scorecardresearch
 

अब सर्वोदय स्‍कूलों में शुरू होगी नर्सरी क्‍लास...

दिल्‍ली सरकार ने सर्वोदय स्‍कूलों को निर्देश दिया है कि वे जल्‍द ही स्‍कूल में नर्सरी क्‍लास आरंभ करें.

Advertisement
X
SCHOOL
SCHOOL

Advertisement

दिल्‍ली सरकार ने सर्वोदय स्‍कूलों में नर्सरी और प्री-नर्सरी क्‍लास आरंभ करने के निर्देश दिए हैं. इसके लिए 447 सर्वोदय स्‍कूलों को गाइडलाइंस जारी की गई हैं. जिसमें कहा गया है कि इन कक्षाओं को आरंभ कर उनमें छात्रों का दाखिला दिया जाए.

'हर ब्लॉक में हो एक सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल'

ये कहा गया है निर्देश में
DoE के अंतर्गत 447 सर्वोदय विद्यालय हैं. जिनमें KG यानी प्री-प्राइमरी कक्षाएं 404 स्‍कूलों में चलती हैं. अब दिल्‍ली सरकार ने आदेश दिया है कि जिन स्‍कूलों में नर्सरी क्‍लास नहीं है, उसमें भी ये कक्षा खोली जाए. जहां नर्सरी और KG, दोनों क्‍लास नहीं है, वहां ये दोनों कक्षाएं खोली जाएं.

Advertisement
Advertisement