दिल्ली में पढ़ने वाले 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स को आगे की पढा़ई के लिए अब पैसों की दिक्कत का सामना नहीं करना होगा. दरअसल दिल्ली कैबिनेट ने हायर एजुकेशन एंड स्किल एजुकेशन गारंटी स्कीम को मंजूरी दे दी है.
बृहस्पतिवार को दिल्ली सरकार ने कई अहम फैसले किए हैं. उपमुख्यमंत्री और दिल्ली सरकार के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली में रहने और दिल्ली में पढ़ने वाले 10वीं और 12वीं के सभी वर्ग के स्टूडेंट्स हायर एजुकेशन एंड स्किल एजुकेशन गारंटी स्कीम का लाभ उठा सकते हैं.
अब 10वीं और 12वीं पास करने वाले किसी स्टूडेंट्स को पढ़ाई के लिए 10 लाख रुपये तक के एजुकेशन लोन की जरूरत होगी तो दिल्ली सरकार लोन की गारंटी देगी. इसका मतलब है कि अब स्टूडेंट्स को प्रोसेसिंग चार्ज, मार्जिन मनी, थर्ड पार्टी गारंटी भी नहीं देनी होगी.
लोन में ट्यूशन फीस, हॉस्टल या अन्य जगह पर रहने का खर्च, किताबें, लैपटॉप, कंप्यूटर या अन्य उपकरण को खरीदने का खर्च और इंश्योरेंस प्रीमियम भी कवर होगा.
आपको बता दें कि इससे पहले स्टूडेंट्स को एजुकेशन लोन के लिए कीमती चीज गिरवी रखने या दूसरी गारंटी की जरूरत होती थी.