दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों की मनमानी रोकने के लिए सरकार ने अहम कदम उठाया है. इसके तहत एक वेबसाइट बनाई गई है, जिस पर जाकर आप किसी भी प्राइवेट स्कूल की मनमानी या परेशानी की शिकायत को दर्ज करा सकते हैं. यही नहीं, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आदेश दिया है कि इसके जरिए जो भी शिकायतें मिलें उसका निपटान 15 दिन के अंदर किया जाए.
इस वेबसाइट पर आप doepvt.delhi.gov.in के जरिए जा सकते हैं.
दिल्ली यूनिवर्सिटी: ओपन लर्निंग में डिजिटल शॉर्ट टर्म कोर्स हो रहे शुरू...
मनीष सिसोदिया ने कहा कि इस नई वेबसाइट का लिंक आपको दिल्ली सरकार की एजुकेशन साइट edudel.nic.in पर भी मिल सकता है. उन्होंने कहा, 'सरकार इस वेबसाइट पर निगरानी रखेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि सभी शिकायतों का निपटान 15 दिन के अंदर किया जाए.'
नोटबंदी का सीधा असर शिक्षण संस्थानों पर, नहीं ले सकेंगे अतिरिक्त शुल्क...
गौरतलब है कि काफी समय से दिल्ली सरकार को प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ कई शिकायतें मिल रही थीं, जिनसे निपटने के लिए सरकार इस वेबसाइट को लॉन्च करने की योजना बना रही थी.