अपनी नीतियों को मजबूती प्रदान करने और शिक्षा क्षेत्र में शामिल लोगों को प्रशिक्षित करने के मकसद से दिल्ली सरकार इस क्षेत्र में काम करने के इच्छुक युवाओं के लिए एक फेलोशिप शुरू करने जा रही है. 45 साल से कम उम्र के 54 युवाओं को इस फेलोशिप के लिए चुना जाएगा.
कई शैक्षणिक एवं पेशेवर पृष्ठभूमि के युवाओं को यह फेलोशिप दी जाएगी. एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, प्रस्तावित चेंज मेकर्स इन एजुकेशन फेलोज कार्यक्रम का मकसद पूरे देश से युवक-युवतियों को राज्य शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) में दो साल तक काम करने के लिए आकर्षित करना है.
बयान के मुताबिक, कल मंत्रिपरिषद ने 54 फेलो को 40,000 रूपए प्रति महीने की फेलोशिप पर नियुक्त किए जाने को मंजूरी दी थी. शुरुआत में यह नियुक्ति एक साल के लिए होगी. बाद में इसे बढ़ाकर दो साल किया जा सकता है.