकसभा में यह जानकारी दी.

Advertisement
X
HRD minister Smriti Z Irani
HRD minister Smriti Z Irani

देश में दिल्ली के उच्च शिक्षण संस्थान यौन उत्पीड़न के मामले में नंबर एक पर हैं. मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने लोकसभा में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अप्रैल 2014 से इस साल मार्च तक देश भर के उच्च शिक्षण संस्थानों से यौन उत्पीड़न के करीब 75 मामले सामने आए हैं. इनमें से 27 मामले सिर्फ दिल्ली के उच्च शिक्षण संस्थानों से हैं.

Advertisement

इसके बाद नंबर आता है उत्तर प्रदेश का, जहां के उच्च शिक्षण संस्थानों में यौन उत्पीड़न के 23 मामले पाए गए है. ईरानी ने बताया कि यह आंकड़े यूनियन ग्रांट्स कमीशन (यूजीसी) की एक सालाना रिपोर्ट से लिए गए है. यौन उत्पीड़न के ये मामले शिक्षण संसंथानों की महिला प्रोफेसर, रिसर्च स्कॉलर्स ने दर्ज कराएं है.

दूसरे राज्यों की बात की जाए तो हरियाणा से सात मामले, ओड़िशा से छह, महाराष्ट्र से दो और मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, केरल, कर्नाटक, असम से एक-एक मामला सामने आया है. ईरानी ने यह भी बताया कि दो मामले एनआईटी, एक मामला इग्नू और एनईयूपीए से भी मिला है.

इसके अलावा बीआर अंबेडकर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, जालंधर और सरदार वल्लभभाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, सूरत के फैकल्टी सदस्यों के खिलाफ भी शिकायते मिली हैं. ईरानी ने कहा है कि यूजीसी ने सभी संस्थानों को एडवाइजरी भेज दी है. जिसके अनुसार हर शिक्षण संसंथान में एक समिति और अलग से एक सेल बनाई होगी जो इस तरह के मामलों से निपटेगी.

Advertisement
Advertisement