दिल्ली में पड़ रहे भीषण गर्मी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सभी स्कूलों में 11 मई से गर्मी की छुट्टी देने का आदेश दिया है.
बढ़ते तापमान को देखते हुए बच्चों के पेरेंट्स भी सरकार से अपील कर रहे थे कि ऐसे मौसम में बच्चों को स्कूल भेजना खतरे से खाली नहीं है. वहीं तेज गर्म हवाओं के के कारण बच्चों को लू लगने की संभावना भी ज्यादा है.
फिलहाल दिल्ली के तापमान में सुबह 8 बजे से ही लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में बच्चों को स्कूल तक पहुंचाना एक कठिन काम हो गया है. सरकार के इस फैसले से बच्चों और पेरेंट्स को काफी राहत मिलेगी.