scorecardresearch
 

दिल्ली: EWS कैटेगरी में नर्सरी एडमिशन की आवेदन तारीख बढ़ी

दिल्ली सरकार ने EWS कोटे में आने वाले बच्चों के लिए नर्सरी एडमिशन की आवेदन तारीख बढ़ाकर 5 फरवरी कर दिया है.

Advertisement
X
दिल्ली में नर्सरी एडमिशन की प्रक्रिया जारी
दिल्ली में नर्सरी एडमिशन की प्रक्रिया जारी

दिल्ली सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के बच्चों के लिए नर्सरी एडमिशन की आवेदन तारीख बढ़ा दी है. अब इस कैटेगरी में आने वाले बच्चों की आवेदन प्रक्रिया 5 फरवरी को समाप्त होगी.

Advertisement

22 जनवरी आवेदन करने की आखिरी तारीख थी, लेकिन डायरेक्टरेट ऑफ एजुकेशन (DOE) ने तारीख बढ़ाने की घोषणा कर दी है. शिक्षा निदेशालय का कहना है कि सिर्फ आवेदन की तारीख बढ़ाई गई है बाकी सारी प्रक्रिया तय तारीखों पर ही की जाएगी. पहली लिस्‍ट 15 फरवरी और दूसरी लिस्‍ट 29 फरवरी आएगी.

दिल्ली के स्कूलों में नर्सरी में दाखिले की प्रक्रिया एक जनवरी से शुरू हुई थी और यह 31 मार्च को समाप्त होगी. निजी स्कूलों आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के तहत 25 हजार सीट्स हैं, जबकि इस कैटेगरी में एडमिशन के लिए अब तक करीब 50 हजार ऑनलाइन आवेदन हो चुके हैं.

Advertisement
Advertisement