scorecardresearch
 

दिल्ली सरकार 200 स्कूलों में शुरू करेगी वोकेशनल प्रोग्राम

स्कूलों में कौशल आधारित शिक्षा प्रदान करने के मकसद से दिल्ली सरकार 200 स्कूलों में सौंदर्य और स्वास्थ्य, ऑटोमोबाइल, यात्रा और पर्यटन सहित आठ वोकेशनल प्रोग्राम शुरू करने की योजना बना रही है.

Advertisement
X
education
education

स्कूलों में कौशल आधारित शिक्षा प्रदान करने के मकसद से दिल्ली सरकार 200 स्कूलों में सौंदर्य और स्वास्थ्य, ऑटोमोबाइल, यात्रा और पर्यटन सहित आठ वोकेशनल प्रोग्राम शुरू करने की योजना बना रही है.

Advertisement

क्‍लास 9 से 12 तक के स्‍टूडेंट्स को ये विषय पढ़ाए जाएंगे. इसके चार स्तर होंगे- ए, बी, सी और डी. इस साल अक्तूबर से स्कूलों में रिटेल, वित्तीय बाजार प्रबंधन, स्वास्थ्य देखभाल में जनरल ड्यूटी असिस्टेंट, सूचना तकनीक और सुरक्षा सहित आठ विषयों की पेशकश की जाएगी.

शिक्षा निदेशक पद्मिनी सिंघला ने बताया, इन विषयों की पेशकश के लिए हाल में हमने राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के साथ एक सहमति पत्र पर दस्तखत किया है और प्रशिक्षण सहयोगियों को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में हैं. हालांकि, इसमें एक और महीना लगेगा. हम जितना मुमकिन हो पूरी कोशिश कर रहे हैं जिससे कि इस साल पर्याप्त शिक्षण कर सकें.

उन्होंने बताया, प्रशिक्षण भागीदारों के चुने जाने के बाद हम राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान :सेक्टर कौशल परिषद और प्रशिक्षण भागीदार के साथ त्रिपक्षीय समझौता करेंगे.
इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement