दिल्ली के स्कूलों में पढ़ा रहे गेस्ट टीचर्स के लिए एक खुशखबरी है. उन्हें नियमित करने के लिए दिल्ली सरकार एक ड्राफ्ट स्कीम लाई है.
दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करके कहा, 'एक और बड़ा वादा पूरा करने की तैयारी, गेस्ट टीचर को परमानेंट करने के लिए ड्राफ्ट पॉलिसी तैयार'. सिसोदिया ने इस स्कीम के बारे में पब्लिक से फीडबैक भी मांगा है.
एक और बड़ा वादा पूरा करने की तैयारी। गेस्ट टीचर को परमानेंट करने की ड्राॅफ्ट पाॅलिसी तैयार।
http://t.co/mcLi7d4I1h
— Manish Sisodia (@msisodia) June 10, 2015
गेस्ट टीचर्स को नियमित होने के लिए दिल्ली सबऑर्डिनेट स्टाफ सेलेक्शन कमीशन बोर्ड (डीएसएसएसबी) की ओर से एक परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसे पास करना अनिवार्य होगा. शिक्षा निदेशक पद्मिनी सिंघन ने कहा है कि वे सभी गेस्ट टीचर्स इस स्कीम के दायरे में आएंगे जो 2014-15 में स्कूलों में पढ़ा रहे हैं. वहीं, 2012-13, 2013-14 में जिन टीचर्स ने स्कूल में 90 दिन भी पढ़ाया है, उन्हें भी इस स्कीम का लाभ मिल सकेगा . सर्व शिक्षा अभियान में काम कर रहे कॉनट्रैक्ट टीचर्स भी टेस्ट में हिस्सा ले सकेंगे.
असिस्टेंट टीचर (प्राइमरी) और ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर्स (TGT) पद के लिए सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी) पास होना जरूरी है. जो टीचर्स डीएसएसएसबी के एंट्रेंस को पास कर जाते हैं , उन्हें तुरंत नियमित कर दिया जाएगा. वे टीचर्स जो डीएसएसएसबी एंट्रेंस टेस्ट पास कर जाते हैं लेकिन उनके पास सीटीईटी की डिग्री नहीं होगी, सरकार उन्हें सीटीईटी पास करने के लिए एक साल का समय देगी.
गेस्ट टीचर को उम्र में छूट का फायदा भी दिया जाएगा . एग्जाम की तारीखें और पदों से संबंधित जानकारी डीएसएसएसबी की वेबसाइट पर दी जाएगी.