scorecardresearch
 

दिल्ली सरकार का फरमान- स्कूलों में सफाई न होने पर निलंबित होंगे अधिकारी

दिल्ली सरकार कड़ा संदेश देते हुए ने स्कूल अधिकारियों को चेतावनी दी है कि यदि उन्होंने 10 दिसंबर के भीतर साफ-सफाई सुनिश्चित नहीं की तो उन्‍हें सेवा से निलंबित कर दिया जाएगा.

Advertisement
X
classroom
classroom

Advertisement

दिल्ली सरकार कड़ा संदेश देते हुए ने स्कूल अधिकारियों को चेतावनी दी है कि यदि उन्होंने 10 दिसंबर के भीतर साफ-सफाई सुनिश्चित नहीं की तो उन्‍हें सेवा से निलंबित कर दिया जाएगा.

सरकार ने कहा कि बच्चों को गंदी कक्षाओं में बिठाना पाप है. उप-मुख्यमंत्री सह शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि स्कूल प्रबंधन समिति (एसएमसी) की टीमें और विभाग के वरिष्ठ अधिकारी इस बाबत समयसीमा पूरी होने के बाद पूरी दिल्ली के स्कूलों का निरीक्षण करेंगे. शिक्षा विभाग ने स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने परिसरों की साफ-सफाई और स्वच्छता के बारे में नौ दिसंबर तक एक कार्रवाई रिपोर्ट दें. दोषियों के खिलाफ सेवा से निलंबन और विभागीय कार्यवाही जैसे कदम उठाए जा सकते हैं.

विभाग ने एक बयान में कहा, सरकार का मानना है कि बच्चों को गंदी कक्षाओं में बैठने के लिए मजबूर करना और उन्हें गंदे मैदानों में खेलते देखकर भी शिथिलता बरतना किसी पाप से कम नहीं है. अधिकारियों के मुताबिक, सभी स्कूलों को सलाह दी गई है कि वे स्वच्छता अभियान को अपनी आधिकारिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं. स्कूलों से यह भी कहा गया है कि वे इस सूचना को विभाग की वेबसाइट के स्वच्छता पेज पर डालें और जरूरत हो तो सफाई कर्मियों की सेवा ली जाएं.

Advertisement

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement