scorecardresearch
 

दिल्ली सरकार ने चेंज मेकर्स इन एजुकेशन फेलोशिप शुरू की

अपनी नीतियों को मजबूती प्रदान करने और शिक्षा क्षेत्र में शामिल लोगों को प्रशिक्षित करने के मकसद से दिल्ली सरकार इस क्षेत्र में काम करने के इच्छुक युवाओं के लिए एक फेलोशिप शुरू करने जा रही है.

Advertisement
X
Change-makers in education fellowship
Change-makers in education fellowship

अपनी नीतियों को मजबूती प्रदान करने और शिक्षा क्षेत्र में शामिल लोगों को प्रशिक्षित करने के मकसद से दिल्ली सरकार इस क्षेत्र में काम करने के इच्छुक युवाओं के लिए एक फेलोशिप शुरू करने जा रही है. 45 साल से कम उम्र के 54 युवाओं को इस फेलोशिप के लिए चुना जाएगा.

Advertisement

कई शैक्षणिक एवं पेशेवर पृष्ठभूमि के युवाओं को यह फेलोशिप दी जाएगी. एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, प्रस्तावित चेंज मेकर्स इन एजुकेशन फेलोज कार्यक्रम का मकसद पूरे देश से युवक-युवतियों को राज्य शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) में दो साल तक काम करने के लिए आकर्षित करना है.

बयान के मुताबिक, कल मंत्रिपरिषद ने 54 फेलो को 40,000 रूपए प्रति महीने की फेलोशिप पर नियुक्त किए जाने को मंजूरी दी थी. शुरुआत में यह नियुक्ति एक साल के लिए होगी. बाद में इसे बढ़ाकर दो साल किया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement