scorecardresearch
 

दिल्‍ली सरकार का आदेश, खाली सीटें सार्वजनिक करें प्राइवेट स्‍कूल

दिल्‍ली सरकार ने नया आदेश देते हुए कहा है कि प्राइवेट स्‍कूल अब खाली सीटों की डिटेल सार्वजनिक करें.

Advertisement
X
SCHOOL
SCHOOL

Advertisement

दिल्‍ली सरकार ने प्राइवेट स्‍कूलों को निर्देश दिया है कि वे अपने नोटिस बोर्ड पर खाली पड़ी सीटों की जानकारी दें. साथ ही इन सीटों में से कितनी आरक्षित वर्ग के लिए हैं, ये भी लिखा जाना चाहिए.

यह कदम ईडब्‍ल्‍यूएस केटेगरी के बच्‍चों को एडमिशन दिलाने और सीटों की सही जानकारी होने के लिए उठाया गया है.

हिंदू ठग हैं, मुस्लिमों को मारा, बंटवारा कराया: पाक टेक्‍स्‍टबुक्‍स

डायरक्‍टरेट ऑफ एजुकेशन ने एक आदेश जारी करते हुए कहा है कि ये जानकारी हिंदी और इंग्लिश में नोटिस बोर्ड पर देनी होगी. इतना साफ-साफ लिखा होना चाहिए और नोटिस बोर्ड ऐसी जगह होना चाहिए कि स्‍कूल के बाहर से भी इसे देखा और पढ़ा जा सके.

शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने कहा, 'ये ऑर्डर कोर्ट के आदेश के बाद जारी किया गया है. अब हम ईडब्‍ल्‍यूएस केटेगरी के लिए ऑनलाइन एडमिशन ले रहे हैं इसलिए कुछ स्‍कूलों को लगा कि वे ये सूचना अब केवल ऑनलाइन अपडेट करेंगे. पर कई गरीब अभिभावक इंटरनेट चेक नहीं कर पाते हैं. और ऐसी सूचनाओं से वंचित रह जाते हैं. ये ऑर्डर सुनिश्‍चित करेगा कि नोटिस बोर्ड पर सभी सूचनाएं सार्वजनिक हों.'

Advertisement

मोदी सरकार का फैसला- 8वीं तक बच्चों को फेल न करने की व्यवस्था होगी खत्म

यही नहीं दिल्‍ली सरकार के अधिकारी समय-समय पर स्‍कूलों में जाएंगे और इन सूचनाओं को वेरिफाई भी करेंगे. 

 

Advertisement
Advertisement