दिल्ली सरकार ने राजधानी के सभी स्कूलों में स्वाइन फ्लू के संबंध में हिदायत जारी करने और नोटिस बोर्ड पर श्वसन संबंधी इस बीमारी के संबंध में सार्वजनिक सूचना लगाने का निर्देश दिया है.
शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी सर्कुलर में कहा गया है ,सभी सरकारी , सरकारी सहायता प्राप्त और गैर सहायताप्राप्त मान्यताप्राप्त स्कूलों के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिया जाता है कि वे सार्वजनिक सूचना के तौर पर एक संदेश अपने स्कूल के नोटिस बोर्ड पर लगाएं ताकि छात्रों को श्वसन संबंधी बीमारी स्वाइन फ्लू के लक्षणों और उससे बचने के उपायों के बारे में जानकारी मिल सके. इसमें कहा गया है ,सुबह की प्रार्थना के समय छात्रों को एच 1एन 1 वायरस के बारे में क्या करें और क्या न करें की जानकारी देकर जागरूक किया जाना चाहिए.
उन्हें निजी साफ सफाई बरतने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए और फ्लू के लक्षण वाले छात्रों को तब तक अपने घर पर ही रहने की सलाह दी जानी चाहिए जब तक कि वह पूरी तरह स्वस्थ नहीं हो जाएं. सर्कुलर में स्कूलों से ऐसे स्वास्थ्य केंद्रों ,प्रयोगशालाओं और अस्पतालों की सूची भी नोटिस बोर्ड पर लगाने को कहा गया है जहां एच 1 एन 1 वायरस की जांच और उपचार उपलब्ध है. इसमें यह भी कहा गया है कि कक्षा एक से आठ तक के बच्चों में इस बीमारी के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए स्कूल स्तर पर नारा लेखन , पोस्टर बनाने और डिबेट आदि की प्रतियोगिता आयोजित की जानी चाहिए और उन्हें हाथ धोने के महत्व की जानकारी दी जानी चाहिए.
इस बीच , दिल्ली सरकार ने स्वाइन फ्लू से निपटने की तैयारी के तोैर पर अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या बढ़ाकर दोगुना करने का भी फैसला किया है. विशेषज्ञों का कहना है कि तापमान में कमी आने के बाद से इस बीमारी का उभार होने की आशंका है. इस मौसम में अब तक इस बीमारी से दो लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले साल से इस साल अप्रैल माह तक इस बीमारी से 4,259 लोग प्रभावित हुए थे और बारह लोगों की मौत हुई थी.
इनपुट: भाषा