scorecardresearch
 

CBSE: 12वीं का रिजल्‍ट घोषित, 99.2 अंक लाकर दिल्‍ली क‍ी गायत्री बनी टॉपर

सीबीएसई 12वीं क्लास के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. सीबीएसई के 12वीं के एग्जाम में 496 नंबरों के साथ दिल्ली की एम गायत्री ऑल इंडिया टॉपर बनी हैं.

Advertisement
X
Students
Students

सीबीएसई 12वीं क्लास के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. सीबीएसई के 12वीं के एग्जाम में 496 नंबरों के साथ दिल्ली की एम गायत्री ऑल इंडिया टॉपर बनी हैं. गायत्री साकेत के न्यू ग्रीन फील्ड स्कूल की स्टूडेंट हैं.

Advertisement

आपको जानकर हैरानी होगी कि गायत्री ने तीन सब्जैक्ट्स में 100 में से 100 नंबर स्कोर किए हैं. ये गायत्री का मार्क्सशीट:

इंग्लिश कोर

इकॉनमिक्स

मैथमैटिक्स

बिजनेस स्टडीज

अकाउंटेंसी

98

98

100

100

100


ऑल इंडिया टॉपर एम गायत्री कॉमर्स स्ट्रीम की हैं और आगे चलकर चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहती हैं. गायत्री के पिता की सरकारी नौकरी है और उनकी मां बैंक में काम करती हैं.

दूसरा स्थान हासिल किया है नोएडा की मैथिली मिश्रा ने, मैथिली ने 500 में से 495 नंबर हासिल किए हैं. मैथिली एमिटी इंटरनेशनल, नोएडा की स्टूडेंट हैं. ये रही ऑल इंडिया में टॉप 7 पॉजिशन हासिल करने वाले स्टूडेंट्स की लिस्ट:

रीजन

कैंडिडेट का नाम

कुल मार्क्स

स्कूल का नाम

दिल्ली

एम गायत्री

496

न्यू ग्रीन फील्ड स्कूल, साकेत, नई दिल्ली

देहरादून

मैथिली मिश्रा

495

Advertisement

एमिटी इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-44, नोएडा, जीबी नगर, यूपी


तिरूवंतपुरम

बी अर्जुन

495

केंद्रीय विद्यालय तिरूवंतपुरम, केरल

दिल्ली

सौरभ भांबरी

495

केआरएम वर्ल्ड सेकेंडरी स्कूल, एस ब्लॉक, ग्रेटर कैलाश, नई दिल्ली


पंचकुला

पूनम कुमारी

494

हैप्पी एवरग्रीन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मोहिंदर नगर, हरियाणा


पंचकुला

गुरविंदर सिंह सैनी

494

पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल, जालंधर कैंट, पंजाब


 

चेन्नई

एस निशोक कुमार

494

डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, चेन्नई, तमिलनाडु



वहीं बात की जाए विकलांग श्रेणी की तो इस श्रेणी में चेन्नई की विधि माहेश्वरी 500 में से 490 नंबर पाकर पहले स्थान पर हैं.

तिरुवनंतपुरम रीजन का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा है. इस रीजन के 95.4 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. जिसमें 97.30 पर्सेंट लड़कियां और 93.60 पर्सेंट लड़के पास हुए हैं. सबसे कम पास पर्सेंटेज गुवाहाटी का रहा है. यहां 68.77 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. इसमें 71.46 फीसदी लड़कियां और 67.34 फीसदी लड़के शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement