scorecardresearch
 

दिल्‍ली सरकार प्राइवेट स्‍कूलों पर सख्‍त, शिकायत के लिए वेब पोर्टल शुरू

दिल्‍ली सरकार ने एक नए वेब पोर्टल की शुरुआत की है. इसके जरिए अब आप प्राइवेट स्‍कूल से सबंधित कोई भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

Advertisement
X
मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल
मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल

Advertisement

दिल्‍ली के प्राइवेट स्‍कूलों की मनमानी रोकने के लिए सरकार ने अहम कदम उठाया है. इसके तहत एक वेबसाइट बनाई गई है, जिस पर जाकर आप किसी भी प्राइवेट स्‍कूल की मनमानी या परेशानी की शिकायत को दर्ज करा सकते हैं. यही नहीं, उप मुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आदेश दिया है कि इसके जरिए जो भी शिकायतें मिलें उसका निपटान 15 दिन के अंदर किया जाए.

इस वेबसाइट पर आप doepvt.delhi.gov.in के जरिए जा सकते हैं.

दिल्ली यूनिवर्सिटी: ओपन लर्निंग में डिजिटल शॉर्ट टर्म कोर्स हो रहे शुरू...

मनीष सिसोदिया ने कहा कि इस नई वेबसाइट का लिंक आपको दिल्‍ली सरकार की एजुकेशन साइट edudel.nic.in पर भी मिल सकता है. उन्‍होंने कहा, 'सरकार इस वेबसाइट पर निगरानी रखेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि सभी शिकायतों का निपटान 15 दिन के अंदर किया जाए.'

Advertisement

नोटबंदी का सीधा असर शिक्षण संस्थानों पर, नहीं ले सकेंगे अतिरिक्त शुल्क...

गौरतलब है कि काफी समय से दिल्‍ली सरकार को प्राइवेट स्‍कूलों के खिलाफ कई शिकायतें मिल रही थीं, जिनसे निपटने के लिए सरकार इस वेबसाइट को लॉन्‍च करने की योजना बना रही थी.

Advertisement
Advertisement