देश की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण के कारण आम आदमी पार्टी की सरकार ने स्कूल बंद करने का प्रस्ताव दिया है. पिछले 24 घंटों के दौरान वायु प्रदूषण ने लोगों की सेहत पर काफी बुरा प्रभाव डाला है.
दिल्ली के प्रदूषण की तुलना बीजिंग से की जा रही है, जहां तीन दिनों से धुंध छाई हुई है. दिल्ली में सहे जा सकने प्रदूषण से 10 से 16 गुणा ज्यादा प्रदूषण है. आप सरकार की एडवायजरी बॉडी के दिल्ली डायलॉग कमीशन के अध्यक्ष आशीष खेतान का कहना है कि अगर प्रदूषण उस हद तक पुहंच चुका है, जहां वह लोगों के स्वास्थ्य को गंभीर रूप से प्रभावित करने लगा है तो हम स्कूल और बाजार बंद कर देंगे.
मंगलवार को यूएस एम्बेसी मॉनिटरिंग सिस्टम से एयर क्वालिटी इंडेक्स मापा गया, जहां पांच इलाकों में से दो इलाके ऐसे हैं जिनके प्रदूषण का लेवल लोगों के लिए जोखिम भरा हुआ है.
क्या है पैमाना
वायु प्रदूषण से जुड़ी कोई भी रीडिंग अगर 150 से पार जाती है तो वह लोगों के स्वास्थ्य के लिए अच्छी नहीं मानी जाती. वहीं, अगर यह 351 और 500 के बीच रहे तो इसे जोखिम भरा कहा जाता है.
दिल्ली के आनंद विहार में यह लेवल 919 पहुंच चुका है. पंजाबी बाग, मंदिर मार्ग और आरके पुरम में 261, 269 और 308 है.
वहीं, दिल्ली सरकार के स्कूल बंद करने के प्रस्ताव पर दिल्ली प्रदूषण बोर्ड का तर्क है कि क्या घरों में प्रदूषण का स्तर स्कूल से कम है?